Rapido में Bike कैसे लगाए~ 2024 और जाने Rapido में Bike लगाने की Full Process

नमस्ते दोस्तो, स्वागत है आप सभी प्रिय पाठकों का इस लेख में हम जानेंगे की Rapido Me Bike Kaise Lagaye और इसके साथ-साथ ही Rapido क्या है?, Rapido में Bike कैसे लगाए, Rapido में बाइक लगाने के फायदे, Rapido में Bike लगाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, Rapido Bike Registration Process, Rapido Se Paise कमाने के तरीके बताएंगे ऐसे ही रैपीडो से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगा। 

Contents hide

आज के समय में हर कोई पैसे कमाने के लिए नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। लेकिन इस लेख में रैपीडो की मदद से पार्ट टाइम करके महीने के बहुत अच्छा खास है पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास बाइक है और आप उसे घूमना चाहते हैं तो यह काम आपके लिए बहुत अच्छा है।

आज के समय में बहुत ज्यादा ट्रैफिक बढ़ चुका है जिसके कारण बहुत सारे लोग फोर व्हीलर को अवॉयड कर रहे हैं और वह दो पहिए से जाना पसंद करते हैं। तो अगर आपके पास टू व्हीलर है और आप उससे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप रैपीडो ज्वाइन कर सकते हैं जिसमें बाइक टैक्सी सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए इसलिए को आपको अंतिम तक पढ़ना होगा तभी आप बाइक को रैपीडो में लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

Rapido क्या है? (What is Rapido in Hindi)

Rapido एक बाइक टैक्सी सर्विस हैं। जो एक नई प्रकार के डिमांड बाइक सेवा प्रदान करता हैं। यह सेवा उन लोगों के लिए है जो तत्काल और सुरक्षित तरीके से शहर के भीड़-भाड़ में यात्रा करना चाहते हैं। रैपीडो एक ऐप आधारित सेवा है जो सिर्फ स्मार्टफोन की मदद से ही उपयोग कर सकते हैं।

Rapido की शुरुआत 2015 में ही पवन गुंटुपल्ली ऋषिकेश और अरविंद संका के द्वारा किया गया था। जो वर्तमान समय में 100 से ज्यादा शहरों में रैपीडो अपनी सर्विस प्रदान कर रही है। और आज के समय में रैपीडो की ऐप्स 50 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड किए हैं और रैपीडो में 10 मिलियन से ज्यादा रैपीडो कैप्टन बन के पैसा कमा रहे हैं लोग।

Rapido में बाइक लगाने के फायदे 

अगर आप रैपीडो में बाइक लगाना चाहते हैं तो रैपीडो में बाइक लगाने के कई सारे फायदे हैं जो नीचे निम्न फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया है। 

1. आज की समय में Rapido की बाइक टैक्सी सर्विस 100 से ज्यादा शहरों में सर्विस दे रहे हैं जिसे आप किसी भी शहर में बाइक लगा सकते हैं।

2. Rapido में आप अपने अनुसार तय कर सकते हैं की अगली राइट कब लेना है ताकि आपकी दैनिक गतिविधि को बाधित किए बिना किसी दबाव में काम कर पाएंगे।

3. Rapido में अपने अनुसार अपने पेमेंट को बैंक में प्राप्त कर सकते हैं।

4. Rapido में बाइक चलाने वालों को Captain कहा जाता है जिसमें Rapido Captain और उसके फैमिली के लिए 5 लाख की एक्सीडेंटल कवरेज और मेडिकल बेनिफिट मिलता है।

5. Rapido में आप बाइक टैक्सी सर्विस के अलावा एक्सप्रेस डिलीवरी के भी काम कर सकते हैं जैसे की फूड और पार्सल को डिलीवरी करना होता है।

6. लोग टैक्सी के अलावा Rapido Bike में ट्रैवल करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि भीड़भाड़ जगह या ट्रैफिक में जल्दी निकल सकती है।

7. रैपीडो में सवारी ढूंढने के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ता है रैपीडो में कस्टमर खुद ऑनलाइन राइड बुक करते हैं।

8. यदि आपको बाइक के अलावा ऑटो को भी बाइक टैक्सी सर्विस में लगा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

इस तरह से Rapido में बाइक लगाने की अनको फायदे हैं जिसमें रैपीडो में बाइक लगाकर इन सभी फायदेओं को आप ले सकते हैं।

Rapido में Bike लगाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आपके पास Bike है और वह बाइक आपके घर में रखा हुआ या फिर उसे उतना कम नहीं होता है तो आप Rapido में बाइक लगाने के लिए जानना चाहते हैं तो Rapido में बाइक लगाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज आपके पास होना बहुत जरूरी है तभी आप रैपीडो में बाइक लगा सकते हैं जो नीचे कुछ इस प्रकार है : –

  • 1. टू व्हीलर व्हीकल
  • 2.पैन कार्ड/ आधार कार्ड
  • 3. ड्राइविंग लाइसेंस
  • 4. बाइक का RC
  • 5. बाइक का इंश्योरेंस
  • 6. Bank Account

Rapido में Bike लगाने से पहले इन बातों पर ध्यान रखें।

अगर आप चाहते हैं अपने बाइक को Rapido में लगाना तो Rapido में बाइक लगाने से पहले इन बातों को जानना बहुत जरूरी है जो नीचे कुछ इस प्रकार बताया गया है।

1. आपके पास एक Smart Phone होना चाहिए। और स्मार्टफोन की जानकारी होना चाहिए।

2. अपने Bike के मॉडल 2009 या फिर उसके बाद की होना चाहिए।

3. आपके पास खुद का Driving Licence होना चाहिए।

4. बाइक का RC होना चाहिए।

5. बाइक का insurance होना चाहिए।

6. आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।

7. आपके पास बाइक के दो हेलमेट अवश्य होना चाहिए। (स्पीडो कैप्टन और पीछे बैठने वाले कस्टमर के लिए)

रैपीडो कैप्टन बनने के लिए इन सभी बताएंगे चीजें आपके पास होना बहुत ही आवश्यक हैं तभी आप रैपीडो कैप्टन बन सकते हैं।

Rapido में Bike कैसे लगाए (How to Add Bike in Rapido)

आप जानना चाहते हैं की Rapido में बाइक कैसे लगाए तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं हम रैपीडो के बारे में Rapido से रिलेटेड सारी जानकारी देखने को मिलेगा। रैपीडो में बाइक लगाने की प्रक्रिया नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपने बाइक को Rapido में लगा सकते हैं।

Rapido Bike Registration Process (Rapido Me Bike Kaise Lagaye)

स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से Rapido Captain App को डाउनलोड कर ले। जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा। 

स्टेप 2. अब Rapido Captain App को ओपन करें और कुछ पूछे गए Permission को Allow करें।

स्टेप 3. अब आपके सामने Start Driving का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें। और अपने भाषा को सेलेक्ट करें।

स्टेप 4. अब आपके सामने Mobile Number डालने का ऑप्शन आएगा। उसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर नीचे Proceed की बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। उसमे OTP डाला के नीचे Register As A Captain पर Click करें।

स्टेप 6. अब आपके सामने City सेलेक्ट करने का नाम आएगा जिस सिटी में आप राइड करना चाहते हैं उस City को सेलेक्ट करें और नीचे Confirm City पर क्लिक करें।

स्टेप 7. अब आपको गाड़ी चयन करने होंगे। जिसमें आपके सामने दो टाइप के गाड़ी Bike और Auto दिखेंगे। आप जिस गाड़ी को रैपीडो में जोड़ना चाहते हैं उसे गाड़ी को सेलेक्ट करें।और नीचे Confirm Vehicle पर क्लिक करें।

स्टेप 8. अब आपके सामने एक नई पेज ओपन होगा जिसमें से Driving Licence, Profile Info, Vehicle RC और Aadhar / PAN card का ऑप्शन आएगा।

Driving Licence:

सबसे पहले Driving lessons पर क्लिक करें और उसके बाद Driving Licence के Front और Back का फोटो डालें। और नीचे ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर डाला कर Submit पर क्लिक करें।

Profile Info:

अब आपको Profile Info पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपनी बेसिक डीटेल्स को डालना है जो कुछ इस प्रकार होगा।

  • First Name
  • Last Name
  • Date Of Birth
  • Email ID
  • Gender
  • The Minimum Number Of Working Days

इन सभी प्रोफाइल से रिलेटेड बेसिक जानकारी डालने के बाद नीचे में दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करें।

Vehicle RC:

अब आपको Vehicle RC भरने के लिए Vehicle RC पर क्लिक करें। उसके बाद अपने गाड़ी का RC पेपर को front और back का फोटो डालें उसके बाद नीचे गाड़ी के नंबर डाला कर सबमिट पर क्लिक करें।

Aadhar / PAN card

अब आपको Aadhar / PAN card की ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसमें आपको सबसे पहले आधार या पैन कार्ड को सेलेक्ट करना है उसके बाद Aadhar / PAN card नीचे फ्रंट और बैक का फोटो डालना है। फिर आप वहां पर Aadhar / PAN card नीचे नंबर डाला कर सबमिट पर क्लिक करें।

इन सभी बताए गए स्टेप को फॉलो करके बहुत आसानी से 24 से 48 घंटे में आपके द्वारा डाले गए एप्लीकेशन को वेरीफाई कर लिए जाएंगे उसके बाद आप Rapido में बाइक या ऑटो चलाने के लिए Eligible हो जाएंगे। और इस तरह से अपने Bike या Auto को रैपीडो से जुड़ सकते हैं।

Rapido Se Paise Kaise Kamaye – Rapido Se Paise कमाने के तरीके

आप भी जानना चाहते हैं की रैपीडो से पैसे कैसे कमाए और हम रैपीडो से किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं तो आप तो आप बिल्कुल सही जगह में आए हैं इसमें आपको रैपीडो से कैसे पैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में विस्तार से पढ़ने का मौका मिलेगा तो चलिए शुरू करते हैं:

Rapido में बाइक चलाकर पैसे कमाए।

अगर आप कहीं काम करते हैं और पार्ट टाइम कुछ पैसा कमाने चाहते हैं या फिर आप बेरोजगार हैं तो आप Rapido में बाइक चलाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप पार्ट टाइम में सिर्फ दो से तीन घंटे बाइक चलाते हैं तो 300 से ₹500 आसानी से कमा लेते हैं। अगर आप Rapido को फुल टाइम करते हैं तो आप महीने का 20 से 30 हजार तक आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Rapido Captain App पर रजिस्टर करना होगा उसके बाद रैपीडो के द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद Rapido की मदद से फुल टाइम या पार्ट टाइम बाइक चलाकर पैसे कमा सकते हैं।

Rapido में बाइक को किराए पर देकर पैसा कमा सकते हो।

अगर आपके पास कोई अतिरिक्त बाइक है जो आपके घर में बिल्कुल पड़ा हुआ है। उसका कोई काम नहीं आ रहा है तो आप उसे बाइक को Rapido में किराए पर दे सकते हैं और रैपीडो आपकी बाइक की किराया महीने के अच्छे खासे देंगे। उसकी एक निश्चित शर्तें और नियम है जिसके मुताबिक अगर कोई व्यक्ति Rapido को अपने बाइक किराए पर देते हैं तो इसके बदले में Rapido द्वारा बाइक की किराया दिए जाते हैं इसके अलावा अगर आपके पास बाइक नहीं है और आप आप Rapido कैप्टन के रूप में काम करना चाहते हैं तो रैपीडो के अंतर्गत Rapido ड्राइवर के रूप में काम कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास ट्रैवलिंग लाइसेंस होना बहुत जरूरी है तभी आप रैपीडो ड्राइवर के रूप में काम कर सकते हैं।

जब रैपीडो बाइक को लेते हैं उसे समय बाइक की सारी डॉक्यूमेंट वेरीफाई करते हैं उसके बाद ही आपकी बाइक को रैपीडो द्वारा लिया जाता है रैपीडो में किलोमीटर या महीने के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे।

Rapido Captain App के माध्यम से रेफर और कमाएं।

Rapido में Refer and Earn के ऑप्शन दिया गया है जिसमें Rapido Captain App को किसी व्यक्ति को शेयर करते हैं और उसे शेयर किए गए लिंक से ज्वाइन करते हैं तब आपको पैसा मिलते हैं। इसमें आपको Rapido Captain App को प्रमोशन करने होते हैं आप जितना ज्यादा Rapido Captain App को डाउनलोड करवाएंगे उतना ही ज्यादा आप पैसे कमा पाएंगे। आप इस तरीके से भी Rapido द्वारा महीने के अच्छे खासे कमा सकते हैं।

Rapido किन किन शहरो में सर्विस देती है?

आज के समय में Rapido की बाइक टैक्सी सर्विस की काफी मांग बढ़ चुकी है। जो की Rapido ने 100 से ज्यादा शहरों में अपनी बाइक टैक्सी सर्विस देना शुरू कर दी है। जिसमें बहुत सारे शहरो जैसे कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, वाराणसी, पुणे, चेन्नई जैसे अनेकों शहरों सर्विस उपलब्ध हैं।

Rapido से कितना कमाई हो सकती है ?

अगर रैपीडो में डेली 5 से 6 घंटे काम करते हैं तो रैपीडो से 700 से लेकर 800 रुपए तक कमाई कर सकते हैं। अगर आप रैपीडो में फुल टाइम काम करते हैं तो महीने के 25 हजार से 35 हजार तक पैसे कमा सकते हैं।

रैपीडो में 1 किलोमीटर पर ₹8 से लेकर ₹10 तक पैसा मिलता है। और ₹15 उसके साथ एक्स्ट्रा दिया जाता है।

अगर आप एक राइड पर 8 किलोमीटर चलते हैं तो₹10 किलोमीटर के हिसाब से₹80+₹15 एक्स्ट्रा दिए जाएंगे जो की ₹105 हो जाएंगे। और आपकी कमाई से

20% रैपीडो द्वारा लिया जाता है।

इस तरह से दिन में आप 10 राइड लेते हैं तो आप दिन के बहुत आसानी से 1000 से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :

FAQs

रैपिडो कितना कमीशन लेता है?

अगर आप Rapido में बाइक टैक्सी सर्विस के रूप में काम करना चाहते हैं और आपको जानना है की अगर हम रैपीडो में काम करते हैं तो रैपीडो हमसे कितना कमीशन लेता है तो बताना चाहेंगे कि अगर आप बाइक टैक्सी सर्विस के रूप में काम करते हैं तो आपकी कमाई से 20% रैपीडो कमीशन लेता है।

लेकिन हाल ही में रैपीडो ने ऑटो कैप्टन और कैब के लिए Saas मॉडल आया है। जिसमें ऑटो या कैसे को ज्वाइन करते समय कुछ मामूली फीस देना होता है उसके बाद आपको सिर्फ ₹5 से लेकर ₹29 तक ही प्रतिदिन देना होता है।

रैपिडो ड्राइवर कितना कमाता है?

अगर आप रैपीडो में ड्राइवर के रूप में काम करना चाहते हैं तो आप जानना चाहते हैं कि आप महीने के कितने रुपए कमा सकते हैं। अगर आप प्रतिदिन 3 से 4 घंटा काम करते हैं तो महीने के 500 से 600 रुपया तक कमा सकते हैं। या फिर अगर आप फुल टाइम रिपीट में काम करते हैं तो आप बहुत आसानी से 30 से 40 हजार तक पैसे कमा सकते हैं।

रैपिडो बाइक कैसे काम करती है?

रैपीडो बाइक का रैपिडो ऐप की मदद से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। जिसमें आप के लोकेशन पर खुद रैपीडो कैप्टन आकर रिसीव कर लेंगे। उसके बाद आपको जहां जाना है वहां पर आपको रैपीडो कैप्टन छोड़ देगा जिसमें आपको ट्रैवल करने के लिए हेलमेट दिया जाएगा आपकी सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा जाता है और इस रैपीडो में किलोमीटर के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं।

रैपिडो का प्रति किलोमीटर का भाव क्या है?

रैपीडो से आप कहीं ट्रैवल करते हैं तो रैपिडो प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे लेते हैं। जिसमें ₹8 से लेकर ₹10 तक प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे लेते हैं इसके साथ ही एक्स्ट्रा में ₹15 लेते हैं।

रैपिडो का मालिक कौन है?

रैपिडो का मालिक अरविंद संका, पवन गुंटुपल्ली और एसआर ऋषिकेश हैं जो 2015 में रैपिडो का लॉन्च किया था। जिसकी हेड ऑफिस बेंगलुरु में है।

क्या रैपिडो रात में सुरक्षित है?

रैपीडो को सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक बुक कर सकते हैं और रात 10:00 के बाद रैपीडो सर्विस बंद कर दिया जाता है। रैपीडो द्वारा कस्टमर की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं और इसके साथ ही लोकेशन ट्रैक करता है इसके साथ-साथ ही कभी-कभी कस्टमर से कॉल करके भी पूछा जाता है। लेकिन मेरे मुताबिक रैपीडो में रात के समय में ट्रैवल करना सेफ नहीं है। रैपीडो में अगर रात में सफर करते हैं तो खुद से सोच विचार कर ले उसके बाद ही सफर करें।

निष्कर्ष ( Conclusion )

इस लेख में बहुत ही विस्तार पूर्वक बताया गया है की Rapido Me Bike Kaise Lagaye और Rapido से जुड़े सभी जानकारी बताया गया है। अगर आप इस लेख को अंतिम तक पढ़ते हैं तो बहुत आसानी से रैपीडो में बाइक लगा सकते हैं और रैपीडो से रिलेटेड सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगा।

अगर आपको इस लेख को पढ़कर थोड़ा भी मदद मिल हो तो अपने दोस्त या रिलेटिव के पास जरूर शेयर कर दे ताकि रैपीडो से रिलेटेड उसे कुछ जानने का मौका मिल सके।

अगर आपको रैपीडो से रिलेटेड आपके मन में कुछ सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताएं या फिर इस लेख से रिलेटेड कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट के द्वारा अपनी सुझाव को साझा कर सकते हैं। इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Nitesh Ram (Author) मैं एक Full-Time Blogger और TECH KI GYAN के संथापक हूँ। TECH KI GYAN ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो घर बैठे इस इंटरनेट युग में Technology से रिलेटेड जानकारी पाना चाहते हैं। जैसे : Technology, Make Money, Banking, Social Media, Tips & Tricks etc. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में Paid Quality जैसी जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment