Meesho से पैसे कैसे कमाए, 2024 का नया तरीका

नमस्ते दोस्तो, स्वागत है आप सभी प्रिय पाठकों का इस लेख में हम जानेंगे की Meesho से पैसे कैसे कमाए इसके साथ ही Meesho से जुड़े सारी जानकारी इस लेख में देखने को मिलेगा।

आज के डिजिटल युग में बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है। लेकिन किसी के पास इतना धैर्य नही है इसलिए बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसे भी नही कमा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि Meesho Se Paise Kaise Kamaye तो मीशों से पैसे कमाने के लिए आपको रेगोलर Meesho पर काम करने होंगे। तभी आप मीशो से पैसे कमा सकते हैं।

Meesho से पैसे कैसे कमाए

अगर आप चाहते हैं की मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए तो इस लेख में बहुत आसानी से Meesho के बारे में पूरी जानकारी बिस्तर पूर्वक बताया गया है जिससे मीशो ऐप से पैसे कमाने में बहुत हेल्प मिलेंगे।  

Meesho क्या है (What is Meesho in Hindi)

Meesho भारत की सबसे बड़ी Reselling App हैं जिसमे से छोटे – बड़े कई सारे Wholesale Companies के प्रोडक्ट लिस्ट किया गया है। जो बहुत ही कम दामों में अच्छे अच्छे प्रोडक्ट मिला जाते हैं। और इन प्रोडक्ट को Reselling करके मीशो से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अब आपके मन में एक सवाल आया होगा की Reselling App क्या होता है। Reselling App के बारे में बोले तो यह पर Amazon और Filpkart के जैसे बहुत सारे प्रोडक्ट लिस्ट किया गया है। जिसे किसी भी प्रोडक्ट को बेच कर कमीशन कमा सकते हैं। 

माना लीजिए, अगर किसी को लैपटॉप आप किसी खरीदते हैं और उस लैपटॉप की कीमत 30,000 है तो उसपर आप कमीशन 2000 से ऐड कर देते हैं तो जिस व्यक्ति को लैपटॉप खरीदते हैं उसके सामने 32,000 मूल्य दिखाई देगा। इस तरह से खुद से कमीशन ऐड करके महीना के लाखों रुपया कमा सकते हैं। 

Meesho की खास बात यह है की बिना कोई पैसे Invest किए मीशो से पैसे कमा सकते हैं। बस आपको सोशल मीडिया द्वारा शेयर करके प्रोडक्ट बेच करके बहुत आसानी से कमीशन कमा सकते हैं।

Meesho App कहाँ का है, क्या यह Safe हैं?

अगर आपके मन में भी ख्याल आ रहा होगा की Meesho App कहां का है और क्या यह Safe हैं। तो Messho ऐप के बारे में बताना चाहूंगा की Meesho App बिलकुल सुरक्षित ( Safe ) ऐप हैं। और Meesho अपने फील्ड 9 वर्षो से काम कर रही है।

Meesho App भारत की ही Reselling App हैं जो इसके Headquarters Bangalore, Karnataka में हैं। और मीशाे के करीब $570M Funding है। इससे ही पता लगा सकते हैं Meesho कितना विश्वसनीय है।

आज के समय में Meesho App के 100M से ज्यादा डाउनलोड हैं और करीब 3M से ज्यादा अच्छे अच्छे रिव्यू दिया गया हैं इस तरह से आप भी समझा सकते हैं की Meesho कितने अच्छे ऐप हैं। 

Meesho App का मालिक कौन है?

अगर आपके मन में भी सवाल आते होंगे की Meesho App का मालिक कौन है तो Meesho App का मालिक है Vidit Atrey और Sanjeev Barnwal है जो की दोनो भारतीय हैं।

Meesho App के संस्थापक Vidit Atrey और Sanjeev Barnwal ने दिल्ली के IIT पूर्व छात्र थे। जिन्होंने 2015 में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho शुरुआत की है.  

Meesho App के फायदे?

आज के समय में आपने मोबाइल फोन में Meesho App रखने के कई सारे फायदे हैं जो नीचे कुछ इस तरह से हैं।

  • Meesho App में सभी ऑनलाइन स्टोर अपेक्षा मीशो में बहुत सस्ती और होलसेल रेट में मिला जाता हैं। 
  • Meesho के शुरुवात के कुछ ऑडर पर भारी डिस्काउंट देखने को मिला जाता हैं। 
  • Meesho में सभी तरह के प्रोडक्ट के Quality अच्छी होती हैं। जिससे गहकों बहुत कम परेशानी होती है। 
  • Meesho App में Cash on Delivery की सुविधा देखने को मिला जाता हैं जिससे गहकों शॉपिंग करने में बहुत आसानी होती है। 
  • Meesho App में Free Return Policy की सुविधा देखने को मिला जाता हैं जिससे अगर किसी गहकों प्रोडक्ट पसंद नही आता है तो बहुत आसानी से Return कर सकते हैं।
  • Meesho App की खास बात यह है की Zero Investment में अपना ऑनलाइन स्टोर बना कर बिजनेस कर सकते हैं।
  • अगर आप खुद के होलसेल करते हैं तो Meesho App में फ्री में लिस्ट करके बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
  • Meesho App में अगर आप बिजनेस करते हैं तो खुद का ब्रांडिंग लोगो लगा सकते हैं। जो ऐसे सुविधा कहीं और देखने को नही मिलेगा। 
  • Meesho App में spin करके Meesho credits जीत सकते हैं जिससे आप किसी प्रोडक्ट को ऑडर करते समय डिस्काउंट ले सकते हैं। 
  • Meesho App में बहुत सारे Level दिया गया है जिसमें आप जैसे जैसे लेवल पर करते जायेंगे वैसे वैसे बहुत ज्यादा लाभ देखने को मिलेगा।

Meesho App डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप चाहते हैं की Meesho App को डाउनलोड करना तो आप आपने मोबाइल फोन में Google Playstore को ओपन करें और वहां Meesho सर्च करें फिर कुछ इस प्रकार दिखाई देगा। जिसे डाउनलोड कर ले।

आप शॉर्ट तरीके से भी Meesho apk को डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं

Meesho Apk – Download 

Meesho App पर अकाउंट कैसे बनाएं?

अगर आप चाहते हैं कि Meesho App पर अकाउंट बनना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके बहुत आसानी से अकाउंट बना सकते हैं जो नीचे बिस्तर पूर्वक बताया गया जो कुछ इस प्रकार हैं:-

Note : उपर बताए गए अनुसार मीशो ऐप को डाउनलोड कर ले। अगर आप मीशाे ऐप को डाउनलोड कर लिए हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। 

स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Meesho App को ओपन करें।

स्टेप 2. अब आपको मोबाइल नंबर डालने के ऑप्शन आयेगा जिस पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डालें और Send OTP पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब आपने जिस मोबाइल नंबर को डाला है उसमे चार अंको का OTP आयेगा उसे डाला कर वेरिफाई पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 4. अब आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई होने के बाद आपके सामने एक वीडियो दिखाई देगा। उस वीडियो में Meesho से पैसे कैसे कमाए ओ बिस्तर पूर्वक बताया गया है।

स्टेप 5. अब आप वीडियो देख के सीखा सकते हैं या फिर Skip कर सकते हैं।

स्टेप 6. अब आपको भाषा चयन करने के लिए बोला जायेगा जिसमें English को सलेक्ट कर सकते हैं।

स्टेप 7. अब आपको Profile Complete करने के ऑप्शन आयेगा जिसमें से आपने बेसिक डिटेल डाला कर कंप्लीट कर लें।

इस तरह से आपका Meesho Account बना कर तैयार हो जाएगा। जिसे आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए उपयोग कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए भी यूज कर सकते हैं। 

Meesho App कैसे यूज़ करें (How to use Meesho app)

अगर आप भी चाहते हैं Meesho App को सही तरीके से यूज़ कैसे करें। तो नीचे बताए गए स्टेप को अच्छे से पढ़े।

HOME : आपको सबसे पहले नीचे Home के ऑप्शन दिखाई देगा जो उसमें सभी तरीके के प्रोडेक्ट देखने को मिला जायेगा जो उस पर सलेक्ट करके आसानी से प्रोडक्ट को ऑडर कर सकते हैं। 

Categories : आपको नीचे तरफ दूसरा में Categories के ऑप्शन देखने को मिला जायेगा। जिसमें सभी के लिए अलग अलग लड़का , लड़की, बच्चा, होम किचन और ऐसे ही बहुत सारे प्रोडक्ट की Categories देखने को मिला जायेगा।

Mall : आपको नीचे तरफ तीसरे नंबर में Mall के ऑप्शन में दिखाई देगा जिसमें अलग अलग मॉल के जैसे ( Branded ) प्रोडक्ट देखने को मिलेगा। जो प्रॉडक्ट को आसानी से ऑडर कर सकते हैं।

Community : आपको नीचे तरफ चौथे नंबर में Community के ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमे आप अगर मीशो पर बिजेनेस करना चाहते हैं तो Community बनकर प्रचार प्रसार कर सकते हैं।

My Orders : आपको नीचे तरफ पांचवे नंबर में My Orders का ऑप्शन देखने को मिला जायेगा जिसमें आप जितने भी प्रोडक्ट ऑर्डर करते हैं ओ सभी प्रोडक्ट इसी सेशन में देखने को मिलेगा।

अगर आप किसी प्रोडक्ट को सर्च करके या फोटो स्कैन करके खोजना चाहते हैं तो Home के ऑप्शन में जाने के बाद उपर तरफ Search by keyword or Product Id पर क्लिक करके जो भी प्रोडक्ट सर्च करना चाहते हैं उस पर लिखा कर क्लिक करें। वह प्रोडक्ट देखने को मिला जायेगा जिस पर क्लिक करके ऑडर कर सकते हैं।

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye – Meesho से पैसे कैसे कमाए 2024

अगर आप भी जानना चाहते हैं की Meesho App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पे आएं हैं। Meesho में पैसे कमाने के लिए उसमे दिए गए प्रोडक्ट को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयर करके बेचवाना होता है।

जिसमें आप सेल करवा के अच्छे खासे नेटवर्क बना लेते हैं तो महीने के आराम से लाखों रुपया कमा सकते है।

जिसमें आप Meesho की प्रोडक्ट बुक करने के बाद Delivery और Return की काम खुद Meesho ही देखते हैं। जिसमें आपको कोई टेंशन नहीं लेना है। Meesho ऑनलाइन बिजनेस करने के बहुत ही दमदार टेक्लोजी है। मीशो से पैसे कमाने के लिए नीचे बिस्तर पूर्वक बताया गया है :-

1. Select Product :

सबसे पहले आपको ऐसे ऐसे प्रोडक्ट सलेक्ट करना है जो उस प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा हो। आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उसकी लिस्ट बना ले या फिर कैटेगरी वाइज भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।

2. Business on Social Media :

अब आप अच्छे से बिजनेस करना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर आपने बिजनेस के नाम से सभी सोशल मीडिया ( Facebook , Instagram & Telegram) प्लेटफॉर्म पर एक अकाउंट बना ले ताकि आपको नई नई ग्राहक खोज सके। और सेलेक्ट किए गए प्रोडक्ट को सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें क्योंकि आज के समय में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है लोग। 

3. Share Photos :

अब अगर किसी ग्राहक को प्रोडक्ट पसंद आ जाते हैं तब आप उस प्रोडक्ट में जाएं वहां आपको व्हाट्सएप की लोगो पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट के सारे फोटो को ग्राहक के पास सेंड कर सकते हैं।

उसके बाद फिर से बैक होकर व्हाट्सएप पर सेंड करते हैं तो उस प्रोडक्ट की सारी डिटेल्स ग्राहक के पास चला जाता हैं जिसमे ग्राहक को समझने में बहुत आसानी होती हैं। 

4. Meesho Par Order Kaise Kare

अब आप आपने ग्राहक को कन्वेंस कर लिए हैं और उस Customer के लिए प्रोडक्ट ऑडर बुक करना हैं तो नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके बहुत आसानी से Customer के लिए प्रोडक्ट बुक कर सकते हैं। 

स्टेप 1. सबसे पहले उस प्रोडक्ट पर क्लिक करना है जो प्रॉडक्ट को बुक करना चाहा रहे हैं। क्लिक करने के बाद अपने सही Size को चुना लेना हैं। 

स्टेप 2. अब आप बाद में ऑर्डर करना चाहते हैं तो Add to Cart पर क्लिक करना है या फिर इसी टाइम ऑर्डर बुक करना चाहते हैं तो Buy Now पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब आप सही Size और Quantity select का चयन करें और Buy Now पट क्लिक करें।

स्टेप 4. अब आपको Customer की एड्रेस डालने के लिए बोला जायेगा जिसमें Customer के नाम , एड्रेस और मोबाइल नंबर डाला कर नीचे save Address and Continue पर क्लिक करें। 

स्टेप 5. अब आपको Payment Method डालने के लिए बोला जायेगा जिसमें आपके सामने सभी तरह से Payment Method देखने को मिला जायेगा। 

स्टेप 6. जिसमें आप आपने Customer से बात कर ले किस तरह पेमेंट करना चाहेंगे। अगर ऑनलाइन पैड करना चाहते है तो आप पेमेंट लेके खुद से ऑडर मार दे। या फिर Cash on Delivery भी पेमेंट कर सकते हैं। 

स्टेप 7. अब आप ऑर्डर मरने से पहले आपके Reselling the order? का ऑप्शन आयेगा जिसमें आपको Yes कर देना हैं। 

स्टेप 8. अब आपको मार्जिन (कमीशन) सेट करने के लिए आयेगा जिसमें अगर किसी प्रोडक्ट का प्राइस 200 रुपया है तो उसमे अपना 100 रुपया ऐड करना हो तो Cash to be Collected में 300 रुपया लिखा दें। और Place Order पर क्लिक कर दें।

स्टेप 9. अब आपको कुछ नही करना होगा अब पूरा काम Meesho की मदद से हो जाएगा जिसमे आप 100 रुपया मार्जिन ऐड किए हैं ओ प्रोडक्ट Delivery होने के बाद Meesho अकाउंट में देखने को मिला जायेगा। 

इस तरह से आप Meesho से घर बैठे ऑनलाइन महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

इन्हे पढ़ें :

मीशो कस्टमर केयर नंबर क्या है?

आज के समय में सबसे ज्यादा सर्च होने वाला यही कीवर्ड है की Meesho Customer Care Number बहुत सारे लोग नंबर सर्च करते हैं लेकिन उन तक सही नंबर नही मिला पता है। 

नीचे दिए गए टोलफ्री नंबर और ईमेल दोनो Meesho द्वारा लिया गया है जो किसी तरह के भाषा में शिकायत या कोई बात करना हो तो इस नंबर से मीशो के Customer Care से बात कर सकते हैं। 

Helpline Phone Number –08061799600

E-mail – help@meesho.com

FAQ

मीशो पर काम कैसे करें?

Meesho पर घर बैठे ऑनलाइन प्रोडक्ट को बेच कर अच्छे खासे पैसा कमा सकते हैं। मीशो पर कमा करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए तभी आप मीशो से पैसे कमा सकते हैं।Meesho हमे रिसेलिंग करने अपॉर्चुनिटी देती हैं जो Meesho में बहुत सारे प्रोडक्ट होते हैं जो उस प्रोडक्ट को बेचवाने पर आप कुछ मार्जिन कमा सकते हैं। और Meesho के बारे में बिस्तर से जानना चाहते हैं तो उपर बताए गए Meesho के बारे में अच्छे से पढ़े

मीशो काम करने के लिए अच्छी कंपनी है?

Meesho में घर बैठे ऑनलाइन काम करने के लिए बहुत ही अच्छा साधना हैं जिसमें आपने घर से ही ऑनलाइन प्रोडक्ट को बेचा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।Meesho आज के समय में बहुत ही ट्रस्टेड कम्पनी में से एक है जो 2015 से ही रिसेलिंग का काम कर रहा है। Meesho भी एक भारतीय कंपनी है जो Vidit Atrey और Sanjeev Barnwal ने दोनो मिलकर Meesho की स्थापना किया है। मीशो के बारे में रिव्यू और रेटिंग बहुत अच्छे हैं

मीशो का क्या काम है?

आज के समय में Meesho घर बैठे बिजनेस करने के मौके देते हैं। जिसमें आपको सिर्फ मीशो के प्रोडक्ट सेल करवाना होता है। जो आप उस प्रोडक्ट को सेल करवाने में मार्जिन रखा कर सेल कर सकते हैं। उस मार्जिन से ही आपका कमाई होगा। आप सिर्फ मीशो पर सेल करवाना होता है उसके बाद सारा काम प्रोडक्ट की पैकिंग और प्रोडक्ट को डिलीवरी खुद मीशो द्वारा किया जाता है।

मीशो किस देश में उपलब्ध है?

भारत में, वर्तमान समय में मीशो भारत के बाहर शिपिंग नहीं करते हैं।

मीशो कितने साल का है?

मीशो की स्थापना 2015 में Vidit Atrey और Sanjeev Barnwal ने बेंगलुरु में की थी। मीशो आज के समय में करीब 9 साल का हो चुका है।

निष्कर्ष ( Conclusion )

इस लेख में बहुत बिस्तर से बताया गया है की Meesho Se Paise Kaise Kamaye और Meesho से जुड़ी अनेकों जानकारी आसान भाषा में बताया गया है।

अगर ये लेख आपको पढ़कर अच्छा लगा हो तो या ये लेख पढ़कर थोड़ा भी मदद मिला हो तो आपने फ्रेंड्स या रिलेटिव के पास शेयर कर दें।

अगर आप अच्छे से विस्तार पूर्वक इस लेख को पढ़ा लेते हैं तो आप बहुत आसानी से Meesho से पैसे कमा सकते हैं। और अगर आप मीशाे से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं या इस लेख से रिलेटेड कोई सुझाव देना चाहते हैं तो Comment करके जरूर बताएं। इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Nitesh Ram (Author) मैं एक Full-Time Blogger और TECH KI GYAN के संथापक हूँ। TECH KI GYAN ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो घर बैठे इस इंटरनेट युग में Technology से रिलेटेड जानकारी पाना चाहते हैं। जैसे : Technology, Make Money, Banking, Social Media, Tips & Tricks etc. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में Paid Quality जैसी जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment