सिर्फ 2 मिनट में जानने Facebook Kaise Kholte Hain

दोस्तों अगर आप भी ये जानना चाहते हैं की Facebook Kaise Kholte Hain ओर Facebook ID Kaise Banate Hain तो आप बहुत सही लेख पढ़ने आए हैं। इस लेख में Facebook के बारे में सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दिए गए हैं। जिसमें आप आसानी से Facebook चलाने सीखा सकते हैं।

Facebook पूरे दुनिया भर में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे बड़ी पॉपलर सोशल मीडिया साइट हैं। जिसमें से महीने के लगभग 3 बिलियन एक्टिव यूजर Facebook पर रहते हैं।

Facebook पर आप बिल्कुल फ्री में आपने अकाउंट बना सकते हैं जिसमें केवल आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप और तेज इंटरनेट होना बहुत जरूरी है जिससे आप बड़े आसानी से Facebook अकाउंट खोल सकते हैं।

Facebook अकाउंट खोलने के लिए आपके उम्र कम से कम 13 वर्ष होना चाहिए। आगर आपके उम्र 13 वर्ष से कम है तो आप उसमें 13 वर्ष डाल सकते हैं जिसको आप आपने उम्र को बाद में चेंज कर सकते हैं।

Facebook Kaise Kholte Hain In Hindi

facebook kaise kholte hain

Facebook क्या है | Facebook Kya hai

Facebook एक निशुल्क सबसे बड़ी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। जिसमें फेसबुक से आप आपने देश-विदेश में रह रहे दोस्तों, परिचितों और परिवार के साथ बड़ी आसानी से संपर्क में रह सकते हैं।

Facebook पर आपने फ़ोटो, वीडियो या आपने कुछ सुझाव को दोस्तों, परिचितों और परिवार तक पहुंचा सकते हैं। जिसमें आपने राय भी रख सकते हैं। आप आपने दोस्तों, परिचितों और परिवार के फोटो, वीडियो और कोई सुझाव पर टिपणी कर सकते हैं।

Facebook पर आपने पसंद के बहुत सारी वीडियो, न्यूज और रोचक जानकारी भी देख सकते हैं। इस युग में Facebook एक मनोरंजन के साधन बन चुका है। इसे बहुत सारे लोग मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Facebook को आप अपने बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे होता यह है की आप आपने प्रोडक्ट को बहुत कम समय में बहुत सारे लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इसलिए आप आपने Facebook को हर तरह के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Facebook की शुरुआत कब हुई?

मार्क जुकरबर्ग हार्वड विश्वविद्यालय में एक स्टूडेंट थे। मार्क ने शुरू से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में महारत हासिल कर रखी थी।

वर्ष 2004 में मार्क जुकरबर्ग ने अपने तीन साथियों (डीउस्टिन मोस्कोवीटज, एडुआर्ड़ो सवेरिन और क्रिस ह्यूज) के साथ मिलकर TheFacebook.Com की नाम से शुरुवात किया गया। फिर करीब एक साल बाद 2005 में इसका नाम Facebook कर दिया गया।

फेसबुक की शुरुआत केवल हावर्ड यूनिवर्सिटी के बच्चों के लिए की गई थी। हालाकि कुछ दिन बाद बहुत दूर दूर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी को इससे जोड़ा गया।

इस तरह से 2010 तक पूरी दुनिया में फेसबुक की लोकप्रियता बढ़ा गई। इसी तरह से लोग जुड़ते गये अब करीब 3 बिलियन एक्टिव यूजर है।

Facebook का मालिक कौन है?

फेसबुक के मालिक का नाम Mark Zuckerberg है। मार्क जुकरबर्ग ने अपने तीन साथियों (डीउस्टिन मोस्कोवीटज, एडुआर्ड़ो सवेरिन और क्रिस ह्यूज) के साथ मिलकर फेसबुक को बनाया था।

Mark Zuckerberg खुद आपने कंपनी Facebook के को-फाउंडर और CO के पद पर कार्यभार संभाले हैं।

Facebook Kaise Kholte Hain ( फेसबुक कैसे खोलते हैं )

Facebook Kaise Kholte Hain इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप और अच्छी इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी है।

Facebook Kaise Kholte Hain इसके लिए आप नीचे दिए गए Facebook ID Kaise Banate Hain में स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आपने Facebook पे अकाउंट आसानी से बना सकते हैं।

Facebook ID Kaise Banate Hain| फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाएं।

आगर आप भी Facebook ID Kaise Banate Hain ये जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें :-

Step 1 : सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफ़ोन के प्लेस्टोर से Facebook ऐप को डाउनलोड कर लें।

Step 2 : फिर उस ऐप को ओपन करना है जो की कुछ इस प्रकार इंटरफेस दिखेगा।

Step 3 : फिर नीचे दिखाई दे रहा है Create New Facebook Account (नया अकाउंट बनाएँ) पे क्लिक करें।

Step 4 : फिर आपको दो बॉक्स दिखाई दे रहा होगा उसमें आप जिस नाम से अकाउंट खोलना चाहते हैं उस नाम को भरें। उसके बाद NEXT पर क्लिक करें।

Step 5 : फिर उसके बाद What’s your birthday? का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। उसमें आपने जन्मतिथि को डालना है जो फास्ट में तिथि, दूसरे में महीना और तीसरे में वर्ष डाले। उसके बाद NEXT पे क्लिक करें।

Step 6 : अब आपको What’s Your Gender का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। उसमें दिखाए गए अनुसार Male, Female और Castom इनमें से जो आपका Gender है उसे सेलेक्ट करें। और NEXT पे क्लिक करें।

Step 7 : अब आपको आपने मोबाइल नंबर से अकाउंट खोलना है तो आपने मोबाइल नंबर डाला कर सबमिट करें।उसके बाद आपके नंबर पे OTP आयेगा जो डाला कर सबमिट करें।

अगर आप आपने मोबाइल नंबर से नही बल्कि ईमेल आईडी से अकाउंट बनना चाहते हैं तो नीचे दिखाए अनुसार Sign Up With Email Address के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है। जो आपने ईमेल को डाला कर सबमिट कर दें उसके बाद आपके ईमेल पे एक OTP आयेगा जिस भर कर सबमिट कर दें।

Step 8 : अब आपको Choose a Password के ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। जिसमें आप ID के जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं ओ पासवर्ड डाला के सबमिट कर दें।
Note : आपको ऐसे पासवर्ड रखना है जो आपको याद रखा सके। क्युकी फेसबुक अकाउंट को साइनअप करने के लिए इन पासवर्ड की जरूरत पड़ेगा।

Step 9 : अब आपको Finish Signing Up दिखाई दे रहा होगा जो उसके नीचे दिए गए Signup पे क्लिक करें।

Step 10 : अब आपको अपने फेसबुक आईडी में प्रोफाइल पिक्चर लगाने के ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
तो आपने गैलरी से एक फ़ोटो को सेलेक्ट कर के प्रोफाइल पिक्चर लगा ले। आगर आपको अभी प्रोफाइल पिक्चर नही नहीं लगना है तो उपर कोने में skip पे क्लिक कर सकते हैं।

Step 11 : अब आपको Add Your Friends के ऑप्शन दिखाई देगा जो आप अपने दोस्त, परिचितों और परिवार को अपने फ्रेंड ऐड कर सकते हैं या फिर SKip कर के आगे। जा सकते हैं।

उसके बाद कुछ नोटिकेशन को ऑन करने के लिए कहा जाएगा। उसको आपको ऑन कर देना है या तो आप skip कर सकते हैं।

बधाई हो अब आपका फेसबुक अकाउंट पूरी तरह से बना कर तैयार हो चुका हैं। अब आप फेसबुक के जरिए आपने फ्रेंड या किसी को कोई भी जानकारी दे सकते हैं और चैट कर सकते हैं।

और पढ़ें : YouTube Premium Kya hai

Facebook Par Dusra Account Kaise Banaye

आगर आप भी चाहते है की क से अधिक फेसबुक अकाउंट बनना तो बहुत आसानी से अकाउंट बना सकते हैं। सबसे पहले जो आप अपने मोबाइल में जिस अकाउंट को लॉगिन करके रखे हैं। उसे लॉगआउट करे ले।

Facebook Par Dusra Account Kaise Banaye ये जानने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक के ऊपर साइड में कोने में प्रोफ़ाइल पिक पर क्लिक करना है उसमें उसके नीचे आपको फेसबुक लॉगआउट के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपको Facebook ID Kaise Banate Hain उपर में दिए गए हैं उसमें स्टेप बाय स्टेप बताया गया। है उसको फॉलो करें। फॉलो करे के आप आसानी से दूसरे अकाउंट बना सकते हैं।

Computer में Facebook कैसे बनाये?

आगर आप भी चाहते हैं की Computer में Facebook कैसे बनाये? तो नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

 1 : आपको सबसे पहले आपने Computer के किसी ब्रॉजर में फेसबुक को सर्च करना है। और फेसबुक के ऑफिशियल साइट को ओपन करना है जो की फेसबुक की Officail साइट www.facebook.com है।

Step 2 : अब आपको Create New Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

Step 3 : अब आपको साइनअप के पेज में चले जायेगा ।
अब आपको कुछ बेसिक डिटेल्स को भर देना है। जैसे :- Full Name, Mobile Number, Password, Date of birth और Gender

Step 4 : सारी बेसिक डिटेल डालने के बाद नीचे साइनअप पे क्लिक कर देना है।

Step 5 : अब आपके मोबाइल नंबर या जीमेल पर एक वेरिफिकेशन कोड आयेगा जो उसे डाला कर Continue करें।

Step 6 : अब आप लॉगिन पेज पर पहुंचा जायेंगे। तो आपने मोबाइल और पासवर्ड डाला कर फेसबुक को ओपन क्या सकते हैं।

अब आपका अकाउंट बन के तैयार हो चूक है अब इसे आप कहीं भी यूज कर सकते हैं।

Jio Phone में Facebook कैसे बनाये?

दोस्तों कई लोग ऐसे भी हैं जो जियो मोबाइल यूज करते हैं। और वहा आपने मोबाइल में भी Facebook यूज करना चाहते हैं। तो दरसल इस पोस्ट में Jio Phone में Facebook कैसे बनाये ये चाहते हैं नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। ताकि आप आसानी से आपने जियो फोन में फेसबुक बना सकते हैं।

  • Step 1 : सबसे पहले आपने फोन में Facebook ऐप को ओपन करें।
  • Step 2 : अब आपको Create New Account के ऑप्शन को क्लिक करें। उसके बाद एक पॉपअप आयेगा जो NEXT पे क्लिक करें।
  • Step 3 : अब आपके अपना फास्ट नाम और लास्ट नाम डालना है उसके बाद NEXT कर देना है।
  • Step 4 : अब मोबाइल नंबर डाले और Next पर क्लिक कर देना हैं।
  • Step 5 : अब Date Of Birth डाले। और NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step 6 : अब आपको अपने Gender सेलेक्ट करें और Password चुने उसके बाद साइनअप पर क्लिक करें।
  • Step 7 : अब आपके मोबाइल पे एक OTP आयेगा जो आपको उसमें भर के सबमिट करें।
  • Step 8 : आप आपको प्रोफाइल पिक्चर ऑप्शन दिखाई देगा जो ऐड कर सकते हैं अनाथ आप skip कर सकते हैं।

अब आपका फेसबुक अकाउंट बन के तैयार हो चुका है जिससे बहुत आसानी से यूज कर सकते हैं। अगर फेसबुक चलने नही जानते तो नीचे देख सकते हैं।

Facebook Kaise Chalate Hain (फेसबुक कैसे चलायें)

फेसबुक को चलने के लिए सबसे पहले फेसबुक आईडी होनी चाहिए अगर अभी तक फेसबुक आईडी नही बनाए हैं तो उपर दिए गए facebook kaise kholte hain उसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपने फेसबुक आईडी बना लें।

Facebook Kaise Chalate Hain इसके कुछ महत्वपूर्ण फीचर के बारे में देखेंगे। जिससे आपको फेसबुक यूज करने में बहुत मदद मिलेगा। नीचे एक एक कर के बिस्तर पूर्वक बात करते हैं।

• Home Page : फेसबुक ओपन करते ही आप फेसबुक के होम पेज में आ जायेंगे। उसमें आपके स्कोरल जितना कीजिएगा उतना ही ज्यादा नया नया पोस्ट मिलते रहेंगे। अगर आपके फ्रेंड में से कोई फोटो या कुछ पोस्ट करते हैं तो उसी न्यूज फीड में देखने को मिलेगा।

• Friends : होम के बगल में आपको Friends के ऑप्शन देखने को मिलेगा। उसके आपके जितने भी फ्रेंड रिक्वेस्ट आते हैं तो उसी में आपको शो करते नजर आएंगे। अगर किसी आपने फ्रेंड या रिशतदार को Friend को रिक्वेस्ट भेजना चाहते हैं तो उसी में आपको Add Friend के ऑप्शन से भेज सकते हैं।

• Watch : तीसरे नंबर में आपको Watch के ऑप्शन होता है जिसे आप इसमें जा कर बहुत सारी वीडियो देख सकते हैं। इसमें आपको हर तरह के वीडियो देखने को मिलेगा।

• MarketPlace : चार नंबर में आपको MarketPlace के ऑप्शन देख सकते हैं जिसमें आप यहां से कोई भी समान खरीद सकते हैं। और यहां से आप अपने कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते हैं।

Note : MarketPlace से ज्यादातर लोग के साथ धोखा हो जाता है तो इसमें आप कुछ खरीदते हैं तो पैसे ले लिए जाते हैं। इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो सावधानी पूर्वक खरीदे।

• Notification : पांचवें नंबर पर आपको Notification के ऑप्शन देख सकते हैं जिसमें आपको वहा पे सभी तरह के Notification देखने को मिलेगा।

• Profile : लास्ट में आपको दांए तरफ आपके प्रोफाइल शो कर रहे होंगे। उसमें आपको जितने तरह के फंक्शन होते है सभी यहां से देख सकते हैं

सभी फंक्शन को एक- एक कर के यूज कर सकते हैं जिस से आप फेसबुक के सारी जानकारी रखा सकते हैं। जिसमें कोई भी सेटिंग या फिर कुछ चेंज करने के लिए आप यही से यूज कर सकते हैं।

सबसे नीचे आपको लॉगआउट के ऑप्शन से आप आपने फेसबुक को लॉगआउट कर सकते हैं।

Facebook Par Page Kaise Banaye

दोस्तो आपलोग भी जानना चाहते होंगे की Facebook Par Page Kaise Banaye और आप लोग में से बहुत सारे ऐसे लोगो भी है जो आपने फेसबुक पर पेज बनना चाहते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ताकि आप आपने फेसबुक पेज बना सके।

सबसे पहले आपने फेसबुक को लॉगिन करें। उसके बाद कोने में आपने प्रोफाइल पर क्लिक करें। उसके बाद वहां पे आपको Pages के ऑप्शन दिखाई देगा। उसपे क्लिक करें ।
Step 1 : अब आपको Create ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। Create के ऑप्शन पे क्लिक कर देना हैं। और उसके बाद Get started पे क्लिक कीजिए।

Step 2 : अब आपको What’s the name of your page दिखाई दे रहा होगा। उसमें आपको फेसबुक पेज के जो भी नाम रखना है उसे वहां पे डाला दे। उसके बाद NEXT पर क्लिक करें।

Step 3 : अब आपको आपने फेसबुक पेज को किस कैटेगरी में ओपन किए है उस कैटगरी को डाला देना है। उसके बाद CREATE पर क्लिक करें।

Step 4 : अब आपको कुछ बेसिक जानकारी देने होंगे। जैसे :- अपने फेसबुक पेज के बायो, Phone Number, Email ओर आपने पेज से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी डाला सकते हैं।

Step 5 : अब आप अपने पेज पर प्रोफाइल पिक लगा सकते हैं अब आपका फेसबुक पेज बन कर तैयार हो चुका हैं।

Facebook Page Ko Monetize Kaise kare

अगर आप भी चाहते हैं की Facebook Page Ko Monetize Kaise kare इसके लिए आपको फेसबुक Terms को फॉलो करना चाहिए| मोनेटाइज करने के लिए पेज पर Monetization Eligibility को पूरा होना चाहिए।

Facebook Page Monetization Rules 2022

1. आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 10 हजार फॉलोवर होने चाहिए।
2. आपके फेसबुक पेज पर पिछले 60 दिनों में 600,000 मिनट के वॉचटाइम होने चाहिए।
3. आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 4 – 6 वीडियो अपलोड होने चाहिए।
4. आपका फेसबुक पेज में Facebook Page Monetization Policy को पूरा होना चाहिए।

Facebook Page Ko Monetize Karne Ka Tarika

अगर आप भी चाहते हैं की फेसबुक पेज को Monetize करने के लिए तो नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके मोनेटाइज कर सकते हैं।

  • Step 1. सबसे पहले फेसबुक पेज में Creator Studio को ओपन करें।
  • Step 2. उसके बाद नीचे दिए गए Monetization के ऑप्शन पर क्लिक करें Monetization क्लिक करने के बाद आपके सामने फेसबुक पेज के डिटेल्स आ जाता है।
  • Step 3. उसके बाद आपका page eligible है, तो वहाँ आपको in-stream ads का ऑप्शन दिखेगा। उसपे Set up पर क्लिक करना है।
  • Step 4. उसके बाद आपको बैंक डिटेल्स डालने होंगे जहां आपको फेसबुक पेज की कमाई भेजे जायेगा।
  • Step 5. बैंक डिटेल्स भरने के बाद नीचे दिए गए Link Bank पर क्लिक करें। उसके बाद आपको Form W-8BEN आयेगा उसको डाउनलोड कर ले। उसके बाद प्रिंट कर के निकल ले।
  • Step 6. Form W-8BEN को भरने के के बाद फिर से फोटो क्लिक करने के बाद अपलोड कर देना है
  • Step 7. उसके बाद आपके फेसबुक पेज मोनटाइज ऑन हो जायेगा। अब पेज से अच्छे कमाई कर सकते हैं।

Facebook Important Features :

• फेसबुक से आपके देश-विदेश में रहने वाले फ्रेंड या रिलेटिव या फिर कोई अन्य से कुछ ही सेकंड में मैसेज, वाइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

• फेसबुक में आप फ़ोटो, वीडियो और प्रतिक्रिया डाला सकते हैं जिसमें आपके फ्रेंड सेशन में रहने वाले आपके फ़ोटो, वीडियो और प्रतिक्रिया में लाइक और कॉमेंट भी कर सकता हैं

• फेसबुक में एंटरटेनमेंट के लिए भी यूज कर सकते हैं जिसमें लाखों वीडियो देख सकते हैं और आप फेसबुक पर टिकटोक की तरह शॉर्ट्स वीडियो भी देख सकते हैं।फेसबुक एंटरटेनमेंट के लिए एक अच्छा साधना है।

• फेसबुक से अच्छे खासे कमाई कर सकते हैं फेसबुक में कमाई करने के लिए पेज बना सकते हैं। फेसबुक से कमाई करने के लिए उपर दिए गया स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके कमाई कर सकते हैं।

• फेसबुक से आप आपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं। और फेसबुक पे Marketplace के ऑप्शन भी दिया गया हैं जिससे आप आपने कोई भी प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

• फेसबुक से आप लाइव गेमिंग खेल सकते हैं जिससे आपका लाइव स्ट्रीमिंग कर के भी पैसा कमा सकते हैं। और आप लाइव स्ट्रीमिंग होते हुए आप देखा सकते हैं।

Conclusion

इस लेख में आपको बिस्तर पूर्वक बताया गया है की facebook kaise kholte hain, facebook kaise kholte hain और साथ ही फेसबुक से जुड़े सारी जानकारी बताने की प्रयास इस एक ही पोस्ट में किए हैं। हम आशा करते हैं की ये लेख पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगा होगा। आगर आपको ये लेख पसंद आता है तो आपने सोशल मीडिया की जरिए अपने फ्रेंड या रिलेटिव को शेयर कर दे ताकि फेसबुक के रिलेटेड सारी जानकारी मिले सके और आपको इस पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताए और आप कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट कर के जरूर बताए ।

FAQ

Q.फेसबुक अकाउंट कैसे ढूंढे?
अगर आप फेसबुक में किसी दूसरे फेसबुक अकाउंट ढूंढने हो तो सबसे पहले के आपने फेसबुक अकाउंट ओपन कर लेने है और उपर दिए गया सर्च सिंबल पर क्लिक कर के जिससे आप ढूंढना चाहते हैं इसको नाम, मोबाइल ईमेल नंबर इनमें से किसी भी एक चीज से सर्च कर सकते हैं। इस प्रकार से आप किसी भी फेसबुक अकाउंट को ढूंढ सकते हैं।

Q. फेसबुक पर मेरा नाम क्या है ?
आगर आपको ये पता नही है की फेसबुक पर मेरा नाम क्या है तो सबसे पहले आपने फेसबुक को आईडी और पासवर्ड डाला के लॉगिन करना हैं उसके बाद आपको थिरी लाइन करके उपर के सिंबल दिखाई देगा उसपे क्लिक करना उसके बाद प्रोफाइल के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है उसके बाद आपका फेसबुक के नाम शो करने लगेगा इस प्रकार से आपने फेसबुक पर अपना नाम पता कर सकते हैं।

Q. मेरा पासवर्ड क्या है ?
अगर आपको ये पता नही है की फेसबुक में पासवर्ड क्या है तो इसके लिए थोड़ा के लंबा प्रोसेस लग सकता हैं। इसलिए आप फेसबुक लॉगिन करते समय नीचे फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन पे क्लिक कर देना हैं जिससे आप अपने पासवर्ड को फॉरगोट करके अपने पासवर्ड को पता कर सकते हैं।

Q. फेसबुक पर लाइक कैसे बनता है?
फेसबुक पर लाइक कैसे बनता है ये जानने की लिए सबसे पहले आपको फेसबुक के पोस्ट पर जाना है और पोस्ट के नीचे शो कर जायेगा जिससे देखा सकते हैं की फेसबुक से लाइक कैसे बनता है।

Q. फेसबुक पर कितने बिज्ञापन चलाने चाहिए?
फेसबुक पर एक साथ बहुत सारे विज्ञापन चला सकते हैं लेकिन मेरे अनुसार आपको फेसबुक पर 2-3 विज्ञापन चला सकते हैं। जिससे आपको विज्ञापन के अच्छे परिणाम मिला सकते हैं। आगर आप किसी वीडियो में विज्ञापन लगना चाहते हैं तो बहुत सारी वीडियो में लगा कर विज्ञापन के फ़ायदा उठा सकते हैं।

।। इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Nitesh Ram (Author) मैं एक Full-Time Blogger और TECH KI GYAN के संथापक हूँ। TECH KI GYAN ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो घर बैठे इस इंटरनेट युग में Technology से रिलेटेड जानकारी पाना चाहते हैं। जैसे : Technology, Make Money, Banking, Social Media, Tips & Tricks etc. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में Paid Quality जैसी जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment