Dream11 पर टीम कैसे बनाएं (2024), जानें टीम बनाने का सही तरीका

नमस्ते दोस्तो, स्वागत है आप सभी प्रिय पाठकों का इस लेख में हम जानेंगे की Dream11 Par Team Kaise Banaye और dream11 से रिलेटेड सारी जानकारी विस्तार पूर्वक पढ़ने को मिलेगा। 

Contents hide

आज के समय में Dream11 लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसमें आपने भी न्यूज़/ पेपर में देखे होंगे की बहुत सारे लोग dream11 पर एक-एक करोड़ तक पैसे जीत रहे हैं। और वही देखकर आप भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं की dream11 पर टीम कैसे बनाएं तो आप बिल्कुल सही साइट पर आए हैं जिसे अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते हैं तो बहुत आसानी से dream11 के लिए एक अच्छी टीम बना सकते हैं।

dream11-par-team-kaise-banaye

कुछ ही महीने में आईपीएल शुरू होने वाले हैं और जब आईपीएल शुरू होते हैं तब dream11 की लोकप्रियता और काफी बढ़ जाती है जिसमें dream11 आईपीएल की मैचों में फर्स्ट प्राइज 2 करोड़ तक देती है ऐसा करने वाले dream11 पहले फेंटेसी ऐप्स है। तो चलिए dream11 के टीम बनाने से पहले dream11 की कुछ बेसिक जानकारी जान लेते हैं।

Dream11 क्या है ?

Dream11 भारत की पहले फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है। जिसके शुरुवात Harsh Jain और Bhavit Sheth के द्वारा 2008 में किया गया था जिसमें क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जैसे गेम्स में टीम बनाकर लीगल तरीके से पैसा कमा सकते हैं। और dream11 यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश करने वाली पहले भारतीय गेमिंग कंपनी बन चुकी है। 

Dream11 ऐप को डाउनलोड और रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आप भी जानना चाहते हैं कि dream11 को डाउनलोड और रजिस्टर कैसे करें तो dream11 को बहुत आसानी से डाउनलोड और रजिस्टर किया जा सकता है जो नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है जिसे फॉलो करके बहुत आसानी से dream11 को डाउनलोड और रजिस्टर कर सकते हैं। 

स्टेप 1. अगर आप dream11 को डाउनलोड नहीं किए हैं तो एंड्राइड यूजर के लिए Playstore आईफोन यूजर के लिए AppStore से dream11 लिखकर सर्च करें और वहां से dream11 एप्स को डाउनलोड कर लें। या फिर नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन से Dream 11 को डाउनलोड कर सकते हैं। 

Download Dream11 App

स्टेप 2. अब आपको dream11 रजिस्टर करने के लिए dream11 App को ओपन करें।

स्टेप 3. अब आपके सामने लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा जिसमें आप इंग्लिश पर क्लिक करके नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करें। 

स्टेप 4. अब आपके सामने गेट स्टार्ट का ऑप्शन आएगा उसे पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर और नीचे बॉक्स पर टिक करके रजिस्टर पर क्लिक करें।

स्टेप 6. अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा वह ओटीपी डाले। 

स्टेप 7. अब आपको अपने नाम डालने होंगे। नीचे से नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

अब आपका dream11 अकाउंट बना कर तैयार हो चुका है जिसमें से आप पैसे को ऐड कर सकते हैं और अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई भी करवा सकते हैं।

Dream 11 पर टीम कैसे बनाएं

आज के समय में बहुत सारे न्यूज़ खबर आ रहे हैं की dream11 से लोग बहुत ज्यादा पैसे जीत रहे हैं और आप भी dream11 को खेलने नहीं आता है और आप dream11 की टीम बनाने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो हम बहुत ही आसान भाषा में dream11 पर टीम कैसे बनाते हैं वह सीखेंगे।

Dream11 पर रियल मैचों का टीम बनाया जाता है अगर आपकी टीम अच्छे पॉइंट देते हैं तो आप अच्छे खासे पैसे जीत सकते हैं। Dream11 पर टीम बनाने से पहले आप जिस भी स्पोर्ट्स पर टीम बनना चाहते हैं उसकी जानकारी होना चाहिए। तभी आप dream11 पर एक अच्छा टीम बना सकते हैं। Dream11 पर टीम बनाने के लिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ताकि बहुत आसानी से टीम बना सके।

स्टेप 1. Dream11 पर टीम बनाने के लिए सबसे पहले आप अपकमिंग मैचों में से जिस पर टीम बनना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें और उसे पर क्लिक करें।

स्टेप 2. उसके बाद नीचे की तरफ Create Team का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करें। अब आपके सामने प्लेयर को सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा जिसमें से प्लेयर को सेलेक्ट करके dream11 का टीम बना सकते हैं।

स्टेप 3. Dream11 पर टीम बनाने के लिए जिसमें Wicket keeper में मिनिमम 1 खिलाड़ी और मैक्सिमम 8 खिलाड़ी ले सकते हैं। और BAT में मिनिमम 1 खिलाड़ी और मैक्सिमम 8 खिलाड़ी ले सकते हैं और AR में भी मिनिमम 1 खिलाड़ी और मैक्सिमम 8 खिलाड़ी ले सकते हैं और Bowl में मिनिमम 1 खिलाड़ी और मैक्सिमम 8 खिलाड़ी ले सकते हैं और टीम बना सकते हैं।

स्टेप 4. Dream11 पर 11 प्लेयर्स को सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करें। उसके बाद कैप्टन और वाइस कैप्टन चयन करने का ऑप्शन आयेगा। जिसमें सलेक्ट किए हुए प्लेयर्स में से एक को कैप्टन और एक को वाइस कैप्टन बनाए।

Note : कैप्टन और वाइस कैप्टन को ऐसे प्लेयर्स को सेलेक्ट करें जो बहुत सबसे अच्छा खेले और सबसे ज्यादा पॉइंट देने का चांस हो।

इस तरह से आप Dream11 पर टीम बना सकते हैं। उसके बाद आपको dream11 पर कॉन्टेस्ट ज्वाइन करने होते हैं कॉन्टेस्ट में ज्वाइन होने के लिए आपको कॉन्टेस्ट के ऑप्शन पर जाएं। उसके बाद बहुत सारे ज्वाइनिंग फीस आपको देखने को मिल जाएगा। आप जिस पर ज्वाइन होने चाहते हैं उसे पर क्लिक करके ज्वाइन हो सकते हैं।

Dream11 में टीम बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

अगर आपको dream11 पर अच्छे खासे पैसे कमाने हैं तो आपको इन टिप्स के बारे में जानना बहुत जरूरी है। जिससे इन टिप्स को फॉलो करके बहुत अच्छी dream11 पर टीम बना सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं :-

सही गेम का चुनाव करेंः

Dream11 पर टीम कैसे बनाएं सबसे पहला महत्वपूर्ण टिप्स यह है कि dream11 पर पैसे कमाने के चक्कर में लोग आमतौर पर सभी मैचों मैं पैसा लगाते हैं तो आप ऐसा करने से बिल्कुल बचे। क्योंकि जब नए-नए लोग आते हैं तो बहुत जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में सभी मैचों को ज्वाइन करते हैं इसीलिए ऐसा ना करें। और जिस मैच की बारे में पूरी जानकारी हो इस मैच में dream11 पर टीम बना सकते हैं।

पहले से शोध करें:

Dream11 पर जिस भी मैच में आप ज्वाइन हो रहे हैं उससे पहले उसे मैच की शोध जरूर कर लें। क्योंकि फेंटेसी खेलों में मजबूती से नींव के लिए शोध करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। आपको इन बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए।

1. Dream11 की टीम लगाने से पहले उन प्लेयर्स की रिसेंट फॉर्म के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

2. जिस जगह पर मैच हो रहा है उसे जगह की पिच रिपोर्ट के बारे में जानना बहुत जरूरी है। कहीं वेटिंग पिच, तू कहीं बाउलिंग पिच होता है इस हिसाब से dream11 में टीम बना सकते हैं।

3. लक्ष्य दिए हुए मैचों में किस तरह से प्रदर्शन करते हैं इसके बारे में भी जरूर जान लें।

4. कौन से खिलाड़ी किस स्थान पर कैसा प्रदर्शन करता है यह भी जानना बहुत जरूरी है।

5. दोनों टीमों की बैटिंग ऑर्डर भी जानना जरूरी है।।

Dream11 पर टीम बनाने के लिए इन सभी चीजों के बारे में जन्नत बहुत जरूरी है तभी आप अच्छी टीम बना सकते हैं इसके साथ-साथ ही खेल के बारे में भी की कैसे काम करता है यह भी जानने का मौका मिलेगा। इन सबों की जानकारी Cricbuzz या फिर किसी क्रिकेट साइट से ले सकते हैं।

हमेशा ऑलराउंडर की टीम को बनाएं:

अगर आप dream11 पर टीम बनाने से पहले रिसर्च कर चुके हैं और आप टीम बना रहे हैं तो जब भी dream11 टीम बनाते हैं तो सबसे पहले ऑलराउंडर को प्राथमिकता दें क्योंकि ऑलराउंडर आपकी वेटिंग के पॉइंट और वॉल्यूम के पॉइंट देंगे इसीलिए dream11 पर ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर का चयन करके टीम बनाए।

इसके अलावा dream11 पर कप्तान और वाइस कैप्टन का चयन करना अद्भुत विकल्प है। आपको लगे आज जिस खिलाड़ी सबसे अच्छा खेलेगा उसे ही कैप्टन और वाइस कैप्टन बनाएं इसके साथ-साथ ही डेथ ओवर और पावर प्ले में फेंकने वाले गेंदबाज को अपने dream11 टीम में जरूर शामिल करें।

अपना सारा पैसा एक मैच में निवेश न करें:

Dream11 पर टीम बनाते वक्त अक्सर लोग गलती करते हैं की सारा पैसा एक ही मैच में निवेश कर देते हैं। इससे होता है क्या कि आपका पैसा जल्द ही हारने की चांस होती है इसीलिए आप जब भी टीम बनाते हैं तो अपने पैसे को थोड़ा-थोड़ा करके ही निवेश करें क्योंकि आप हर मैच नहीं जीत सकते हैं।

मान लीजिए अगर आपके पास dream11 खेलने के लिए 10 हजार हैं तो आप 10 हजार को 10 भागों में बटा कर पैसे लगा सकते हैं। तो आपके पास 10 मैच खेलने के लिए पैसे हो जाएंगे इस तरीके से लंबे समय तक खेल पाएंगे और उससे कमाई भी कर पाएंगे।

Take Risk ( कुछ खिलाड़ियों पर रिक्शे लें ):

Dream11 पर टीम बनाते वक्त कुछ ऐसे खिलाड़ी को चयन करें जिसके बहुत कम लोग आपने टीम में लिए हो। अगर यह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन किया तो आपकी जीतने की प्रतिशत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

Dream11 पर टीम बनाने वक्त प्लेयर्स की सिलेक्ट किए गए प्रतिशत बताता है और उसे अनुमान लगा सकते हैं की कौन से खिलाड़ी को कितने प्रतिशत dream11 पर चयन किया है। आप प्लेयर्स को हर बार एक ही तरह की प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते हैं इसके लिए कुछ नए खिलाड़ियों को भी टीम में लेना जरूरी है

अपने कैप्टन और वाइस कैप्टन का चयन बुद्धिमानी से करें :

अगर आप dream11 पर टीम बनाते हैं तो उसकी जीत की महत्वपूर्ण भूमिका कैप्टन और वाइस कैप्टन का होता है। कैप्टन और वाइस कैप्टन ही जीत को निर्धारित करता है जिसमें dream11 पर टीम बनाने वक्त ऐसे खिलाड़ी को कप्तान और वाइस कैप्टन बनाएं जो आपको अनुमान से लगे कि यह सबसे ज्यादा पॉइंट आज के मैच में देंगे। क्योंकि कैप्टन को बनाए गए पॉइंट से 2 गुना पॉइंट मिलता है और वही वॉइस कैप्टन को डेढ़ गुना पॉइंट मिलता है।

आपको dream11 पर टीम बनाते वक्त वहां पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कप्तान और वाइस कैप्टन की भी प्रतिशत दिखाया जाता है जिससे अनुमान लगा सकते हैं की किसी कप्तान और वाइस कैप्टन बनाएं इसके लिए बताए गए ऊपर के सभी ट्रिप्स को फॉलो करके एक अच्छे टीम बना सकते हैं।

Dream 11 पर बेस्ट प्लेयर कैसे चुने :

Dream11 पर बेस्ट प्लेयर चुने के लिए सबसे पहले आप उसे मैच के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठे कर ले तभी आप अपने dream11 के लिए बेस्ट प्लेयर चुन सकते हैं इसके लिए आप कुछ क्रिकेट साइट से पता लगा सकते हैं किस-किस प्लेयर की रिसेंट फॉर्म कैसा है इसके साथ ही पिच रिपोर्ट इसके साथ-साथ बहुत सारे जानकारी जुटाना होंगे तभी आप बेस्ट प्लेयर ही चुन सकते हैं।

Dream11 पर बेस्ट प्लेयर चुने के लिए बहुत सारी टेलीग्राम चैनल हैं जिसमें ज्वाइन कर सकते हैं वहां पर आप टीम से रिलेटेड केवल जानकारी ही ले सकते हैं जिसमें बहुत सारी जानकारी टेलीग्राम पर देखने को मिल जाएगा और बहुत सारे टेलीग्राम चैनल पर dream11 की टीम भी देते हैं तो उसे आप अपने टीम की अनुमान लगा सकते हैं। टेलीग्राम पर दिए हुए टीम को सीधे-सीधे कॉपी ना कर लें क्योंकि वैसे ही टीम पर बहुत सारे लोग पैसे लगते हैं। अगर उसकी टीम अच्छा भी होता है तो बहुत सारे लोगों को एक ही टीम से ज्वाइन करने के कारण आपका जीते हुए पैसे बाटा सकता है।

इसीलिए आप dream11 की टीम बनाने वक्त क्रिकेट साइट और टेलीग्राम चैनल से जानकारी लेकर खुद का ही टीम बनाएं जिससे आपकी जीतने की चांस बहुत ज्यादा रहती है और ऊपर बताए गए सभी टिप्स एंड ट्रिप को फॉलो करके एक अच्छे बेस्ट प्लेयर की ड्रीम टीम बना सकते हैं।

क्या Dream 11 खेलना चाहिए

हां। Dream11 भारत में खेलने के लिए लीगल है इसमें हम स्पोर्ट्स को प्रेडिक्शन करके टीम बनाकर dream11 पर खेलते हैं।

अगर आपके पास स्पोर्ट्स से रिलेटेड जानकारी रखते हैं तो आपको dream11 पर अपने किस्मत जरूर आजमा सकते हैं इसके लिए आपको dream11 पर टीम बनाकर कुछ कॉन्टेस्ट ज्वाइन करने होते हैं उसे कॉन्टेस्ट में अगर आपका बनाया हुआ टीम अच्छा करता है तो आप अच्छे खासे यहां से पैसे कमा सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए वित्तीय जोखिम शामिल है इसीलिए अगर आप dream11 खेलते हैं तो अपने रिक्स पर खेलें।

Dream11 में 2 करोड़ कंटेस्ट कैसे ज्वाइन करें।

Dream11 पर 2 करोड़ से भी ज्यादा बड़े-बड़े कॉन्टैक्ट खिलाए जाते हैं। अगर आप फर्स्ट प्राइज दो करोड़ वाली कॉन्टैक्ट खेलना चाहते हैं तो यह कॉन्टैक्ट बहुत कम dream11 पर आती है 2 करोड़ वाली कॉन्टैक्ट सिर्फ आईपीएल की ही टाइम पर दिखाई देता है जिसमें आप₹49 लगाकर फर्स्ट प्राइज 2 करोड़ वाली कॉन्टैक्ट ज्वाइन कर सकते हैं इस कांटेस्ट के लिए आपको आईपीएल तक इंतजार करना होगा तभी आप 2 करोड़ वाली कॉन्टैक्ट ज्वाइन कर पाएंगे।

Dream11 में 2 करोड़ कैसे जीते?

Dream11 पर आए हर दिन लोग 1 करोड़, 2 करोड़ लोग जीते रहते हैं। Dream11 की कॉन्टेस्ट में जीतने की प्रतिशत बहुत कम रहती है इसमें 30 से 40 करोड़ प्रतियोगिता भाग लेते हैं जिसमें से सिर्फ एक या दो ही लोग होते हैं जो एक करोड़, दो करोड़, जीत पाते हैं।

अगर आपके पास क्रिकेट से जुड़ी अच्छी खासी जानकारी हो तभी इस कॉन्टैक्ट को ज्वाइन कर के अपनी किस्मत को आजमा सकते हैं इसके लिए आपको कम से कम 10 टीमों लगाकर ही अच्छे खासे पैसे जीतने की उम्मीद रख सकते हैं

फेंटेसी स्पोर्ट्स टीम बनाने वाला ऐप

1. Dream11

2. My11Circle

3. MyTeam11 

4. Fan2Play

5. Ballebaazi

6. 11 Wickets

7. Fanfight

8. Halaplay

9. MPL Fantasy Cricket

10. Khelchamps Fantasy Cricket

इन्हें भी पढ़ें:-

FAQs

Dream11 पर टीम बनाने का सही तरीका क्या है?

Dream11 पर टीम बनाने के सही तरीका होता है कि आप जिस भी मैच की टीम बनाने जा रहे हैं तो उसे मैच की पूरी जानकारी आपके पास होना चाहिए। जैसे खिलाड़ियों की रीसेंट फॉर्म, पिच रिपोर्ट और वेटिंग ऑर्डर अन्य को चीजों के बारे में जानकारी रखना चाहिए। तभी आप dream11 पर एक अच्छा टीम बना सकते हैं।

Dream11 में फर्स्ट आने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Dream11 पर फर्स्ट आने के लिए आपको क्रिकेट से पूरी जानकारी रखने होंगे इसके साथ-साथ थे प्लेयर्स की रीसेंट फॉर्म के बारे में, वहां की पिच रिपोर्ट के बारे में और प्लेयर्स की वेटिंग ऑर्डर के बारे में और ऐसे ही क्रिकेट से लेकर अनेकों जानकारी आपके पास होना चाहिए। और कम से कम dream11 पर 5 टीम के साथ खेल तभी तभी आपका dream11 पर फर्स्ट आने का चांस बन सकते हैं।

यह बातें अपने अनुमान अनुसार बताए हैं हालांकि dream11 पर फर्स्ट आना इतना आसान नहीं है आपको फर्स्ट आने के लिए रेगुलर कॉन्टैक्ट जवान करने होंगे और अगर आपका प्रेडिक्शन और लक सही रहा तो हो सकता है की dream11 पर आप फर्स्ट आ जाए।

क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं?

जी हां। Dream11 पर प्रत्येक दिन कोई ना कोई पैसे जीतने की खबर आते रहते हैं और dream11 पर लोग सच में 2 करोड़ तक पैसे जीत रहे हैं और उसके पैसे 30% काट के सीधा बैंक अकाउंट पर ले सकते हैं।

हाल ही में हमारे ही गांव के एक लड़का ने एक करोड़ रुपया जीता था जो उसने जीते हुए पैसों को बैंक अकाउंट में लिए तो सच में dream11 पर लोग एक करोड़ जीत रहे हैं।

Dream 11 में सबसे ज्यादा पैसा कौन जीता है?

Dream11 में सबसे ज्यादा पैसे कौन जीता है यह अनुमान लगाना बहुत ही मुश्किल है लेकिन कुछ बड़े-बड़े यूट्यूब पर खुद को बताते हैं की dream11 से बहुत ज्यादा पैसे कम लिए हैं वह यहां तक बोलते हैं कि 40 करोड़, 50 करोड़ तक पूरी लाइफ में dream11 से कमाए हैं।

वह सभी यूट्यूबर dream11 पर ही वीडियो बनाते हैं और dream11 से ही रिलेटेड वह अपने युटुब चैनल पर डालते हैं और वहां से बहुत ज्यादा पैसा कमाते हैं।

सबसे अच्छा ड्रीम 11 भविष्यवाणी कौन देता है?

आज के समय में बहुत सारे यूट्यूब पर वीडियो मिल जाएंगे जिसमें dream11 भविष्यवाणी देते नजर आएंगे हालांकि इस वीडियो को देखकर आप सिर्फ अनुमान लगा सकते हैं और अपनी टीम बनाने में इंप्रूवमेंट मिलेगा।

Dream11 की भविष्यवाणी करने वाले बड़े-बड़े यूट्यूब पर हैं जो dream11 पर भविष्यवाणी करते हैं जैसे अनुराग द्विवेदी, फेंटेसी गुरु जैसे बड़े-बड़े नाम है लेकिन मेरा पसंदीदा Cric11 Forecast नाम से यूट्यूब चैनल हैं जिसमें बताया जाता है अलग-अलग तरीके से हम dream11 पर टीम कैसे बना सकते हैं।

क्या dream11 जीतने की कोई ट्रिक है?

Dream11 पर जीतने का कोई ट्रिक नहीं है लेकिन dream11 पर टीम बनाते समय उसे मैच की सारी नॉलेज आपके पास होना चाहिए जैसे प्लेयर की रीसेंट फॉर्म, वेटिंग ऑर्डर और पिच रिपोर्ट आदि के बारे में पता होना चाहिए तभी आप dream11 पर जीत सकते हैं।

ड्रीम 11 का मालिक कौन है?

ड्रीम 11 का मालिक हर्ष जैन, भावित शेठ और वरुण डागा हैं जो 2008 में सह-स्थापित किया गया था।

क्या dream11 असली पैसा देती है?

जी हां। अगर आप dream11 पर पैसे जीते हैं तो dream11 आपको असली पैसे देते हैं जो आप जीतने के बाद तुरंत अपने पैसे को बैंक में ले सकते हैं।

 

निष्कर्ष ( Conclusion )

इस लेख में बहुत विस्तार पूर्वक बताया गया है कि आप Dream11 Par Team Kaise Banaye और इसके साथ-साथ है dream11 से रिलेटेड सारी चीज पढ़ने का मौका मिले होगा अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़े होंगे तो आपको dream11 पर टीम बनाते समय बहुत आसानी होगा और आप बहुत अच्छी टीम बन पाएंगे।

अगर आपको इस लेख को पढ़कर थोड़ा भी dream11 की टीम बनाने में मदद मिल हो तो इस लेख को अपने फ्रेंड या रिलेटिव के पास जरूर शेयर कर दे ताकि वह लोग भी कुछ सीख सके। या फिर dream11 से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछे या फिर अपना कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो अपनी बातों को कमेंट द्वारा जरूर साझा करें इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Nitesh Ram (Author) मैं एक Full-Time Blogger और TECH KI GYAN के संथापक हूँ। TECH KI GYAN ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो घर बैठे इस इंटरनेट युग में Technology से रिलेटेड जानकारी पाना चाहते हैं। जैसे : Technology, Make Money, Banking, Social Media, Tips & Tricks etc. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में Paid Quality जैसी जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment