Google ID Kaise Banate Hain (2023) – बस 2 मिनट में Google का अकाउंट बनाएं।

हेलो दोस्तों इस लेख में आप जानने वाले हैं की आपने मोबाइल फ़ोन से Google ID Kaise Banate Hain और इसके साथ ही जानेंगे की Google Id बनाने के लाभ क्या क्या है। ओर साथ ही Google ID को किस तरह से यूज कर साइट हैं।

आज के समय में Google आईडी बनना बहुत जरूरी हो गया है तभी आप आपने मोबाइल अच्छे यूज कर सकते हैं।क्योंकि मोबाइल में अधिकतर ऐसे ऐप होते हैं जिसको बिना साइनअप के ओपन नही होता है। इसके लिए आपको Google ID होना बहुत जरुरी है तभी आप साइनअप कर सकते हैं इसलिए आपके लिए जानना बहुत जरूरी है की Google Par ID Kaise Banaye जाते हैं।

Google आईडी को आप Gmail ID भी बोल सकते हैं। कुछ समय पहले ऐसा समय था की किसी मैसेज या किस तक कोई बात पहुंचना हो तो चिट्ठी लिखकर उस तक पहुंचते थे। लेकिन जब से गूगल आया हैं मैसेज भेजने के लिए पूरी तरह से तरीकें ही बदल के रखा दिए हैं। जिसे आप Google आईडी ( Gmail ) बोलते हैं। ये हम सब के लिए आज के समय बहुत जरूरी बन गए हैं इसलिए आप Google में सर्च कर रहे हैं की Google Ka Account Kaise Banaye.

Google आईडी ( Gmail ) आज के समय में इतना जरूरी हो गया है की प्रत्येक व्यक्ति के पास होना बहुत जरूरी है। अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आप किस भी जॉब के लिए गवमेंट फॉर्म या प्राइवेट सेक्टर के लिए फॉर्म भरते हैं तो आपको Google आईडी ( Gmail ) देना बहुत जरूरी होता हैं इसी लिए इस लेख में हम विस्तार पूर्वक जानेंगे की Google ID Kaise Banate Hain.

Google ID Kaise Banate Hain | Google आईडी कैसे बनाते हैं?

आज के समय में हर कोई जानना चाहता हैं की Google आईडी कैसे बनाते हैं? तो Google आईडी बनने से पहले आपको गूगल आईडी के बारे में कुछ बातें जानना बहुत जरूरी हैं। की Google आईडी क्या है? इसके क्या क्या फायदे हैं तभी आप सही तरीके से गूगल आईडी को यूज कर सकते हैं। इसलिए नीचे बताए गया Google आईडी के बारे में बिस्तर पूर्वक पढ़ा सकते हैं।

Google Ka Account Kaise Banaye

Google आईडी क्या है? | Gmail क्या है?

Google आईडी को हम जीमेल भी कहा सकते हैं जिसका पूरा नाम Google -Mail हैं। Gmail एक फ्री ईमेल सर्विस है। यानी आप घर बैठे किसी को मैसेज या मेल को फ़ोटो या कोई डॉकमेंट्स अटैच करके भेज सकते हैं। इसके शुरुवात 1 अप्रैल 2004 में ही लंच हो गया था। इसके एंड्रॉयड ऐप को भी 2014 ही लंच कर दिया गाय था।

आसान भाषा में कहे तो Google आईडी एक जीमेल के यूजर नेम & पासवर्ड को कह सकते हैं जिसके मदद से कई ऐप को फ्री में एक ही यूजर नेम & पासवर्ड यूज कर सकते हैं। जैसे : Google, YouTube, Play Store और Google Map आदि

Gmail Full Form

आज के समय में Gmail का बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत लोगो को ये पता नही की Gmail Full Form क्या है।

Gmail का Full Form है Google Mail

Google Id बनाने के क्या क्या लाभ हैं?

  • Google ID ( Gmail ) बनाने के बाद एक ही ID से Google के बहुत सारे प्रोडक्ट को यूज कर सकते हैं।
  • Google Id से आपने स्मार्ट फोन में लॉगिन करके आप प्लेस्टोर से फ्री में बहुत सारे ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही Ebook & Movies देख सकते हैं।
  • आप Gmail से किसी को बिलकुल फ्री में फोटो, डॉक्यूमेंट को अटैच करके ईमेल कर सकते हैं।
  • Google ID ( Gmail) को YouTube में डाल कर ओपन कर सकते हैं। और बहुत सारे वीडियो देखते हैं। आगर YouTube पे वीडियो बन के डालते हैं तो महीने के लाखों रुपया कमा सकते हैं जानिए YouTube से पैसे कैसे कमाए?
  • आगर आपको लिखने को शौक हैं तो आप Google ID ( Gmail) से Blogger को ओपन कर सकते हैं। और आपने रुचि के हिसाब आर्टिकल लिख के पैसे कमा सकते हैं।
  • Google ID ( Gmail) से Chrome Browser में साइन इन करके Search History, Bookmarks & Saved Pages आदि को आसानी से मैनेज और यूज कर सकते हैं।
  • Google Accounts से बहुत सारे सोशल मीडिया को बहुत आसानी से साइनअप कर सकते हैं।

Google के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं :-

Google के एक ही अकाउंट के द्वारा बहुत सारे Google के प्रोडक्ट को यूज कर सकते हैं जिसका नाम कुछ इस प्रकार है:-

  • Google
  • YouTube
  • Google Map
  • Google Contact
  • Google Music
  • Google Photos
  • Google Docs
  • Play Store
  • Google Drive
  • Gmail
  • Google Chrome
  • Google Keep ( Notes )
  • Google Page Insights
  • Google Pay
  • Gboard
  • Google Assistant
  • Google Translate

ये रहा Google के कुछ प्रोडक्ट हैं। जिसमें गूगल के कुल 80+ प्रोडक्ट है जिसमे सभी को Google Account के जरिए इन प्रोडक्ट को यूज कर सकते हैं। इसलिए आप सभी को जानना जरूरी था की Google ID Kaise Banate Hain.

Google Par ID Kaise Banaye | Google आईडी कहाँ पर बना सकते है?

आगर आप चाहते हैं की Google Ka Account Kaise Banaye तो बताना चाहूंगा कि Google आईडी को आपने स्मार्ट फोन में ही बना सकते हैं। Google अकाउंट को जीमेल के माध्यम से बनाया जाता है। जीमेल अकाउंट को ही गूगल अकाउंट कहते हैं। जिसमें जीमेल की यूजर & पासवर्ड को Google आईडी कहते हैं। और गूगल आईडी बनाने के लिए आप गूगल ऐप का भी यूज़ कर सकते हैं तो तो गूगल का अकाउंट बनने के लिए नीचे बताए गए इन स्टेपों को बिस्तर पूर्वक पढ़ें।

मोबाइल से Google ID Kaise Banate Hain ?

अगर आप चाहते हैं Google Id बनना तो आपने स्मार्ट फोन में गूगल आईडी बनने के लिए आप जीमेल और गूगल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो इसमें आपको बताएंगे की Google App की मदद से Google ID कैसे बनाए। जानने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

  1. Step : सबसे पहले आपने मोबाइल में गूगल ऐप को ओपन कर लेना हैं।
  2. Step : उसके बाद आपको उपर राइट साइड कॉर्नर में प्रोफाइल पर क्लिक करना हैं।
  3. Step : अब उसमें आपको Create Account ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना हैं।
  4. Step : अब आपको Create Account पर क्लिक करने के बाद Choose Google Account Type में दो ऑप्शन आयेगा। पहला My Self और दूसरा To Manage My Business, जिसमें आप खुद के लिए बनना रहे हैं तो My Self पर क्लिक करें।
  5. Step : अब आपको नाम डालने के लिए बोल जायेगा जिसमें First Name और Last Name कर NEXT पर क्लिक करें।
  6. Step : आप आपको कुछ बेसिक जानकारी देने होंगे Date Of Birth और Gender सेलेक्ट करना है और Next पर क्लिक करें।
  7. Step : अब आपको Google Id ( Gmail Address ) चुनने के लिए बोल जायेगा। या फिर खुद से Create के सकते है। Create करने के बाद आप Next पर क्लिक करें।
  8. Step : अब आपको पासवर्ड के लिए बोला जायेगा। जिसमें आप कम से कम 8 करेक्टर के पासवर्ड मजबूत पासवर्ड बना लेना हैं। जिसमें पासवर्ड में Letters, Numbers, Symbols मिलकर बनना है
  9. Step : अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। उसमे आपको थोड़ा स्कॉलर करने के बाद Yes I’m in पर क्लिक करें। उसके बाद नीचे Next पर क्लिक करें।
  10. Step : अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आप I Agree पर क्लिक करना है आप आपका गूगल अकाउंट सफलता पूर्वक बना चुका हैं।

आपका Google Account बना चुका हैं आगर आप आपने मोबाइल नंबर को गूगल अकाउंट से वेरिफाई करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए इन स्टेपों को फॉलो कर के आपने मोबाइल नंबर को गूगल अकाउंट से वेरिफाई कर सकते हैं।

  1. Step : सबसे पहले आपने मोबाइल फोन में Google App को ओपन कर लेना है और उपर प्रोफाइल के सेक्शन में क्लिक करें हैं।
  2. Step : अब आपको उसमें Google ID दिखाई देगा उसमें आपको Manage Your Google Account पर क्लिक करना हैं
  3. Step : Manage Your Google Account पर क्लिक करने के बाद Protect Your Account पर क्लिक कर देना हैं।
  4. Step : अब आपको Google ID वेरिफाई करने के दो तरीकें आएंगे। जिसमें आपको पहला मोबाइल नंबर और दूसरा ईमेल आईडी से कर सकते हैं।
  5. Step : मोबाइल नंबर से वेरिफाई करने के लिए मोबाइल नंबर पर क्लिक करें उसके बाद Google ID के पासवर्ड डालना है और फिर मोबाइल नंबर डाला के Next पर क्लिक करें।
  6. Step : अब आपको Enter Code के ऑप्शन आयेगा जिसमें आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा 6 डिजिट के कोड आयेगा। उस कोड को डाला कर Next पर क्लिक कर दें।
  7. Step : अब आपका Google Account सफलता पूर्वक मोबाइल नंबर से वेरिफाई हो जायेगा।

लैपटॉप में Google ID Kaise Banate Hain | Gmail ID कैसे बनाते हैं

आगर आप आपने लैपटॉप या पीसी में Google ID बनना चाहते हैं तो आप जीमेल के माध्यम से Google Account बना सकते हैं। इस प्रकार से भी Gmail अकाउंट कैसे बनाएं ये भी सीखा सकते हैं। तो नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके Google Account बना सकते हैं।

  1. Step : सबसे पहले आपने लैपटॉप या पीसी में ब्राउजर को ओपन कर लेना हैं। उसमें Gmail.Com लिख कर सर्च कर लेना है। उसको ओपन कर लेना है
  2. Step : Create an account के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  3. Step : अब आपको एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ बेसिक जानकारी डालने होंगे। फास्ट कॉलम में First Name & सेकंड कॉलम में Last Name डालना होगा।
  4. Step : अब आपको नीचे Username Create करने के लिए बोला जायेगा। इसमें आप यूनिक Username डाला कर क्लिक करें जैसे : कुछ इस तरह से Techkigyan7 यूजरनेम में डाला सकते हैं तो आप Gmail id इस प्रकार Techkigyan7@gmail.com बना जायेगा।
  5. Step : Username डालने के बाद आपको नीचे पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा। अपना एक अच्छा पासवर्ड डाला दे उसके बाद फिर से अपना पासवर्ड कंफर्म करने के लिए फिर से पासवर्ड को डाले और उसके बाद Next पर क्लिक करें।
  6. Step : अब आपको Next पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा तो आपने मोबाइल नंबर को डाला दें और उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा उसे ओटीपी को डाला कर सबमिट कर दें।
  7. Step : ओटीपी डालने के बाद आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जायेगा। उसके बाद आपको Date Of Birth और लिंग डालकर Next पर क्लिक कर दें।

इस प्रकार से आपने लैपटॉप या पीसी में Google Account ( Gmail Account ) सफलता पूर्वक बना सकते हैं।

Google Par ID Kaise Banaye Video :

आप इस वीडियो को देखकर बनना सीखा सकते हैं की Google Par ID Kaise Banaye तो वीडियो में बताए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर के Google Account बन सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :

FAQs

अपना ईमेल आईडी कैसे निकाले?

आपने ईमेल आईडी को जीमेल की ऐप से से निकला सकते है। जीमेल ऐप को ओपन कर ले उसके बाद उपर में कॉर्नर में प्रोफाइल पर क्लिक करें उसके बाद आपके नाम नीचे आपका इमेल आईडी देखने को मिला जायेगा। जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा Yourname@gmail.com

फोन नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करें?

आप सबसे पहले Google Aacount या Gmail में जाएं उसके बाद साइन इन करने के लिए उस पर क्लिक करें। उसके बाद आपको Forgot Email के ऑप्शन दिखा जायेगा। आप Forgot Email के ऑप्शन से ही आपने मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी पता लगा सकते हैं।

गूगल मेरी आईडी क्यों मांग रहा है?

गूगल आपके आईडी इसलिए मांगते हैं क्योंकि आपके Google आईडी में जितने भी डाटा होते हों ओ आपको दिखा सके। मना लीजिए की बहुत सारे कॉन्टैक्ट नंबर है तो आप अपने आईडी डालेंगे तभी आपका पूरा कॉन्टैक्ट लिस्ट शो करने लगेंगे।

गूगल का हिंदी में नाम क्या है?

गुगोल

गूगल का फुल फॉर्म क्या है?

Google आज के समय में इतना बड़ी कंपनी बन चुका ही की छोटे बच्चे से लेकर बड़े लोगो तक इस कंपनी बारे में पता हैं। लेकिन ये बहुत कम लोगो को पता है की Google एक शॉर्ट फ्रॉम हैं। Google के फुल फॉर्म Global Organization of Oriented Group Language of Earth है.
Google – Global Organization of Oriented Group Language of Earth

गूगल की उम्र क्या है?

गूगल की 24 वर्ष उम्र है जो 4 सितम्बर 1998 को लंच किया गया था।

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में बहुत ही आसान भाषा में बताया गया है कि आप अपने मोबाइल फोन से Google ID Kaise Banate Hain उसके साथ ही Google Account से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी इस पोस्ट में बताने के प्रयास किए हैं।

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको थोड़ा भी हेल्प मिला हैं तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों को शेयर कर दें। इसके साथ ही आपको Google Ka Account Kaise Banaye ये लेख कैसा लगा कॉमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आपको Google Accounts से रिलेटेड कोई मन में सवाल हैं तो कॉमेंट करके जरूर बताएं। या फिर आप कुछ सुझाव देना चाहते है तो कॉमेंट बॉक्स से सुझाव जरूर दें।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Nitesh Ram (Author) मैं एक Full-Time Blogger और TECH KI GYAN के संथापक हूँ। TECH KI GYAN ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो घर बैठे इस इंटरनेट युग में Technology से रिलेटेड जानकारी पाना चाहते हैं। जैसे : Technology, Make Money, Banking, Social Media, Tips & Tricks etc. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में Paid Quality जैसी जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment