Instagram पर Blue Tick कैसे लगाएं (सिर्फ 5 मिनट में)

नमस्ते दोस्तो, स्वागत है आप सभी प्रिय पाठकों का इस लेख में हम जानेंगे की Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye और Blue Tick से रिलेटेड कंप्लीट जानकारी देखने को मिलेगा।

आज से समय में हर कोई instagram यूज करता है और बहुत सारे instagram अकाउंट पर Blue Tick देखने के बाद एक अलग पहचान मिलता है। और Instagram ही लोगो को Blue Tick देते हैं लेकिन Instagram ऐसे लोगो को ब्लू टिक देते हैं जो बहुत ज्यादा प्रसिद्ध व्यक्ति हो या नेता हो, या हीरो , या सिंगार हो। मतलब ज्यादा फॉलोअर वाले ही व्यक्ति को ब्लू टिक देते थे।

Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye

लेकिन अब ऐसा भी रहा है अगर आप भी ब्लू टिक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेना चाहते हैं तो बहुत आसानी से इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक ले सकते हैं। जिसमें आपको कुछ पैसे देकर ही इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक ले सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक लेना चाहते हैं तो इस लेख को अंतिम तक पढ़े तभी आप ब्लू टिक ले सकते हैं। 

Blue Tick क्या है?

अगर आपको अभी तक पता नहीं है की Blue Tick क्या है? तो आपने बहुत सारे सोशल मीडिया अकाउंट में नाम के बगल में ही एक Blue Tick होता है उसे ही हम सभी ब्लू टिक कहते हैं। Blue Tick होने पर एक पर किसी भी सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान मिलती है।

कुछ समय पहले खास कर ऐसे लोगो को Blue Tick मिलता था जो बहुत ही प्रसिद्ध व्यक्ति हो, नेता हो, हीरो हो, सिंगर हो या फिर कोई ज्यादा फ्लावर वाले व्यक्ति हो। लेकिन अब ऐसा नहीं रहा अब यह Blue Tick पैड हो चुका है जो आप पैसे देकर भी Blue Tick खरीद सकते हैं। 

आज के समय में ब्लू टिक वाले आईडी को वेरीफाइड माना जाता है आज के समय बहुत सारे लोगों दूसरे की फर्जी अकाउंट बना लेते हैं। जिसे Blue Tick से ही पता चलता है कि उसका यह ओरिजिनल अकाउंट है इसीलिए लोग ब्लू टिक लेना पसंद करते हैं।

Instagram पर Blue Tick लेने के फायदे : –

अगर आप इंस्टा अकाउंट को वेरीफाई करना या फिर ब्लू टिक लेना चाहते हैं तो उनके आज के समय में बहुत सारे फायदे हैं जो नीचे कुछ इस प्रकार आपको बताया गया है। 

  • ब्लू टिक लेने के बाद आपका इंस्टा आईडी वेरीफाइड और ऑफिशियल माना जाता है।
  • ब्लू टिक लेने के बाद आपके इंस्टा आईडी में बहुत सारे new features देखने को मिलता हैं। जो सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट के लिए ही है।
  • ब्लू टिक लेने के बाद आपके इंस्टा पर Reach बहुत ज्यादा मिलता है। 
  • अगर आप ब्लू टिक लेने के बाद रील बनते हैं तो वायरल होने की ज्यादा चांस होती है। 
  • ब्लू टिक लेने के बाद आप इंस्टा अकाउंट में एक और Features मिलता है जो Story में अपने Blog post, Page और किसी का भी swipe up link डाल सकते है।

Instagram Account को Verify के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

अगर आप Instagram Account को वेरिफाई करना चाहते हैं तो Instagram Account को Verify के लिए आपके पास इनमे से कोई एक Government Id Proof होना जरुरी है –

  1. जन्म प्रमाणपत्र
  2. ड्राइवर का लाइसेंस
  3. पासपोर्ट
  4. शादी का प्रमाणपत्र
  5. व्यक्तिगत या वाहन बीमा कार्ड
  6. गैर-ड्राइवर की सरकारी आईडी (उदाहरण: विकलांगता, स्नैप या राष्ट्रीय आईडी कार्ड)
  7. ग्रीन कार्ड, निवास परमिट या आव्रजन कागजात
  8. जनजातीय पहचान या स्थिति कार्ड
  9. वोटर आई कार्ड
  10. पारिवारिक प्रमाण पत्र
  11. वीज़ा
  12. राष्ट्रीय आयु कार्ड
  13. आप्रवासन पंजीकरण कार्ड
  14. कर पहचान पत्र

Instagram Verify बैज ( Blue Tick ) की कितनी है कीमत?

अगर आप Instagram Verify बैज ( Blue Tick ) लेते हैं तो भारत में इसकी कीमत Meta द्वारा ₹699 रुपये प्रतिमाह रखी गई है। अगर आप Blue Tick के लिए अप्लाई करते हैं तो Blue Tick लेने वाले प्रत्येक यूजर्स को हर महीने 699 रुपये खर्च करने होंगे। 

Instagram पर Blue Tick कैसे लगाए। – Account Verify कैसे करे।

अभी दूसरे की वेरीफाइड अकाउंट ( ब्लू टिक ) को देखकर आप भी लेना चाहते हैं वेरीफाइड अकाउंट ( ब्लू टिक ) तो आपके पास बजट होना बहुत जरूरी है तभी आप इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक ले सकते हैं ब्लू टिक लेने के लिए अप्लाई करें नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके बहुत आसानी से Blue Tick ले सकते हैं। 

पहले सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट को प्लेस्टार अपडेट करे के नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1. आप जिस भी इंस्टा आईडी पर Blue Tick लेना चाहते हैं उस अकाउंट को लॉगिन कर ले। 

स्टेप 2. अब आप अपने प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब आपको उपर के दांए साइड थ्री लाइन के ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4. थ्री लाइन पर क्लिक करने के बाद आपको Meta Verified ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब आपको try it free for 14 days का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। उसके बाद Next के ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 6. अब आपके सामने Select Profile का ऑप्शन आयेगा। जिसमें आप जिस अकाउंट पर ब्लू टिक लगना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

स्टेप 7. अब आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन आयेगा जिसमें Pay to get benefits पर क्लिक करें उसके बाद UPI या पेटीएम पेमेंट कर सकते हैं।

स्टेप 8. अब आपके सामने सरकारी आईडी प्रूफ बोला जायेगा जिसपे क्लिक करके कोई भी Government Id Proof डाला कर स्वयं को प्रमाणित करने के लिए निर्देशों का पालन करें।

Congratulations अब आपके इंस्टा आईडी में कुछ घंटों के बाद जब आपका Government Id Proof वेरिफाई कर लिया जाएगा तब आपके इंस्टाग्राम आईडी पर ब्लू टिक देखने को मिला जायेगा।

Free में instagram पर ब्लू टिक (Verified Badge) कैसे मिलता है?

अगर आप Free में instagram पर ब्लू टिक लेना चाहते हैं तो Free में लेना आज के टाइम में इतना आसान नहीं रहा गया है। आज के समय में Free में instagram पर ब्लू टिक उन्ही लोगो का मिलता है जो बहुत ज्यादा इंस्टा पर फॉलोअर या एक्टिव हो। या फिर हीरो, सिंगर, नेता या बड़े Youtuber को ही देते हैं।

अगर आप भी चाहते हैं Free में instagram पर ब्लू टिक लेना तो नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके बहुत आसानी से ब्लू टिक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम आईडी को ओपन करें और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 2. अब आपको उपर के दांए साइड थ्री लाइन पर क्लिक करें उसके बाद Settings and Privacy के ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब आपको तीसरे नंबर पर Creator tools and controls का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 4. अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें से नीचे से दूसरे नंबर पर Request Verification का ऑप्शन आयेगा जिसपर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब आपके सामने एक फ्रॉम आयेगा। जिसमे Confirm Authenticity में आपको नाम और कोई भी Government Id Proof को सलेक्ट करके उसकी फोटो ऐड करना है।

स्टेप 6. उसके बाद Confirm Notability के ऑप्शन में आपको category आएगा। इसमें इंस्टाग्राम अकाउंट आपका कौन से कैटेगरी में आप वीडियो या रील बनाते हैं उसे category को चयन करें। दूसरा मैं आपको country सेलेक्ट करना है जो कि आप India से हैं तो India होगा। बाकी ऑप्शन आपको खाली छोड़ देना है।

स्टेप 7. उसके बाद Link ( Optional ) आयेगा जिसमें से आपको ऐसे लिंक डालना है जो किस न्यूज या किसी वीडियो में आपके बारे में बात हुआ हो। उसके बाद Submit पर क्लिक करें।

इस तरह से आप इंस्टा अकाउंट को Free में instagram पर ब्लू टिक (Verified Badge) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :

 

FAQs :

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगता है?

इंस्टाग्राम पर हम दो तरीके से ब्लू टिक लगा सकते हैं। पहला अगर आपके पास बहुत ज्यादा फॉलोअर है या फिर बहुत ज्यादा फेमस हो गए हैं तब फ्री में आपको ब्लू टिक मिल सकता हैं। यह अधिकांस करके वैसे व्यक्ति को मिलता है जो सिंगर या एक्टर या बड़े सेलिब्रिटी हो।

दूसरा तरीका यह है कि Meta द्वारा एक ब्लू टिक के लिए एक Paid सब्सक्रिप्शन लाया गया जिसे लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट में ब्लू टिक लगा सकते हैं। उसमें आपको प्रतिमाह ₹699 देने होंगे। इसमें आपको कोई मैटर नहीं करता कि आपके पास कितने फॉलोअर है। Paid सब्सक्रिप्शन लेकर बहुत आसानी से अपने इंस्टा अकाउंट पर ब्लू टिक लगा सकते हैं।

लोग ब्लू टिक क्यों करते हैं?

पहले के समय में इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे लोगों को ब्लू टिक मिलता था जो बहुत ज्यादा फेमस या फिर हीरो या सिंगर को ही ब्लू टिक दिया जाता था। इसीलिए हर व्यक्ति चाहता था कि मेरे इंस्टा अकाउंट पर ब्लू टिक लगना एक वेरीफाइड अकाउंट माना जाता था जिससे फेक अकाउंट और वेरीफाइड अकाउंट में फर्क बहुत आसानी से कर सकते हैं।

लेकिन आज के समय में इंस्टा पर ब्लू टिक बहुत लोगो के अकाउंट पर दिखाई दे रहा है। ऐसा इसीलिए हो रहा है की इंस्टाग्राम से अब ब्लू टिक खरीद सकते हैं जो की महीने का ₹699 देकर आप अपने अकाउंट पर भी ब्लू टिक लगा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर स्टार कौन है?

भारत में इंस्टाग्राम का स्टार विराट कोहली को माना जाता है क्योंकि विराट कोहली के पास 266 मिलियन फॉलोअर हैं और यह एशिया का सबसे ज्यादा फ्लावर वाले व्यक्ति हैं। और पूरे विश्व में इंस्टाग्राम पर फ्लावर्स की लिस्ट में 16वें नंबर पर विराट कोहली आते हैं।

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर ब्लू टिक मिलता है?

इंस्टाग्राम पर ऐसा कोई कंडीशन नहीं है जो की आपके फ्लावर के अनुसार ब्लू टिक दिया जाता है। भारत में ऐसा कई क्रिएटर हैं जिसके इंस्टाग्राम पर मिलियन में फ्लावर है लेकिन अभी तक उसको ब्लू टिक नहीं मिला है।

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक ऐसे लोगों को मिलता है जो बहुत ज्यादा फेमस हो, यह नेता हो, यह सिंगर हो, या सेलिब्रिटी हो।

अगर आपको अपने इंस्टा अकाउंट पर ब्लू टिक लगाना चाहते हैं तो आप ब्लू टिक का पैड डिस्क्रिप्शन ले सकते हैं जो की महीने का ₹699 इंस्टाग्राम लेते हैं।

भारत में इंस्टाग्राम ब्लू टिक की कीमत कितनी है?

भारत में इंस्टाग्राम ब्लू टिक की कीमत ₹699 प्रतिमाह शुल्क है।

निष्कर्ष ( Conclusion )

इस लेख में बहुत विस्तार पूर्वक बताया गया है कि आप Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye और Blue Tick से रिलेटेड पूरी जानकारी इस लेख में बताया गया है।

अगर इस लेख को अंतिम तक पढ़ते हैं तो बहुत आसानी से इंस्टाग्राम अकाउंट पर Blue Tick ले सकते हैं। अगर यह लेख पढ़ कर आपको थोड़ा भी अच्छा या हेल्प मिला हो तो अपने दोस्त या रिलेटिव के पास भी इस लेख को शेयर कर दे।

अगर आप इंस्टाग्राम या Blue Tick से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं या फिर इंस्टाग्राम या Blue Tick से रिलेटेड आपको कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके अपना सुझाव जरूर दें। इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Nitesh Ram (Author) मैं एक Full-Time Blogger और TECH KI GYAN के संथापक हूँ। TECH KI GYAN ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो घर बैठे इस इंटरनेट युग में Technology से रिलेटेड जानकारी पाना चाहते हैं। जैसे : Technology, Make Money, Banking, Social Media, Tips & Tricks etc. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में Paid Quality जैसी जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment