सिर्फ 2 मिनट में मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें – Mobile Number Se Location Pata Kare Online

नमस्ते दोस्तो, आप लोग इस लेख में जानेंगे की मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें? बहुत सारे लोगो के मन में ये बात आते हैं की हम Mobile Number Se Location Pata Kare Online लेकिन उसके लोकेशन के बारे में कुछ समझा में ही नहीं आता हैं। तब आपको मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने के लिए आप सही जगह आए हैं अगर आप इस लेख को अंतिम तक पढ़ेंगे तो बहुत आसानी से Mobile Number Se Location Pata Kare सकते हैं।

Contents hide
 Mobile Number Se Location Pata Kare Online

आज के समय में पूरी तरह से इंटरनेट युग बना चुका हैं। और ये इंटरनेट युग में आप सभी के हाथो में मोबाइल देखते होंगे। आप बच्चे से लेकर बूढ़े तक स्मार्ट फोन का यूज कर रहे हैं। और आप इस स्मार्ट फोन से ही किसी भी Mobile Number Se Location Pata Kar सकते हैं।

आगर आप भी Mobile Number Se Location Kaise Pata Chalega ये जानने के लिए आए हैं तो इनके बारे सारे कारण हो सकते हैं। कहीं के मोबाइल खो जाने के बाद वह जानना चाहते हैं कि Mobile Number Se Location Pata Kare Online या फिर बहुत से कारण हो सकते हैं हमारे मोबाइल पर बहुत सारे अनजान नंबर से कॉल आते रहते हैं तो कभी किसी नंबर से परेशान किया जाता हैं तो कई बार हमारे साथ कॉल करके धोखा धडी कर लेते हैं तो इन कारणों से लोकेशन को पता करना चाहते हैं।

आप किसी भी मोबाइल नंबर के लोकेशन पता दो तरीकों से कर सकते हैं। पहला आप आपने नजदीकी साइबर थाना में रिपोर्ट करके आप लोकेशन जाना सकते हैं। साइबर थाना में बहुत सारे उपकरण होते हैं जिससे बहुत आसानी से किसी भी मोबाइल नंबर से लोकेशन जाना सकते हैं।

दूसरा तरीके आप खुद से लोकेशन पता कर सकते हैं बहुत सारे साइट ऐसे हैं जो सही लोकेशन बताता हैं और कई ऐसे ऐप्स भी हैं जो सही लोकेशन बता सकता हैं बस आपको जानना चाहिए की Mobile Number Se Location Pata Kaise Kare Online तब आप आसानी से किसी भी नंबर के लोकेशन पता कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें? ये जानने के लिए इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़े।

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें Online – Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare Online

किसी भी मोबाइल नंबर के लोकेशन पता करने से पहले इसके लिए कुछ इंपोर्टेंट जानकारी आपको जानना बहुत जरूरी है। क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल नंबर के द्वारा लोकेशन कैसे पता किया जा सकता है? हम आपको उन विभिन्न तरीकों और उपकरणों के माध्यम से बताएंगे जिनसे आप फोन नंबर का उपयोग करके मोबाइल की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। यद्यपि यह अवगत लग सकता है, लेकिन किसी के मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक करने का प्रयास करते समय नैतिक और कानूनी मामलों का हमेशा पालन करना महत्वपूर्ण हो जाता है।

मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग का काम कैसे करता है

मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग का काम करने के लिए टेलीकॉम कंपनी और सरकार द्वारा मोबाइल के लोकेशन जानने के लिए सेल टावर्स और जीपीएस सैटेलाइट्स के सिग्नलों पर निर्भर रहते हैं। इन सिग्नलों का उपयोग करके और डेटा को प्रोसेस करके, फोन की लोकेशन की निर्धारण की जा सकती है, जिसकी गुणवत्ता की भिन्न-भिन्न डिग्रिज आ सकती है।

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाला ऐप – Mobile Number Se Location Pata karne wala App

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने के लिए अब मार्केट में यानी प्लेस्टोर पे बहुत सारे आ चुके हैं। जिसमें सभी ऐप्स आपने ऐप्स के लिए अलग अलग दावा करती हैं। जिसमें से आपके लिए कुछ टर्स्टेड ऐप्स लाए हैं जिसमें इन सभी ऐप को हम खुद यूज करके देखें हैं। जिसमें से मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाला ऐप के नाम कुछ इस प्रकार हैं –

  • Google Find My Device
  • Google Map
  • Prey: Find My Phone & Security
  • Truecaller Tracker
  • Glympse – Share GPS location
  • Caller ID & Location Tracker
  • Caller Number Lacator
  • Family Locator & GPS Tracker
  • Phone Number Locator Caller id
  • ShaPlus STD Info
  • GPS Phone Tracker
  • Foursquare City Guide
  • India Trackers
  • GPS Navigation
  • Life 360
  • What 3 Words
  • Geo Tracker

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाले वेबसाइट | Mobile Number Se Location pata karne Wala Website

अगर आप किसी भी ऐप को डाउनलोड नही करना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वेबसाइट से भी मोबाइल नंबर डाला के लोकेशन पता कर सकते हैं।

Google Find My Device की मदद से मोबाइल लोकेशन पता कैसे करें।

आये दिन अक्सर मोबाइल चोरी होने की बात सुनते आ रहे हैं। मोबाइल चोरी होना अब आम बात हो चुका हैं इसलिए मोबाइल चोरी होने से बचने के लिए Google द्वारा Google Find My Device नाम से एक ऐप बनाया गया हैं जिसे आगर आपके मोबाइल कहीं चोरी हो जाता है या फिर कहीं गिर जाता हैं तो इस Google Find My Device ऐप से आपने मोबाइल के लोकेशन कर सकते हैं। अगर आपको भी अपने मोबाइल के लोकेशन पता करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

  • Step 1. सबसे पहले आपको मौजूदा मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से Google Find My Device को सर्च करके उसे डाउनलोड कर लेना हैं।
  • Step 2. Install होने के बाद उसे ओपन कर लें। अब आपको नीचे की ओर “Sign in as guest” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • Step 3. अब आपको Email डालने के लिए कहा जा रहा है तो आप उसी Email ID को डालना है जो खोए हुए फोन में लॉगिन करके रखे हैं। आप Email ID को डाला के Next पर क्लिक करें।
  • Step 4. अब आपको पासवर्ड डालने के ऑप्शन आयेगा तब उसी Email ID के पासवोर्ड को डाला कर Next पर क्लिक कर दें।
  • Step 5. अब आप आपने मोबाइल के लोकेशन को लाइव देखा सकते हैं। और अब आपको वहां पर 3 ऑप्शन दिखाई देगा। Play Sound, Secure Device और Erase Device जो लोकेशन पता करने के लिए अलग अलग यूज कर सकते हैं।

Play Sound : Play Sound की ऑप्शन से अगर आपके मोबाइल स्लेंट मोड में है तो मोबाइल को Ring करा सकते हैं। अगर आप अपने मोबाइल के आस पास पहुंच चुके हैं तो Play Sound पर क्लिक करके मोबाइल को रिंग करा सकते हैं।

Secure Device : Secure Device की ऑप्शन से अगर आपके फोन लोक नही है तो उसे लोक कर सकते हैं और आगर आप अपने मोबाइल में कोई मैसेज या नंबर भेजना चाहते हैं तो Secure Device पर क्लिक करें। उसके बाद जो भी मैसेज सामने वाले भेजना चाहते हैं तो क्लिक करके भेज दें।
Erase Device : Erase Device की ऑप्शन से आप अपने मोबाइल फोन के पर्सनल डाटा, फोटो, वीडियो या नंबर को डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए Erase Device पर क्लिक कर उसके मोबाइल के सारे डाटा मोबाइल दिखाई देना शुरू हो जाइए जिसे चाहे उस चीज को डिलीट कर सकते हैं। या फिर इसी ऑप्शन से फोन को ही फॉरमेट कर सकते हैं।

Truecaller से मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें। Truecaller Se Location Kaise Pata Kare

अगर आप Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare Online ये जानना चाहते हैं तो इस लेख को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके किसी भी मोबाइल नंबर के लोकेशन जानना सकते हैं।

Truecaller को ज्यादतर तब यूज किए जाते हैं जब आपके मोबाइल पर किसी अनजान आदमी के कॉल के परेशान करते हैं या फिर किसी तरह गली गोलोज करते हैं या फिर आपके साथ किसी तरह से धोखा धडी हुआ है तो इस तरह मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें। चलिए शुरू करते हैं :-

  • Step 1. सबसे पहले प्लेस्टोर से Truecaller नाम के ऐप को आपने फोन में इंस्टॉल कर लें। उसके बाद उस ऐप को ओपन कर लेना हैं।
  • Step 2. उसके बाद Get Started के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं अब आपको TureCaller के ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक कर के नीचे Set as Default के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step 3. अब आपको कुछ चीजें Allow की परमिशन मांगेंगे। सभी Allow करने के बाद Continue पर क्लिक कर देना हैं।
  • Step 4. अब आपको TureCaller को होम स्क्रीन दिखाई देगा उसमें नीचे की तरफ Dial के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step 5. अब आपको जिस मोबाइल नंबर को लोकेशन पता करना चाहते हैं तो उसे Dial करें। नंबर डालने के बाद नीचे दिए गए Search in Truecaller पर क्लिक करें।
  • Step 6. अब आपको उस नंबर फुल डिटेल्स सामने आ जायेगा। जिसमें से Location के आइकॉन पर क्लिक करना हैं। तब आपका Google Map ओपन हो जायेगा।
  • Step 7. इस प्रकार Mobile Number से Live Location देख सकते हैं।

IMEI नंबर से बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?

अगर आपका मोबाइल कहीं खो गया है या किसी कारण वस चोरी हो चुका हैं तो IMEI नंबर से मोबाइल के लोकेशन को पता कर सकते हैं। आप सभी को पता होना चाहिए की सभी मोबाइल के लिए एक IMEI नंबर दिया होता हैं। सभी मोबाइल के लिए अलग अलग IMEI नंबर होता है। जो की IMEI नंबर को मोबाइल खरीदते समय उसके बॉक्स में दिया रहता है।

IMEI नंबर से मोबाइल को ही ट्रेस कर सकते हैं। अगर आपके मोबाइल चोरी करके ऑफ करके रखे हैं तब जब भी मोबाइल ऑन करेगा तब आपको नोटिकेशन आ जायेगा।

अगर आपको पास मोबाइल के बॉक्स नही है और आपने मोबाइल के IMEI नंबर जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल में Dial करे *#06# तो आपके सामने IMEI नंबर आ जायेगा।

Note : अपने मोबाइल के IMEI नंबर को अभी सुरक्षित रखा ले। ताकि आपके मोबाइल कभी खो जाते हैं या चोरी हो जाते हैं तो तब उस समय IMEI नंबर से मोबाइल को खोजने में बहुत आसानी होगा।

अगर आपके मोबाइल कहीं खो जाते हैं तो सबसे पहले आप पुलिस स्टेशन में कंप्लेन कर सकते हैं जो वहां पे आपको IMEI नंबर देना होगा। ताकि आपके मोबाइल के लोकेशन को पता कर सकते हैं।

IMEI नंबर से लोकेशन खुद से कैसे पता करें?

IMEI नंबर से लोकेशन खुद से पता करना चाहते हैं तो आप नीचे बताते गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके खुद से लोकेशन पता कर सकते हैं।

  • Step 1. सबसे पहले आपको मोबाइल में प्लेस्टोर से IMEI Tracker – Find My Device के नाम से डाउनलोड कर ले और इंस्टॉल कर लें। जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
  • Step 2. उसके बाद ऐप्स को ओपन कर लें। जिसमें कुछ प्रमिशन मांगेंगे जिसको आपको सभी Allow कर दें।
  • Step 3. अब आपको Gmail से साइनअप के लिए बोला जायेगा जिसे अपने Gmail डाला के साइनअप पर क्लिक करें।
  • Step 4. अब आपको IMEI नंबर डाला के Ok पर क्लिक कर दें और कुछ परमिशन के लिए Allow कर दें।
  • Step 5. अब आप अपने मोबाइल को बहुत आसानी से ट्रेस कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :

Website की मदद से मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करें.

अगर आपको भी किसी का नंबर से लोकेशन देखना चाहते हैं तो उपर दिए गए बहुत सारे ऐप की मदद से आप देख सकते हैं। यदि आप Website की मदद से मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके किसी भी नंबर से लोकेशन पता कर सकते हैं।

  • Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में Google क्रोम को ओपन कर लें।
  • Step 2. और Google Chrome में trace.bharatiyamobile.com लिखा कर सर्च करें और इस वेबसाइट पर चला जाएं।
  • Step 3. उसके बाद आप जिस भी नंबर को लोकेशन पता करना चाहते हैं तो उस नंबर को डाला के Next पर क्लिक करें।
  • Step 4. उसके बाद इस नंबर से जोड़े सारी डिटेल्स आ जायेंगे। जिससे आप लोकेशन को आसानी से ट्रैकिंग कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें वीडियो

https://youtu.be/9Fa-abZ4_ik
Mobile Number Se Location Pata Kare Online

किसी के फोन को ट्रैक कैसे करें?

किसी के फोन को ट्रैक नही कर सकते हैं। आप जिस फोन को ट्रैक करना चाहते हैं तो उसके जीमेल और पासवर्ड होना चाहिए तभी आप Google की ऐप Find My Device की मदद से आप फोन को ट्रैक कर सकते हैं।

गूगल मैप से मोबाइल नंबर ट्रैक कैसे करें?

गूगल मैप से मोबाइल नंबर ट्रैक नही कर सकते हैं। गूगल मैप के एक GPS आधारित सिस्टम पर काम करता हैं। यदि आप किसी के लोकेशन जानना चाहा रहे तो उनसे कहे आपने लोकेशन साझा करने के लिए बोले तभी आप उसके लोकेशन के ट्रैक कर सकते हैं।

क्या हम किसी की लाइव लोकेशन देख सकते हैं?

हाँ, कुछ स्थितियों में आप उन लोगों की लाइव लोकेशन को देख सकते हैं। लेकिन अनुमित होना चाहिए तभी आप लाइव लोकेशन देख सकते हैं। आप किसी की लाइव लोकेशन अंको तरीके से देख सकते हैं जिसमे आप Google Map और Apple Map की मदद से देख सकते हैं।

कुछ सोशल मीडिया ऐप्स से लाइव लोकेशन देख सकते हैं जिसमे कुछ में लोकेशन शेयर करने की अनुमति देते हैं, जैसे कि Facebook, WhatsApp, Instagram जिससे आप आसानी से शेयर किया गया से लाइव लोकेशन देख सकते हैं।

कृपया ध्यान दें कि लोगों की गोपनीयता का सम्मान करें और उनकी अनुमति के बिना उनकी लाइव लोकेशन को नहीं देखें।

लाइव लोकेशन को कैसे देखते हैं?

अगर आप किसी अनजान जगह पहुंच चुके हैं और उस जगह के नाम भी नही पता हैं तो ऐसे में मोबाइल से लाइव लोकेशन देख सकते हैं ओर पता कर सकते हैं।

लाइव लोकेशन पता करने के लिए सबसे पहले Google Maps को ओपन करें। उसमें आपको लाइव लोकेशन देख सकते हैं उसमे आप थोड़ा जूम करके देखे तभी आपको सही लोकेशन पता चलेगा।

लोकेशन सही कैसे करें?

लोकेशन सही करने लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा इंटरनेट और GPS ऑन होना चाहिए तभी आप लोकेशन देख सकते हैं। और जिस जगह की लोकेशन जानना चाहते हैं तो उस जगह के सही नाम डाला कर सर्च करें। तभी आप सही लोकेशन पता कर सकते हैं।

निष्कर्ष ( Conclusion )

इस लेख को बहुत आसान भाषा में लिखा गया हैं की Mobile Number Se Location Pata Kare Online, मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें? और लोकेशन से जुड़ी सारी जानकारी बताया गए। आगर इस लेख को पूरा पढ़ते हैं लोकेशन से रिलेटेड सारी जानकारी आपके पास आ जायेगा। इस लेख से खोए हुए मोबाइल ढूंढ सकते हैं या फिर किसी के मोबाइल नंबर के लोकेशन पता कर सकते हैं।

इस लेख को पढ़ने में अच्छा लगा हो तो इस लेख को आपने दोस्तों के पास भी शेयर कर दे ताकि लोगों को भी कुछ सीखने का मोका मिला सकें।

इस लेख को आपको पढ़ने में कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। और लोकेशन के जुड़ी किसी भी तरह के जानकारी चाहिए हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके मदद कर सकते हैं।

अगर आप किसी तरह से सुझाव देना चाहते हैं तो आप कॉमेंट करके जरूर बताएं। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए दिल से आप सभी को धन्यवाद।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Nitesh Ram (Author) मैं एक Full-Time Blogger और TECH KI GYAN के संथापक हूँ। TECH KI GYAN ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो घर बैठे इस इंटरनेट युग में Technology से रिलेटेड जानकारी पाना चाहते हैं। जैसे : Technology, Make Money, Banking, Social Media, Tips & Tricks etc. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में Paid Quality जैसी जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment