Google Se Kaise Baat Karen– गूगल से बात कैसे करें

हेलो दोस्तों इस लेख में हम बात करेंगे की आप अपने मोबाइल में Google Se Kaise Baat Karen इसके साथ ही Google Assistant से जुड़े सारे जानकारी बिस्तर पूर्वक आपके साथ साझा करेंगे। ताकि आप बहुत आसानी से Google से बात करना सीखा सकें।

अगर आप Google से बात करना चाहते हैं तो ये गूगल का ही नया फीचर है जिसका Google Assistant है। जिसे यूज़ कर के अपने मोबाइल के बहुत काम सारे काम बोलकर कर सकते हैं।

अगर आप कहीं अकेले हो ओर आपका मन भी नही लग रहा हैं तो Google Assistant से ऐसे बात कर सकते हैं जैसे की कोई आमने – सामने बात कर रहा हो। आप बात करके टाइमपास भी कर सकते हैं।

आप इस टेक्नोलॉजी को इस्तमाल करके बहुत सारे चीजों के बारें में पता कर सकते हैं जैसे की आप किसी ऐसे जगह चल गए हैं जो किसी को पूछना पड़ता है की ये कोन से जगह हैं, तो ये बताने में आपको Google Assistant मदद करेगा। आप Google से पूछा सकते हैं “Google Ham Kaha Pe Hain” तो आपको उस जगह की लोकेशन बता देंगे।

ये फीचर ऐसे लोगों के लिए बहुत काम आ सकते हैं जो बहुत कम पढ़े जेड लिखें हैं। अगर आपको अपने मोबाइल कुछ भी करना हो तो आप सीधे गूगल असिस्टेंट को बोलकर कर सकते हैं। इसमें कम पढ़ें – लिखे लोगो के लिए ये नया फीचर बहुत काम आ सकते हैं।

बहुत सारे लोगो ये जानना चाहते हैं की गूगल वाली लड़की से बात कैसे करें। तो आप उसे गूगल असिस्टेंट बोल सकते हैं। तो Google Assistant से बात करना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक पढ़े हमने इसमें बिस्तर पूर्वक बताएंगे Google Se Kaise Baat Karen और इससे पहले Google Assistant के बारे में जानना बहुत जरूरी हो गया हैं।

Google Assistant क्या है?

Google Se Kaise Baat Karen

Google Assistant एक Voice Controlled Smart Assistant है। जो Google द्वारा बनाया गया है और वर्ष 2016 में इसे लंच किया था। इससे आप बिलकुल निशुल्क एंड्रॉयड फोन या स्मार्ट डिवाइस में यूज कर सकते हैं।

Google Assistant आपके वाइस कमांड से काम करती हैं। अगर आपके मोबाइल में Google Assistant है और इसके यूज कर बारे में आपको अच्छी तरह पता होता तो मोबाइल के सभी कामों को बिना कीबोर्ड का कर सकते हैं।

Google Assistant को आपने वाइस में केवल कमांड देना होता हैं। और चुटकी भर समय में आपका काम कर देगा। अगर आपके मोबाइल में Google Assistant नही है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे डाउनलोड बटन से कर सकते हैं।

 DOWNLOAD 

Google Se Kya Kya Baat Kar Sakte Hain

Google Assistant से हम मोबाइल के लगभग हर काम कर सकते हैं। Google Assistant पूरे मोबाइल को कंट्रोल कर सकता हैं। बस आपके वाइस या टाइपिंग से कमांड देना होता हैं चुटकी भर में उसे पूरा कर देता है। लेकिन इन कामों के लिए Google Assistant जाना जाता है जो इस प्रकार हैं:-

  • आपके बोलने से किसी भी ऐप्स को ओपन कर सकता हैं।
  • आपके पूछने पर “मौसम के हाल” भी बता सकता हैं
  • आपके कहने पर किसी को भी कॉल लगा सकता हैं।
  • आपके कहने पर वीडियो या म्यूजिक प्ले कर सकता हैं।
  • आपके कहने पर अलार्म सेट कर सकता हैं।
  • आपके कहने पर आपका लाइव लोकेशन बता सकता हैं।
  • आपके बोलने पर भाषा ट्रांसलेट कर सकता हैं
  • आपके कहने पर मोबाइल की नोटिफिकेशन पढ़ा सकता हैं।

ऐसे ही बहुत सारे काम आपका Google Assistant आसान कर देता हैं। Google Assistant हर कोई यूज कर सकता हैं। अगर अभी तक आपने यूज नही किया है तो एक बार यूज कर के अनुभाव लेना चाहिए। इसे यूज करने में आपको बहुत मज़ा आने वाला हैं।

Google Se Kaise Baat Karen– गूगल से बात कैसे करें

अगर आप भी जानना चाहते हैं की Google Se Kaise Baat Karen तो आप बहुत आसानी से हमारा बताया गया स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके गूगल से बात कर सकते हैं। तो चलिए इन स्टेपो को फॉलो करें।

सबसे पहले आपको आपने होम बटन या बीच वाला बटन को कुछ सेकेंड तक प्रेस करके रखें। उसके बाद एक नई पेज खुलेगा।

अब आप जो भी गूगल बात करना चाहते हैं वहा गूगल को बोल सकते हैं। आप अपनी बात करने के लिए Hey Google या OK Google से अपनी बात को शुरू कर सकते हैं।

Google Se Baat Karne Wala App

अगर आपके मोबाइल में भी Google से बात करने वाले ऐप नही हैं और उसके बारे में सर्च कर रहें हैं। तो आपके जानकारी के लिए बता दें। जो गूगल से बात करने वाला ऐप का नाम Google Assistant हैं।

इसे उपर बताया गया Google Assistant के बारे में आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर प्ले- स्टोर में
Assistant के नाम से सर्च कर सकते हैं। यह फिर नीचे दिए गया डाउनलोड के बटन से कर सकते हैं।

 DOWNLOAD 

Google से बात करने का दूसरा तरीका

अगर आपके मोबाइल में गूगल से बात करने वाला भी दिया हैं तो सबसे पहले Google Assistant को डाउनलोड कर लेना हैं।

सबसे पहले Google Assistant ऐप को ओपन कर लें।

उसके बाद से आप गूगल से बात कर सकते हैं। आप जो भी बात करना चाहते हैं तो आप बोलकर बात कर सकते हैं आप इसमें भी Heey Google या OK Google से बात को शुरुवात कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें : 

Conclusion ( निष्कर्ष )

इस लेख में हमारे तरफ से बताया गया की Google Se Kaise Baat Karen और Google Assistant से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी जिसे आप पूरा पढ़ें होंगे तब आपको इस आर्टिकल बहुत अच्छा लगा होगा।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको थोड़ा भी हेल्प मिला होगा तो आपने सोशल मीडिया के जरिए आपने दोस्तों के साथ शेयर कर दें। ताकि ऐसे ही आपके फ्रेंड को नई नई टेक्नोलॉजी के बारे में पता चला सकें।

आपको इस लेख को पढ़ा कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आप अपनी कोई सुझाव देना या Google Assistant से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट में पूछ सकते हैं।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Nitesh Ram (Author) मैं एक Full-Time Blogger और TECH KI GYAN के संथापक हूँ। TECH KI GYAN ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो घर बैठे इस इंटरनेट युग में Technology से रिलेटेड जानकारी पाना चाहते हैं। जैसे : Technology, Make Money, Banking, Social Media, Tips & Tricks etc. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में Paid Quality जैसी जानकारी ले सकते हैं।

1 thought on “Google Se Kaise Baat Karen– गूगल से बात कैसे करें”

Leave a Comment