यूपीआई की सम्पूर्ण जानकारी – UPI ID Kya Hoti Hai | UPI ID कैसे बनायें?

हैलो दोस्तों आप इस लेख में जानेंगे की यूपीआई क्या है, UPI काम कैसे करता है?, यूपीआई का फुल फॉर्म और इसके साथ साथ ही UPI से रिलेटेड AtoZ सारी जानकारी इस पोस्ट मिलेगा।

Contents hide

इस इंटरनेट की युग के कोई शायद ऐसा होगा जिसने UPI का नाम नही सुना होगा। आज के समय में हर कोई आपने स्मार्टफोन में UPI का इस्तेमाल करते हैं। और आप भी आपने आस – पास मोबाइल से पैसे भेजते देखें होंगे और किसी शॉप में भी मोबाइल से पेमेंट करते देखें ही होंगे। सभी ऑनलाइन पेमेंट UPI के द्वारा किया जाता हैं।

आपको याद ही होगा जब भारत में प्रधानमंत्री के द्वारा 2016 में पांच सौ और एक हजार के नोट बंद कर दिया गया था। उसके बाद हम सभी को बैंक से कैश निकलने बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा था। तब उसी समय डिजिटल इंडिया के तहत कैशलैस सिस्टम को जोर दिया गया। तबसे लोग UPI के बारे में लोग जानने लगा।

आज के समय में लोगो कैश रखने से ज्यादा मोबाइल में ही पैसा रखना ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि पहले के टाइम में कैश रखने पर पैसे चोरी का खतरा रहता था, ज्यादा पैसे रहने पर जान का भी खतरा भी हो सकता था। लेकिन UPI लंच होने के बाद पूरी तरह से सिस्टम बदला चुका है। UPI के जरिए हम किसी को किसी भी समय पैसा भेज सकते हैं।

UPI के जरिए आप और हम कहीं जरूरत पड़ने पर कुछ सेकेंड में पैसे को भेज सकते हैं। और आप Amazon, filpcart जैसे साइटो से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। अगर आप BHIM UPI यूज करते हैं तो आपका लाइफ बहुत ही आसान हो जाता हैं। इसलिए आपको भी जानना जरूरी है की UPI ID Kya Hoti Hai  और UPI कैसे यूज करते हैं।

UPI क्या है – What is UPI in Hindi

UPI एक नई भुगतान सेवा हैं। UPI एक ऑनलाइन बैंकिंग ऐसा सिस्टम है जिसके द्वारा कई बैंको अकाउंट से सिर्फ एक एप्लीकेशन से आपने पैसे को लेन देन कर सकते हैं। इस पेमेंट सिस्टम की मदद से यदि आप किसी भी बैंक अकाउंट में केवल मोबाइल नंबर से पैसे भेज सकते हैं। इसमें आपको बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालने की जरूरत नही होता है।

UPI को आप आपने स्मार्ट फोन में UPI ऐप्स की मदद से यूज कर सकते हैं। आप किसी भी शॉप में कुछ भी खरीदते हैं तो UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। UPI के मदद से आप अमेजन और फिल्पकार्ट जैसे कंपनी से शॉपिंग करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

यूपीआई के मुख्य बिंदुविवरण
NameUnified Payments Interface (UPI)
Launched2016
Developed byNational Payments Corporation of India (NPCI)
PlatformMobile-based (Android and iOS)
Built OnImmediate Payment Service (IMPS)
Unique IdentifierUPI ID
Other IdentifierQR codes
AuthenticationTwo-factor authentication (2FA)
Transaction LimitMaximum amount per transaction: Rs 2 lakh
Transfer SpeedInstant transfer of funds
Banks SupportedMore than 160 banks in India
Customer Support24/7 customer support
Popular AppBHIM,
PhonePe,
Paytm,
Google pay,
SBI Pay etc

आप बहुत सारे दुकान में कुछ खरीदने गए होंगे तो आपको पेमेंट करने के लिए QR Codes रखा दिखा होगा। जिसे आप QR Codes को स्कैन करके UPI के मदद से पैसे भेज सकते हैं।

UPI के मदद से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना सबसे आसान माना जाता हैं। इसमें आप बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के अलावा आपने मोबाइल से ही Mobile Recharge, Electricity Bill, DTH Recharge, Credit Card Bill Payment, Gas Cylinder Booking, FasTag Recharge आदि प्रकार से सेवा ले सकते हैं।

यूपीआई का फुल फॉर्म (UPI Full Form in Hindi)

आगर आप फर्स्ट टाइम यूपीआई का नाम सुन रहे हैं तो आपको भी अजीब लग रहा होगा। तो UPI एक शॉर्ट नाम है। UPI के Full Form – Unified Payment Interface ( एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस ) है।

UPI Full Form – Unified Payment Interface

UPI Full Form in Hindi – एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस

UPI की शुरुवात कब हुई?

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) एक भुगतान सिस्टम है। इसके शुरुवात 11 अप्रैल 2016 को NPCI ( भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ) और RBI ( भारतीय रिजर्व बैंक ) द्वारा लॉन्च किया गया था।

UPI को एक पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था। उस समय की RBI के गवर्नर डॉ रघुराम राजन जी ने 21 सदस्य बैंकों के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को शुरू किया था। आज के समय में लगभग 150 बैंको से अधिक में UPI का सपोर्ट करते हैं।

इसके बाद से ही लागतार UPI की यूजर तेजी से बढ़ते ही गए। आज के समय में हर कोई चाहता है की Google Pay, Phone Pay, BHIM, Paytm और SBI Pay जैसे UPI ऐप्स इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

UPI काम कैसे करता है? (How Does UPI Work in Hindi)

आप सभी को पता ही होगा की किसी दूसरे के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने के लिए खाताधारक का नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और ब्रांच ये सभी डिटेल्स देना होता हैं। लेकिन UPI एकदम विपरीत हैं UPI सिस्टम तत्काल भुगतान सेवा Immediate Payment Service (IMPS) पर काम करता है। इसमें आपको UPI से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सामने वाले की UPI ID या मोबाइल नंबर से ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

UPI यानी Unified Payment Interface से पेमेंट करने के लिए सबसे पहले यूपीआई PIN नंबर जनरेट करना होता है। ये यूपीआई PIN सभी के अलग अलग होते हैं। UPI एक यूनिक पिन होता हैं। ये UPI आईडी बनने के लिए अपने स्मार्ट फोन ने यूपीआई ऐप्स के मदद से बना सकते हैं। आप नीचे डिटेल्स में जानेंगे की BHIM UPI कैसे बनाये? जातें हैं।

UPI ID की विशेषताएं क्या हैं?

  • UPI ID से किसी भी तरह के पेमेंट करने के लिए सबसे सरल तरीका है। जिससे बहुत आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
  • UPI ID से कभी भी, किसी समय, यानी साल के 365 दिन 24×7 घंटों तक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और ऑनलाइन सेवा उठा सकते हैं।
  • आपको किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए उसके बैंक अकाउंट के डिटेल्स देने की जरूरत नही होता है।
  • UPI यूज करते हैं तब आपको कोई डिजिटल वॉलेट या Paytm, Amazon Pay रखने की आवश्कता नही पड़ती हैं।
  • इसमें ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के अलावा विभिन्न प्रकार भुगतान सेवा मिलता हैं जिसमें से Mobile Recharge, Electricity Bill, DTH Recharge, Credit Card Bill Payment, Gas Cylinder Booking, FasTag Recharge अनेकों सेवा मिलता हैं।
  • इसमें किसी दूसरे व्यक्ति से पैसे मंगवाने हो तो इसके लिए Request भेजने के लिए सुविधा उपलब्ध हैं।
  • यूपीआइ से पैसे भेजने के लिए Technical Gyan की ज्यादा आवश्कता नही होता हैं।
  • यूपीआइ ऐप के मदद से किसी भी बैंको के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
  • पेमेंट करने के लिए किसी भी QR Code को स्कैन करके कर सकते हैं।
  • UPI या बैंक से रिलेटेड किसी भी प्रकार के शिकायत करने के लिए यूपीआई ऐप सुविधा उपलब्ध हैं

UPI ID के लाभ क्या हैं?

यूपीआई आईडी के निम्न प्रकार के लाभ है : –

  • पैसे ट्रान्सफर करना।
  • पैसे प्राप्त करना।
  • भुगतान के लिए रिक्वेस्ट भेजना।
  • भुगतान की रिसीप्ट भेजना।
  • बिल का भुगतान करना।
  • Virtual Address बनाना।
  • Mobile Pin बदलना।
  • QR Code जनरेट करना।
  • OTP जनरेट करना।
  • Bank Balance चेक करना।
  • UPI Transaction विवरण प्राप्त करना।

UPI बनाने के लिए क्या आवश्कता पड़ती है ?

  • बैंक खाता (Account Number)
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आपके बैंक खाते से वेरीफाई हो।
  • Email ID
  • स्मार्टफोन
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • डेबिट कार्ड
  • UPI Mobile Application
  • PAN Card – UPI Mobile app वेरिफिकेशन के लिए चाहिए

UPI ID कैसे बनायें (How to Create UPI ID in Hindi)

यूपीआई आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास यूपीआई ऐप होना चाहिए। जैसे :- Bhim UPI, Google Pay, Phone Pay या SBI Pay आदि। आगर आपके मोबाइल में यूपीआई ऐप नही है तो प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले। हम इसमें Phone Pay आईडी कैसे बनाते हैं ये जानेंगे। आगर आपको गूगल पे आईडी कैसे बनाए आगर ये जानना चाहते हैं तो उसके लिए Google Pay Kaise Banate Hain डिटेल्स के बताया गया है।

फोन पे आईडी कैसे बनाते हैं

  • Phone Pay में आईडी बनने के लिए सबसे पहले आपने मोबाइल पर Phone Pay ऐप को डाउनलोड कर ले। और इंस्टॉल कर ले।
  • Phone Pay को ओपन करने के बाद Register Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपने मोबाइल नंबर, नाम और चार डिजिट के पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा। उससे अच्छे से फिल कर लेना है।
  • उसके बाद Continue पर क्लिक कर देना हैं। उसके बाद आपका फोन पे अकाउंट सफलतापूर्वक बन जायेगा।
  • अब आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट को Phone Pay से लिंक करना पड़ेगा। नीचे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपने बैंक अकाउंट से Phone Pay से लिंक कर सकते हैं।
  • अब आपको Add Bank के ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • Add Bank पर क्लिक करने के बाद Send SMS का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक कर देना हैं उसके बाद आपके मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जायेगा।
  • उसके बाद UPI Address बनने के लिए कहा जाएगा। तो अपना मोबाइल नम्बर या फिर कोई नाम डाला कर UPI Address बना सकते हैं। उसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

  • जो आपका UPI Address कुछ इस प्रकार हो सकता हैं।
    UPI ID :- Techkigyan@ybl
    UPI ID :- 9876543210@ybl
  • अब आपको बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के लिए बोला जायेगा। आपके बैंक अकाउंट जिस में बैंक में है उसे चुना ले।
  • बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद अब आपका बैंक अकाउंट वेरिफाई करने के लिए Continue करें।
  • अब आप Phone Pay में बैंक अकाउंट लिंक हो जायेगा। अब आप आसानी से किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

Best UPI Apps कौनसे है ?

  • 1. Google Pay
  • 2. PhonePe
  • 3. Paytm
  • 4. Amazon Pay
  • 5. BHIM
  • 6. Freecharge
  • 7. BHIM Axis Pay
  • 8. Jio Pay
  • 9. WhatsApp Pay
  • 10. Mobikwik
  • 11. HDFC Payzapp
  • 12. Bajaj Finserv
  • 13. Oxigen Wallet
  • 14. Airtel Thanks App
  • 15. Vodafone M-PESA

UPI सेवा देन वाले बैंकों के नाम :-

UPI सेवा देने वाले में से करीब 150+ बैंक शामिल हो चुका हैं जिसमें कुछ मुख्य बैंक के नाम इस प्रकार हैं:-

  • Allahabad Bank
  • Andhra Bank
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • Corporation Bank
  • Dena Bank
  • IDBI Bank
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Punjab National Bank
  • Punjab And Sind Bank
  • Vijaya Bank
  • United Bank of India
  • Union Bank Of India
  • UCO Bank
  • Syndicate Bank
  • State Bank of India
  • Oriental Bank Of Commerce
  • Axis Bank
  • Bandhan Bank
  • Catholic Syrian Bank
  • City Union Bank
  • DCB Bank
  • Dhanlaxmi Bank Limited
  • Federal bank
  • HDFC
  • ICICI Bank
  • IDFC
  • IndusInd Bank
  • Jammu & Kashmir Bank
  • Karnataka Bank
  • Karur Vysya Bank
  • Nainital Bank Limited
  • Kotak Mahindra Bank
  • RBL Bank Limited
  • Yes Bank
  • South Indian Bank
  • Lakshmi Vilas Bank Limited
  • Tamil Nadu Mercantile Bank
  • Airtel Payments Bank
  • Fino Payments Bank
  • Jio Payments Bank
  • Paytm Payments Bank
  • India Post Payments Bank
  • Citibank Retail
  • DBS Digi Bank
  • HSBC
  • Standard Chartered
  • Equitas Small Finance Bank
  • ESAF Small Finance Bank
  • Jana Small Finance Bank
  • Suryoday Small Finance Bank Limited
  • Ujjivan Small Finance Bank Limited

इन्हें भी पढ़ें :

UPI से पैसे भेजने की कितनी लिमिट है?

अगर आप यूपीआई से बहुत ज्यादा लेन देन करते हैं और आप जानना चाहते हैं की यूपीआई से प्रतिदिन कितने लेन देन करने के लिमिट है तो यूपीआई से पैसा भेजने के लिए सभी बैंकों के अलग अलग लिमिट होती हैं। जोकि आप नीचे कुछ मुख्य बैंको की लिमिट देख सकते हैं।

 क्रमांक संख्या बैंक का नाम प्रकार ट्रांजैक्शन लिमिट/प्रतिदिन
1.Allahabad Bankसरकारी बैंक1,00,000
2.Andhra Bankसरकारी बैंक1,00,000
3.Bank of Barodaसरकारी बैंकNot decided
4.Bank of Indiaसरकारी बैंक1,00,000
5.Bank of Maharashtraसरकारी बैंक1,00,000
6.Canara Bankसरकारी बैंक25,000
7.Central Bank of Indiaसरकारी बैंक50,000
8.Corporation Bankसरकारी बैंक1,00,000
9.Dena Bankसरकारी बैंक1,00,000
10.IDBI Bankसरकारी बैंक50,000
11.Indian Bankसरकारी बैंक1,00,000
12.Indian Overseas Bankसरकारी बैंक20,000
13.Punjab National Bankसरकारी बैंक50,000
14.Punjab And Sind Bankसरकारी बैंक10,000
15.Vijaya Bankसरकारी बैंक50,000
16.United Bank of Indiaसरकारी बैंक60,000
17.Union Bank Of Indiaसरकारी बैंक2,00,000
18.UCO Bankसरकारी बैंक1,00,000
19.Syndicate Bankसरकारी बैंक1,00,000
20.State Bank of Indiaसरकारी बैंक1,00,000
21.Oriental Bank Of Commerceसरकारी बैंक1,00,000
22.Axis Bankनिजी1,00,000
23.Bandhan Bankनिजी1,00,000
24.Catholic Syrian Bankनिजी1,00,000
25.City Union Bankनिजी1,00,000
26.DCB Bankनिजी5,000
27.Dhanlaxmi Bank Limitedनिजी1,00,000
28.Federal bankनिजी1,00,000
29.HDFCनिजी1,00,000
30.ICICI Bankनिजी25,000
31.IDFCनिजी1,00,000
32.IndusInd Bankनिजी1,00,000
33.Jammu & Kashmir Bankनिजी20,000
34.Karnataka Bankनिजी2,00,000
35.Karur Vysya Bankनिजी1,00,000
36.Nainital Bank Limitedनिजी40,000
37.Kotak Mahindra Bankनिजी1,00,000
38.RBL Bank Limitedनिजी25,000
39.Yes Bankनिजी1,00,000
40.South Indian Bankनिजी1,00,000
41.Lakshmi Vilas Bank Limitedनिजी1,00,000
42.Tamil Nadu Mercantile Bankनिजी1,00,000
43.Airtel Payments Bankपेमेंट्स बैंक1,00,000
44.Fino Payments Bankपेमेंट्स बैंक1,00,000
45.Jio Payments Bankपेमेंट्स बैंक1,00,000
46.Paytm Payments Bankपेमेंट्स बैंक1,00,000
47.India Post Payments Bankपेमेंट्स बैंक50,000
48.Citibank Retailविदेशी बैंक1,00,000
49.DBS Digi Bankविदेशी बैंक1,00,000
50.HSBCविदेशी बैंक1,00,000
51.Standard Charteredविदेशी बैंक1,00,000
52.Equitas Small Finance Bankस्मॉल फ़ाइनैंस बैंक1,00,000
53.ESAF Small Finance Bankस्मॉल फ़ाइनैंस बैंक1,00,000
54.Jana Small Finance Bankस्मॉल फ़ाइनैंस बैंक40,000
55.Suryoday Small Finance Bank Limitedस्मॉल फ़ाइनैंस बैंक1,00,000
56.Ujjivan Small Finance Bank Limitedस्मॉल फ़ाइनैंस बैंक1,00,000
मेरी UPI ID क्या है?

आप आपने UPI आईडी जानने के लिए आप अपने UPI ऐप जैसे की Google Pay, Phone Pe या फिर जिस ऐप को यूज करते हैं उस पर चेक कर सकते हैं। जो आपका कुछ इस प्रकार के दिखाई देगा। Techkigyan@ybl या 9876453120@oksbi

यूपीआई आईडी कैसे पता करें?

यूपीआई आईडी को पता करने के लिए आप सिर्फ यूपीआई ऐप को ओपन करें जिसमे आपके सामने ही दिखाई देना लगेगा जो की कुछ इस प्रकार रहेंगे 987645****@okicici या 987645****@ybl

यूपीआई आईडी में क्या लिखा जाता है?

अगर आप अभी तक UPI नही बनाए हैं और बनने के समय पर यूपीआई आईडी जनरेट करने के लिए बोला जा रहा है। तो आपने मोबाइल नंबर या नाम डाला सकते हैं।

या फिर आप कहीं पेमेंट करना चाहते हैं और आपका यूपीआई आईडी मांग रहा है तो सबसे पहले आपको अपने UPI ऐप खोलना है जैसे Google Pay या Phone Pe उसमें सामने ही दिखा जायेगा आपका UPI ID वही डाला सकते हैं।

यूपीआई आईडी कैसे बनाई जाती है?

यूपीआई आईडी आप यूपीआई ऐप के मदद से बना सकते हैं लेकिन आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। और साथ ही डेबिट कार्ड होना चाहिए तभी आप यूपीआई आईडी बना सकते हैं।

पहला यूपीआई ऐप कौन सा है?

भारत के सबसे पहला यूपीआई ऐप BHIM App है।

यूपीआई का मालिक कौन है?

यूपीआई का मालिक भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ( NPCI ) और RBI है।

भारत में यूपीआई की शुरुआत कब हुई?

भारत में यूपीआई की शुरुआत 11 अप्रैल 2016 को हुआ था।

1 दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

1 दिन में आप 20 हजार से 2 लाख तक भेज सकते हैं। इसमें सभी बैंकों की लेन देन करने की लिमिट अलग अलग होता है।

निष्कर्ष: युपीआई क्या है

इस लेख में बहुत ही आसान भाषा में बताया गया है कि UPI ID Kya Hoti Hai और यूपीआई का फुल फॉर्म (UPI Full Form in Hindi) और इसके साथ ही UPI से रिलेटेड सारी जानकारी इस आर्टिकल में बताए गए हैं।

इस लेख को पढ़ने से आपकों थोड़ा भी मदद मिला हो तो आपने दोस्तों के पास सोशल मीडिया के जरिए इस आर्टिकल को शेयर कर दें ताकि उसे कुछ जानने को मिला सकें।

आपको इस आर्टिकल को पढ़ने में कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। और UPI से रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो कॉमेंट करके जरूर बताएं। अगर आप कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो आप कॉमेंट करके जरूर बताएं।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Nitesh Ram (Author) मैं एक Full-Time Blogger और TECH KI GYAN के संथापक हूँ। TECH KI GYAN ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो घर बैठे इस इंटरनेट युग में Technology से रिलेटेड जानकारी पाना चाहते हैं। जैसे : Technology, Make Money, Banking, Social Media, Tips & Tricks etc. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में Paid Quality जैसी जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment