Telegram Se Paise Kaise Kamaye? 12 बेस्‍ट तरीकें 2024

नमस्ते दोस्तो, स्वागत है आप सभी प्रिय पाठकों का इस लेख में हम जानेंगे की Telegram Se Paise Kaise Kamaye और किसके साथ-साथ ही टेलीग्राम से रिलेटेड जैसे Telegram क्या है?,क्या टेलीग्राम से सच में पैसे कमा सकते है?,टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या क्या होना चाहिए?,Telegram Account कैसे बनायें? और Telegram Channel कैसे बनायें? ऐसे ही टेलीग्राम से रिलेटेड आपके संपूर्ण जानकारी पढ़ने को मिलेगा। 

Contents hide

आज के समय में हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं। और घर बैठे पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके जिसमें आप यूट्यूब की मदद से, इंस्टाग्राम की मदद से, व्हाट्सएप की मदद से और अनेकों तरीके से पैसा कमा सकते हैं लेकिन इस लेख में हम आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए बेहतरीन तरीके बताएंगे जिससे महीने के लाखों रुपया आसानी से कमा सकते हैं।

अगर आपको टेलीग्राम के बारे में पता नहीं है तो टेलीग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के बाद सबसे ज्यादा टेलीग्राम भी उसे करते हैं लोग और आप टेलीग्राम को सिर्फ अपने फ्रेंड, रिलेटिव को सिर्फ Text, Video और Audio भेजने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इस इंटरनेट के युग में बहुत पीछे रह गए हैं।

आज के समय में पूरी दुनिया में 4.95 बिलियन लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। और और 1.9 बिलियन सोशल मीडिया की एक्टिव यूजर है।

Telegram की बात कर तो टेलीग्राम पर Daily 196 million लोग एक्टिव यूजर आते हैं। इसके अलावा Telegram पर प्रतिदिन 1.5 मिलियन लोग ज्वाइन करते हैं। और और टेलीग्राम उपयोग करने के मामले में भारत पहले नंबर पर आते हैं जिसमें सिर्फ भारत में ही 86.60 मिलियन Monthly एक्टिव यूजर है।

अगर आप Telegram से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसी से अंदाजा लगा सकते हैं की ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कितनी कितनी अधिक Audience मौजूद है।और इसका यूज करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसीलिए आपको इस लेख को Telegram के बारे में विस्तार पूर्वक पढ़कर आसानी से महीने की लाखों कमा सकते हैं

Telegram क्या है?

telegram se paise kaise kamaye

 

Telegram एक मैसेजिंग ऐप है जो Telegram को 14 अगस्त 2013 को दो भाई ने मिलकर Nikolai और Pavel Durov ने लांच किया था। आपको विभिन्न प्रकार के संदेश और फ़ाइलों को भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। यह एक सुरक्षित ऐप है, जिसमें आप बिना किसी को पता चले अपने दोस्तों और परिवार से संदेश कर सकते हैं। 

Telegram में व्हाट्सएप की ही तरह डायरेक्ट किसी को मैसेज कर सकते हैं इसके साथ ही टेलीग्राम में ग्रुप और चैनल बना सकते हैं। टेलीग्राम को व्हाट्सएप की अल्टरनेटिव भी बोल सकते हैं टेलीग्राम सभी प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है जैसे की Android, IOS और Telegram PC के लिए इत्यदि।

टेलीग्राम को उपयोग करना बहुत ही सरल और Secure माना जाता है टेलीग्राम को कोई भी आसानी से यूज कर सकते हैं।

क्या टेलीग्राम से सच में पैसे कमा सकते है?

बिल्कुल हां। अगर आप Telegram से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो पैसे कमाने के लिए आपको नीचे बताए गए अनुसार मेहनत करना होगा और धैर्य रखना होगा तभी आप Telegram से पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि ऑनलाइन कामों में तुरंत परिणाम नहीं मिलता है इसके लिए एक लंबे समय तक काम करने होंगे तभी आप टेलीग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या क्या होना चाहिए ?

अगर आप टेलीग्राम से पैसे कमाने चाहते हैं तो कुछ चीज आपके पास होना बहुत जरूरी है तभी आप टेलीग्राम से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं जो कुछ नीचे इस प्रकार दिया गया है।

1. मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए

2. Telegram ऐप पर एक अकाउंट होना चाहिए। (अगर नही है तो नीचे बताए गए देखकर बना सकते हैं।)

3. Telegram ऐप पर टेलीग्राम चैनल बना होना चाहिए। (अगर नही है तो नीचे बताए गए देखकर बना सकते हैं।)

4. Telegram चैनल पर डालने के लिए कंटेंट होना चाहिए

5. पेमेंट लेने के लिए बैंक अकाउंट (UPI) होना चाहिए।

Telegram Account कैसे बनायें?

अगर आप Telegram से पैसे कमाना चाहते हैं और अभी तक आप Telegram Account नहीं बनाए हैं तो नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके Telegram अकाउंट आसानी से बना सकते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से. Telegram App को डाउनलोड कर लें।

स्टेप 2. अब आपको Telegram App को ओपन करना है। उसके बाद Start Messaging का ऑप्शन आएगा उसे पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. अब आपको Country select और मोबाइल नंबर डालने की ऑप्शन आएगा जिसमें ऊपर में Country select करें और नीचे में अपने मोबाइल नंबर डायल करें। उसके बाद तीर के निशान पर क्लिक करें।

स्टेप 4. आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसके बाद Telegram ही द्वारा सारा प्रोसेस किया जाएगा।

अब आपका टेलीग्राम अकाउंट बन चुका है अब आप टेलीग्राम से किसी को भी मैसेज करना चाहे तो कैसे कर सकते हैं, आपके मोबाइल पर जितने भी नंबर से हो वह सभी टेलीग्राम यूजर्स की प्रोफाइल आपके टेलीग्राम अकाउंट में आ जायेगा।

Telegram Channel कैसे बनायें?

अगर आपके पास टेलीग्राम अकाउंट है और आप पैसे कमाने चाहते हैं तो आप टेलीग्राम अकाउंट से पैसे नहीं कमा पाएंगे इसके लिए आपको टेलीग्राम चैनल बनाना होगा तभी आप टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकते हैं।

टेलीग्राम अकाउंट में आप लिमिट लोगों को ही मैसेज कर सकते हैं लेकिन टेलीग्राम चैनल में अनलिमिटेड लोग उसे चैनल से जुड़ सकते हैं। और टेलीग्राम चैनल को टेलीग्राम में सर्च भी किया जाता है जिससे आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा ज्वाइन लोग हो सकते हैं।

इसीलिए पैसे कमाने की लिए टेलीग्राम चैनल बनाना बहुत जरूरी है अगर आपको टेलीग्राम चैनल बनाना है तो नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके बहुत आसानी से टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले आप टेलीग्राम ऐप को ओपन करें उसके बाद नीचे तरफ पेंसिल आइकन का ऑप्शन आएगा उसे पर क्लिक करें।

स्टेप 2. अब आपको तीसरे नंबर पर New Channel का ऑप्शन आएगा उसे पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. अब आपके सामने चैनल बनाने का ऑप्शन आ जाएगा। जिसमें Channel Name, Channel description और चैनल आइकन को डाला के ऊपर पे दिए हुए सही के निशान पर क्लिक करें

स्टेप 4. अब आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा जिसमें Channel Type का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको Public सेलेक्ट करना है।

स्टेप 5. उसके बाद आपको Public link सेट करना होगा जिसमें आप चैनल का नाम डाल सकते हैं। जैसे मेरे चैनल का नाम Tech Ki Gyan है और पब्लिक लिंक ये Official_TechKiGyan डाले हुए हैं। उसके बाद ऊपर पे दिए हुए सही के निशान पर क्लिक करें

Note : Public link में अपने चैनल का ही नाम डालें ताकि लोग आपको आसानी से ढूंढ सके। और Public link को ही Telegram Channel link कहते हैं किसी को ज्वाइन करने के लिए वही लिंक सेंड करना होता है।

स्टेप 6. अब आपको मेंबर ऐड करने का ऑप्शन आएगा जिसे आप अपने Telegram Channel पर ऐड करना चाहते हैं तो यहां से मेंबर को ऐड कर सकते हैं और अब आपका Telegram Channel बन कर तैयार हो चुका है।

Telegram से पैसे कैसे कमायें?- Telegram App Se Paise Kaise Kamaye 2024

आप भी जानना चाहते हैं की Telegram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आज के समय में Telegram से महीने की लाखों रुपए कमा रहे हैं लोग। और आप भी चाहते हैं अपने Telegram से महीने की लाखों रुपए कामना चाहते हैं तो हम 12 सबसे बेहतरीन की तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से Telegram से पैसा कमा सकते हैं।

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप या टेलीग्राम चैनल होना चाहिए। और इसके साथ ही टेलीग्राम चैनल पर High Quality Content और Unique Content डालने होंगे। जब आपके चैनल पर 4K से 5K सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो नीचे बताए गए इन तरीकों को उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं।

1. Affiliate Marketing के द्वारा Telegram Se Paise Kaise Kamaye?

आज के समय में Affiliate Marketing के द्वारा पैसा कमाना बेहतरीन तरीकें बन चुका है। और ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Affiliate Marketing करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं।

Affiliate Marketing के बहुत सारी कंपनियां हैं जैसे Amazon Associates, Flipkart, Shopify, vCommission, HostGator, GoDaddy, Admitad, Bluehost, ClickBank और ऐसे बहुत सारे कंपनियां हैं जिससे Affiliate Program ज्वाइन कर सकते हैं।

Affiliate Marketing में सबसे पहले Affiliate Program में ज्वाइन कर ले उसके बाद उसे कंपनी द्वारा Affiliate Link जेनरेट होता है उसे लिंक को अपने Telegram पर या फिर किसी उन सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और उसे लिंक से ही क्लिक करके खरीदता है तो उसमें 10% से लेकर 80 परसेंट तक कमीशन मिलता है। एफिलिएट मार्केटिंग में सभी कंपनियों की कमीशन अलग-अलग होती है।

आप जिस कैटिगरी से रिलेटेड एफिलिएटिंग मार्केटिंग करेंगे उससे ही रिलेटेड टेलीग्राम चैनल बना होना चाहिए तभी लोग ज्यादा से ज्यादा सेल जनरेट होने का चांस रहता है।

अगर मान लीजिए अपने टेलीग्राम पर कोई एफिलिएट लिंक भेजते हैं और उसमें 1000 लोग देखते हैं और उसे पर सिर्फ 10 लोग ही क्लिक करके खरीदता है तो एक क्लिक पर ₹100 आता है। तो हम सिर्फ एक दिन में कुछ ही घंटे में ₹1000 कमा लेते हैं।

तो इस तरह से काम करके एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए शुरुआती दिनों में आपको ज्यादा मेहनत करने होंगे तभी आप इस तरह से पैसे कमा सकते हैं।

2. Ads Selling के द्वारा Telegram Se Paise Kaise Kamaye?

आज की समय में Ads Selling करके टेलीग्राम पर पैसा कमाना सबसे पॉपुलर तरीका है। Ads Selling करके पैसे कमाने के लिए इन तरीकों को बहुत सारे देश में उपयोग करते हैं जैसे भारत, जापान, पाकिस्तान, अमेरिका और अनेकों देश हैं।

Ads Selling में सबसे पहले आपके और ग्राहक के बीच एक एग्रीमेंट तय होता है कि कितने रूपये में और कितने समय के लिए प्रमोशन करने वाले हैं। तभी आप उसके प्रोडक्ट या चैनल को भेज कर प्रमोशन करना होता है। इसके लिए अब telegram सब्सक्राइबर के अनुसार पैसे को चार्ज कर सकते हैं।

अगर आपकी टेलीग्राम चैनल में बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो बड़े-बड़े कंपनी आपको खुद कॉन्टैक्ट करेंगे। और अपने प्रोडक्ट को प्रमोशन करने के लिए 50 से 60 हजार हजार रुपया दे सकते हैं।

अगर अभी टेलीग्राम पर कुछ ज्यादा सब्सक्राइबर नहीं है तो प्रमोशन करने के लिए ब्रांड को कुछ इस प्रकार से Ads Selling करने के लिए ला सकते हैं।

टेलीग्राम पर Ads Selling के लिए ब्रांड कहां से और कैसे लाएं?

  • अपने ही टेलीग्राम पर पोस्ट करें।
  • कंपनियों या ब्रांड से खुद संपर्क करें।
  • सोशल मीडिया डिजिटल मार्केटिंग ग्रुप में देखें।
  • इंस्टाग्राम पर Influencer को से संपर्क करके।

Ads Selling करने के लिए शुरुआती दिनों में आपको कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है फिर धीरे-धीरे आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो आप Ads Selling के माध्यम से बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

3. Paid Membership के द्वारा Telegram Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आज के समय में आपके पास अवेलेबल कंटेंट या प्रीमियम कंटेंट है तो आप पेट मेंबरशिप से बहुत अच्छे खासे महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

अगर आप अपने टेलीग्राम पर प्रीमियम नॉलेज देते हैं तो प्रीमियम नॉलेज के लिए अब Paid Membership भी लगा सकते हैं जिसके प्रीमियम कंटेंट देखने के लिए आपसे मेंबरशिप भी लेते हैं लोग।

Paid Membership ऐसे लोग देते हैं जिसमें उसकी नॉलेज पूरी हो और वह एक प्रीमियम कंटेंट हो जिसमें बहुत सारे लोग ट्रेडिंग इन्वेस्टिंग और मैच प्रिडिक्शन के बारे में सटीक जानकारी देता हो वही लोग Paid Membership बेचते हैं।

Paid Membership बेचने के लिए लोग एक प्राइवेट टेलीग्राम चैनल बना लेते हैं वहीं पर पेड़ मेंबरशिप खरीदने वालों को उसी में अपनी प्रीमियम कंटेंट की जानकारी साझा करते हैं।

आज के समय में सबसे ज्यादा मेंबरशिप टेलीग्राम के माध्यम से ही बेचा जाता है क्योंकि यहां प्राइवेट टेलीग्राम चैनल बनाना बहुत आसान है और इस चैनल पर अनलिमिटेड लोगो को जोड़ा जा सकता है। इन दिनों Paid Membership का प्रचलन बहुत ज्यादा बढ़ चुका है।

4. Content Writing के द्वारा Telegram Se Paise Kaise Kamaye?

टेलीग्राम से कंटेंट राइटिंग के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको एक टेलीग्राम चैनल बना लेना है जिसमें टेलीग्राम चैनल के बायो में कंटेंट राइटर हायरिंग से रिलेटेड लिख दें। जिसमें होगा कि कांटेक्ट लिखने वाला राइटर हो वह आपसे कांटेक्ट करेंगे और आप उसके ग्रुप बना ले।

आज के समय में बहुत सारे लोग हैं अपने Blog या Site बना लेते हैं लेकिन कंटेंट नहीं लिख पाते तो ऐसे लोग आपके चैनल से संपर्क करेंगे। फिर आप टेलीग्राम माध्यम से ही कांटेक्ट लिखने के पैसे चार्ज करेंगे जिसमें से आपके पास कंटेंट राइटर की ग्रुप में से किसी से लिखवा के कमीशन कमा सकते हैं।

आज के समय में एक ब्लॉग या साइट की पोस्ट लिखने की चार्ज 1000 तक ले सकते हैं वही आप कंटेंट ग्रुप लेखक से 500 से लेकर 600 में कंटेंट लिखवा सकते हैं।

मान लीजिए अगर आप 10 कंटेंट लिखने का एक हजार पैसे लेते हैं और वही कंटेंट आप कंटेंट ग्रुप राइटर के 6 सौ में भी लिखवाते हैं तो आप हर कंटेंट से 4 सौ रुपया कमा रहे हैं मतलब आप एक दिन का 4 हजार कमा रहे हैं इस तरह से आप महीने के लाखों रुपया कमा सकते हैं।

5. Cross Promotion करके Telegram Se Paise Kaise Kamaye?

Cross Promotion करके भी टेलीग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए क्रॉस प्रमोशन एक पॉप्युलर तरीका है। इसमें बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो नए यूट्यूब चैनल ब्लॉग और टेलीग्राम चैनल बनाते हैं लेकिन ना उसके चैनल पर ज्यादा व्यू आते हैं और ना ही ज्यादा फॉलोवर होते हैं।

तो इसमें लोग अपने चैनल को प्रमोशन करने के लिए अच्छे खासे पैसे देते हैं जिसमें सिर्फ आपको उसके चैनल को प्रमोशन करना होता है। इसमें एक चैनल प्रमोशन करने के लिए 5-6 हजार तक चार्ज कर सकते हैं। अगर आपके पास बहुत ज्यादा मेंबर से तो उनसे ज्यादा चार्ज कर सकते हैं।

Cross Promotion करने के लिए आपके पास टेलीग्राम में अच्छे खासे मेंबर जुड़े होना चाहिए तभी आप Cross Promotion करके पैसा कमा सकते हैं।

6. Blog/YouTube Channel पर Traffic भेजकर

अगर आपके पास Blog या YouTube Channel है तो टेलीग्राम के मदद से Traffic भेज सकते हैं जिससे आप बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आपके टेलीग्राम में बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर हैं तो आप ब्लॉग बना सकते हैं और टेलीग्राम की मदद से अपने ब्लॉक पर ट्रैफिक भेज सकते हैं जिससे जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ज्यादा अड रिवेन्यू जनरेट होगा। इस तरह से आपके ब्लॉक पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक भी मिलना शुरू हो जाएगा। इस तरह से गूगल ऐडसेंस के द्वारा बहुत अच्छी खासी कमाई हो सकती है।

या फिर आप एक यूट्यूब चैनल बना ले और टेलीग्राम में यूट्यूब वीडियो का लिंक डाल दे ताकि आपके यूट्यूब चैनल पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आए और इसके साथ ही जितना ज्यादा आपके चैनल पर व्यू जाएंगे उतना ही ज्यादा टेलीग्राम की मदद से यूट्यूब से पैसा कमा पाएंगे।

अगर आपका यूट्यूब या ब्लॉग अच्छे से चलने लगता है तो यूट्यूब और ब्लॉक से भी आपके टेलीग्राम पर मेंबर आते रहेंगे जिससे आपका टेलीग्राम का सब्सक्राइब बेस बहुत अच्छा खासा बढ़ जाएगा। इस तरह से भी ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं।

7. Paid Promotion करके Telegram Se Paise Kaise Kamaye?

आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग कर रही है जिसमें बड़े-बड़े इनफ्लुएंसर को हायर करते हैं। अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए जिसे इनफ्लुएंसर को अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं। अगर आपके पास एक टेलीग्राम चैनल है और उसमें अच्छे खासे सब्सक्राइबर है तो Paid Promotion करके आप भी पैसे कमा सकते हैं।

इसमें आपको कंपनी द्वारा प्रोडक्ट दिए जाते हैं और आपको प्रोडक्ट की खूबियां और प्रोडक्ट के बारे में बताना होता है बस यह काम करके आप बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हैं। अगर आपका टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब बेस बहुत अच्छा है तो खुद कंपनी द्वारा कांटेक्ट करके आपको प्रमोशन के लिए बोला जाएगा।

8. Digital Products और Services बेचकर पैसे कमायें

आज के समय में डिजिटल प्रोडक्ट की सेल बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। जिसमें आपके घर बैठे ही ऑनलाइन बहुत सारे कोर्स बिक्री होते देखे होंगे। जिसमें अगर आपके पास कोई प्रीमियम नॉलेज या फिर कोई कोर्स की ज्ञान है तो आप खुद से कोर्स बनाकर भेज सकते हैं।

अगर आप किसी के बारे में कोर्स बनाते हैं तो टेलीग्राम के माध्यम से बहुत आसानी से सेल किया जा सकता है। डिजिटल प्रोडक्ट सेल करके महीने के 10 लाख से 20 लाख तक पैसा कमा सकते हैं।

आज के समय में ऑनलाइन प्रोडक्ट की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है हर लोग घर बैठे हैं सब कुछ सीखना चाहते हैं। तो अगर आपके पास कोई भी नॉलेज है तो इनका कोर्स बनाकर या फिर ऑनलाइन सर्विस देकर भी अच्छे खासे इनकम किया जा सकता है। कोर्स बनाने के लिए आपको वन टाइम काम करना होता है। उसके बाद आप हमेशा के लिए उसे कोर्स से पैसे कमा सकते हैं।

9. Link Shortner के द्वारा Telegram Se Paise Kaise Kamaye?

Link Shortner की मदद से Telegram से पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको Link Shortner से लिंक को Short किया जाता है और फिर जब भी कोई Short link पर क्लिक करते हैं तब उसे एक Ads दिखाया जाता है इस एड के बदले आपको पैसे दिए जाते हैं।

तो इसी की मदद से आप टेलीग्राम पर जितने भी लिंक डालते हैं उसको Link Shortner से Link को short करके Telegram पर डालें जब कोई उसे लिंक पर क्लिक करके वीडियो या पोस्ट देखेगा तब Link Shortner के द्वारा आपको अच्छे खासे पैसे दिए जाएंगे।

और आज के समय में Link Shortner से पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है। तो पैसे कमाने के लिए Link Shortner का जरूर उपयोग करें।

10. Refer and Earn की मदद से पैसे कमायें?

Refer and Earn करके पैसा कमाना सबसे पुराना और पहली पसंद माना जाता है। Refer and Earn की पहली पसंद इसीलिए माना जाता है कि आप किसी एक व्यक्ति को भी Refer करते हैं तो वह पैसा वह Instent मिल जाता है इसीलिए Refer करना पसंद करते हैं लोग।

अगर आप टेलीग्राम के माध्यम से Refer करते हैं तो आप बहुत सारे Refer कर सकते हैं। आपको बताना चाहेंगे बहुत सारे ऐसे एप्स हैं जो एक एक रेफर का ₹1000 देता है तो आप सोच सकते हैं कि अगर आपकी टेलीग्राम चैनल पर 20K से 30K फॉलोअर हैं तो अब सोच सकते हैं सिर्फ आप Refer and Earn करके कितना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपको अभी तक पता नहीं है की एक Refer की सबसे ज्यादा पैसे कौन से App देते हैं तो इनकी Apps के नाम कुछ इस प्रकार हैं।

1. Angel One

2. Coindcx

3. Dream11

4. Meesho

5. My11Clrcle

6. Wazirx

यह सभी Apps को आप डाउनलोड कर सकते हैं उसके बाद आप Telegram के माध्यम से Refer करके बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

11. ऑटोमेटेड Bots बनाकर Telegram Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आपके पास ऑटोमेटेड Bots की नॉलेज है तब आप दूसरे के लिए टेलीग्राम Bots बना सकते हैं टेलीग्राम Bots का काम जो काम मैन्युअल होता है। जैसे : पोस्ट करना, कंटेंट लिखना या फिर कोई फोटो अपलोड करना। तो यह सब काम ऑटोमेटेड हो सकता है Bots द्वारा किया जाता है।और Telegram Bots बनने के लिया पैसे चार्ज कर सकते हैं।

अगर आपको टेलीग्राम Bots के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है और आप टेलीग्राम Bots बनाना चाहते हैं तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं या फिर यूट्यूब पर इसकी वीडियो देख सकते हैं।

12. Fantasy Sport Prediction करके Telegram Se Paise Kaise Kamaye?

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पॉपुलर तरीका है Fantasy Sport Prediction करना। भारत में अधिकांश लोग टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए Fantasy Sport Prediction करना एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें सिर्फ Match से रिलेटेड जानकारी और Fantasy App की टीम देते हैं।

आपने देखे होंगे टेलीग्राम पर बहुत सारे ऐसे चैनल हैं जो Dream11, My 11 Circle जैसे अनेकों ऐप की टीम में देती है। इसके कैटेगरी के चैनल पर बड़े-बड़े ब्रांड प्रमोशन के लिए देते हैं और इसके साथ ही जितने भी Fantasy Team देते हैं उसकी Refer भी करके बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं।

अगर आपके चैनल पर बहुत अच्छे खासे मेंबर हो जाते हैं तो आप इस कैटेगरी में यूट्यूब चैनल भी ओपन कर सकते हैं जो वहां से भी कमाई हो सकती है।

आज के समय में आप देखते होंगे कि dream11 की टीम देने वाला बहुत ज्यादा इनकम करते हैं और उसकी आज एक ब्रांड वैल्यू बन चुका है तो टेलीग्राम से ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Fantasy Sport Prediction करना बहुत अच्छा ऑप्शन है।

इन्हें भी पढ़ें :

FAQs :-

क्या टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं?

अगर आप जानना चाहते हैं कि सच में टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकता है तो इसका जवाब है। बिल्कुल हां। टेलीग्राम से बहुत ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन टेलीग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपको रेगुलर कंटेंट डालना होगा और इसके साथ ही धैर्य से रखना होगा।

क्योंकि टेलीग्राम पर एक अच्छे खासे सब्सक्राइबर होने में टाइम लगता है। जब आपके पास अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाते हैं तब टेलीग्राम से बहुत आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं।

मैं टेलीग्राम पर कमाई कैसे शुरू कर सकता हूं?

टेलीग्राम पर शुरुआत में कमाई करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है आप Refer and Earn का ऐप से पैसे कमा सकते हैं। टेलीग्राम पर कमाई शुरू करने के लिए यह अच्छा तरीका है।

शुरुआत में आप ऐसे ऐप की रिफेरल लिंक डालें जो एक रेफरल के अच्छे खासे से पैसे देते हो। उसे लिंक को डालकर शुरुआत में कुछ पैसे कमा सकते हैं। इस तरह से टेलीग्राम पर कमाई शुरू कर सकते हैं।

Telegram पर सबसे ज्यादा क्या सर्च होता है?

Telegram पर सॉन्ग, वेब सीरीज, मूवी के लिंक और ऐप सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है।

कौन सा देश टेलीग्राम का ज्यादा इस्तेमाल करता है?

टेलीग्राम को सबसे ज्यादा भारत के लोग ही इस्तेमाल करते हैं।

टेलीग्राम ऐप का मालिक कौन है?

टेलीग्राम ऐप का मालिक Nikolai और Pavel Durov हैं। इन दोनों ने मिलकर Telegram App को बनाया था। और ये दोनों सगे भाई हैं टेलीग्राम चैनल को 2013 में बनाया था। लेकिन वर्तमान समय में टेलीग्राम बहुत ज्यादा पॉपुलर ऐप बन चुका है। और आज के समय में टेलीग्राम ऐप को पूरी दुनिया में उपयोग किया जाता है।

क्या टेलीग्राम एक भारतीय ऐप है?

टेलीग्राम एक भारतीय ऐप नहीं है। लेकिन आज के समय में बहुत सारे लोगों को पता नहीं है लोग टेलीग्राम को भारतीय ऐप ही सोचते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। टेलीग्राम को रूस ने बनाया था लेकिन कुछ नियमों के कारण इसको जर्मनी ले जाया गया। और आज ऑफिशियल तौर पर जर्मनी की टेलीग्राम है लेकिन टेलीग्राम का ऑफिस दुबई में है।

निष्कर्ष ( Conclusion )

इस लेख में बहुत विस्तार पूर्वक बताया गया है कि आप Telegram Se Paise Kaise Kamaye और इसके साथ साथ ही टेलीग्राम से रिलेटेड सारी जानकारी पढ़ने का मौका मिला होगा। अगर इस लेख को पूरा पढ़े होंगे तब बहुत आसानी से टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको इस लेख को पढ़कर मदद मिल हो तो अपने दोस्त या फ्रेंड को भी शेयर कर दें ताकि उसको भी कुछ सीखने मौका मिले। अगर आपके मन में टेलीग्राम से रिलेटेड कुछ पूछना है तो कमेंट करके जरूर बताएं या फिर इस लेख रिलेटेड से कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट द्वारा सुझाव को साझा करें। इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Nitesh Ram (Author) मैं एक Full-Time Blogger और TECH KI GYAN के संथापक हूँ। TECH KI GYAN ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो घर बैठे इस इंटरनेट युग में Technology से रिलेटेड जानकारी पाना चाहते हैं। जैसे : Technology, Make Money, Banking, Social Media, Tips & Tricks etc. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में Paid Quality जैसी जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment