Instagram Se Paise Kaise Kamaye | 2023 में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (13 आसान तरीके)

हेलो दोस्तों इस लेख में जानेंगे की Instagram Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। आज के समय में सोशल मीडिया की लोकप्रियता बढ़ते ही जा रहे हैं। और आप भी सोशल मीडिया के इस्तेमाल केवल मैसेज, वाइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, फ़ोटो शेयरिंग, वीडियो शेयरिंग और वीडियो देखने के लिए ही करते होंगे।

Contents hide
2 Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023 | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

लेकिन कुछ लोगो ऐसे भी हैं जो अन्य तरीकों से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। किसी ब्रांड के प्रचार प्रसार करते हैं, कुछ लोगो नए नए जानकारी देते हैं और कुछ पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

इस लेख में सोशल मीडिया के जरिए महीने के लाखों रुपया कैसे कमा सकते हैं। यही जानने वाले हैं और बहुत सारे सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते हैं। जैसे : YouTube, Facebook, Instagram, Telegram और Quora आदि

लेकिन इस लेख में केवल इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं यही जानने वाले हैं। अगर आप Instagram यूज करते हैं और पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो बिलकुल सही आर्टिकल पर आए हैं। इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को बिस्तर पूर्वक अंतिम तक पढ़े।

Instagram से पैसे कैसे कमाए इससे पहले आपको इंस्टाग्राम के बारे में जानना बहुत जरूरी है। की इंस्टाग्राम क्या है। और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं। तभी आप Instagram पैसे कमा सकते हैं

Instagram क्या है?

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम हैं। जिसे आप ऑडियो कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, फ़ोटो शेयरिंग, वीडियो शेयरिंग और वीडियो देखने के लिए ज्यादातर यूज किया जाता है। Instagram को वर्ष 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा लंच किया गया था। लंच होने के बाद करीब दो साल में ही बहुत ज्यादा पॉपलर हो गया था उसके बाद ही फेसबुक द्वारा Instagram को खरीद लिया और। अब Instagram और Facebook दोनों एक ही कंपनी META का ही है। अगर Instagram के बारे में ओर डिटेल्स में जानना है तो ये आर्टिकल पढ़े Instagram अकाउंट कैसे बनते हैं।

Instagram पर कितने पैसे मिलते हैं?

पहले Instagram से डायरेक्ट कोई पैसा नहीं मिलता था। इंस्टाग्राम यूज करके थर्ड पार्टी से पैसे कमाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं Instagram भी हाली में मोनेटाइजेशन पॉलिसी लंच कर दिया हैं। जिसे आप इंस्टाग्राम में रील वीडियो बना कर महीने के लाखों रुपया कमा सकते हैं। और इंस्टाग्राम से पैसे बहुत सारे तरीकों से कमा सकते हैं।

Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करें?

अगर आप भी जानना चाहते हैं की Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं और सबसे पहले इंस्टाग्राम को अच्छे से सेटअप करना होगा तभी आप इंस्टाग्राम को पैसे कमाने के लिए यूज कर सकते हैं। तो नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके इंस्टाग्राम को सेटअप कर सकते हैं।

अपने Instagram अकाउंट को Professional Account में बदलें।

अगर आप Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट एक Professional Account होना चाहिए। तभी आप यहां से पैसे कमा सकते हैं। Instagram अकाउंट को Professional Account बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय फॉलो करके आपने Instagram अकाउंट को Professional Account में बदला सकते हैं।

  • Step 1. सबसे पहले Instagram अकाउंट को Login कर लेना है।
  • Step 2. प्रोफाइल के ऑप्शन में जाना है। और Three Line पर क्लिक करें
  • Step 3. अब सेटिंग पर क्लिक करना है उसके बाद अकाउंट पर क्लिक करना हैं
  • Step 4. फिर आपको Switch Account Type के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Step 5. अब आप Professional Account पर क्लिक करके कर लें।

Professional Account से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट की रिचा बहुत ज्यादा मिलता हैं। उसके साथ ही एक डैशबोर्ड मिलता हैं जिसमें आपके वीडियो के डिटेल्स आप उसमें देख सकते हैं।

Instagram से पैसे कमाने का तरीका

अगर आप Instagram से पैसा कमाने चाहते हैं तो Instagram से पैसे कमाने से पहले आपको कुछ बातें जरूर ध्यान में रखना चाहिए तभी आप इंस्टाग्राम से पैसे पैसे कमा सकते हैं।

1# एक नीच (Topic) को चुनें

सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम में कोई एक कैटगरी को चुनना है। ओर एक ही कैटगरी में वीडियो और फोटों को अपलोड करना हैं ताकि एक कैटगरी होने से आपका अकाउंट बहुत जल्दी ग्रो होगा ।

आप कुछ इनमे से एक कैटगरी पर काम कर सकते हैं जैसे :

  • 1. Traveling
  • 2. Beauty
  • 3. Fashion
  • 4. Health and Fitness
  • 5. Lifestyle
  • 6. Business
  • 7. Affiliate Marketing
  • 8. Photography
  • 9. Food & Cooking
  • 10. Memes
  • 11. Animals (pets)
  • 12. Crafts & DIY
  • 13. Gaming Niches
  • 14. Stock market
  • 15. Start-up News
  • 16. Cryptocurrency
  • 17. Astrology​​​​​​​
  • 18. Interior design
  • 19. Finance
  • 20. Education

इसमें से जो भी कैटेगरी में आप अपना रुचि रखते हैं उसमे आप एक कैटेगरी को पकड़ के काम कर सकते हैं। जिससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत तेजी से ग्रो होगा और आपका अकाउंट एक ब्रांड की तरह लगेगा।

2# Orignal कंटेंट को पब्लिश करे

आपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जो भी पोस्ट करें वह अपना खुद का कंटेंट पब्लिश करें। क्योंकि इंस्टाग्राम में यूनिक और ओरिजनल कंटेंट बहुत ज्यादा चलता है। अगर आप कहीं से कॉपी पेस्ट करते हैं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत जल्दी डाउन हो जाता हैं। इसलिए लंबे टाइम तक आगर इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको रेगुलर लंबे समय तक ओरिजनल वीडियो और फोटों डालते रहना हैं। उसके बाद आपको बहुत अच्छा रिजल्ट देखने को मिला सकता है।

3# Tranding Hashtag का इस्तेमाल करें

आप जब भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो Tranding Hastag का जरूर इस्तेमाल करें। Tranding Hastag यूज करने से आपका वीडियो और फ़ोटो जल्दी वायरल होने की संभावना होता है इसलिए आपने वीडियो या फ़ोटो में कम से कम 5 Hastag का जरूर इस्तेमाल करें उसमें 2 Tranding Hashtag होना चाहिए।

4# Cross Promotion करके Followers बढ़ाए

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोवर बढ़ने चाहते हैं तो आपको Cross Promotion करना बहुत जरूरी है। इसमें आपको अपने Niche के According किसी दुसरे के पेज से Cross Promotion करवा सकते है।

मान लीजिये, आपके इंस्टाग्राम अकाउंट Affiliate Marketing से रिलेटेड है तो आप किसी और Affiliate Marketing को एडमिन को कॉन्टैक्ट करें। ऐसे Account खोजे की जितना फॉलोवर आपका हो उतना फॉलोवर लगभग उसका भी हो। ताकि आप उससे बात कर ले की आपका पोस्ट को हम शेयर कर देंगे और मेरा पोस्ट को आप शेयर कर दीजिएगा। इससे होगा की आप दोनों के Cross Promotion भी हो जायेंगे और अकाउंट के फॉलोवर भी बढ़ा जायेंगे।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023 | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के के बारे में सोच रहे हैं तो आपके इंस्टाग्राम में थोड़े फॉलोवर होना बहुत जरूरी है। तभी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं उपर बताए गए तरीकों को फॉलो कर के बहुत आसानी से अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर बढ़ा सकते हैं।

इंस्टाग्राम से आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इस लेख में हम आपको बताएंगे 13 तरीकें से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की सोच रहे हैं इन सारे तरीकों के बारे में आपके लिए जानना बहुत जरूरी है। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इन 13 तरीकें नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।

1# Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए?

इंस्टाग्राम से डायरेक्ट पैसे कमाने के मात्रा एक ही तरीका हैं की इंस्टाग्राम में रील वीडियो बनके पैसे कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम हाली में पैसा देना शुरू कर दिया है जिसका नाम Reels Bouns है। इसमें कुछ क्रिएटर को रील बोनस मिला चुका हैं।

रील बोनस से भी महीने के लाखों रुपया कमा सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम में रील वीडियो रेगुलर अपलोड करते हैं तो आपको रील बोनस इनेबल कर दिया जाता हैं।

ओर इंस्टाग्राम के तरफ से कहा जा रहा की Instagram बहुत जल्द Monetization फीचर लाने वाला है जिसे आप इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइजेशन कर के महीने के लाखों रुपया कमा सकते हैं।

2# Affiliate Marketing के द्वारा इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम अकाउंट से आप Affiliate Marketing करके भी महीने के लाखों रुपया कमा सकते हैं। Affiliate Marketing में हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को सेल करवाते हैं उसके बदले में कुछ कमीशन मिलता है। इसी को Affiliate Marketing कहते हैं।

Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले Affiliate Program ज्वाइन करना होगा। Affiliate Program बहुत सारे कंपनियों के उपलब्ध है। जैसे: Amazon, Filpkart, ClickBank और बहुत सारे कंपनी के Affiliate Program ज्वाइन कर सकते हैं।

आप जिस कंपनी के Affiliate Program ज्वाइन करते है उसके प्रोडक्ट के लिंक को कॉपी कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बायो या स्टोरी में लगा कर सेल करवा सकते हैं। आपके लिंक से जीतने लोग प्रोडक्ट को खरीदेंगे उसके हिसाब से कमीशन आपको मिला जायेगा।

3# किसी के अकाउंट को प्रोमोट करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

आप इंस्टाग्राम में किसी का भी इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रमोट करके भी अच्छे खासे इनकम कर सकते हैं। आपके इंस्टाग्राम में अच्छे खासे फॉलोवर हो जाते हैं तब ही इस तरीकें से पैसे कमा सकते हैं। अच्छे खासे फॉलोवर होने बाद आपने स्टोरी और बायो में लिखा कर बता सकते है की हम पैड प्रमोशन करते हैं।

आपको किसी अकाउंट के प्रमोशन करने के लिए वीडियो बनके या स्टोरी बनके या फिर पोस्ट कर के किस भी अकाउंट को प्रमोशन कर सकते हैं। इसके लिए आप पोस्ट, स्टोरी और वीडियो बनने के लिए इन सभी के लिए अलग अलग चार्ज कर सकते हैं।

4# Brand को Sponsor करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

Instagram से पैसा कमाने के लिए आप किसी Brand के Sponsor ले सकते हैं। इससे बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोवर हो जाते हैं। तब आपको कंपनी के तरफ से खुद Sponsor आते हैं।

इसमें आपको कंपनी के तरफ से जो आपको कहा जाता हैं वैसे ही आपको करना होता हैं। इसके लिए आपको बहुत अच्छे पैसे दिया जाता है। अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फॉलोवर ज्यादा हो जाते हैं तब आप खुद से चार्ज कर सकते हैं इस तरह से बहुत ज्यादा इनकम कर सकते हैं।

5# Photos बैचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो फोटोग्राफर की शौक रखते हैं। और लोग दूर दूर देश विदेश घूमने जाते हैं और अच्छे अच्छे फोटो क्लिक करते हैं। और फोटों एक एक कलेक्शन तैयार करते हैं। उन बेहतरीन फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट में डाला कर पैसे कमा सकते हैं।

इसमें आपको करना होगा की जो भी आपको पास फोटों का बेहतरीन कलेक्शन तैयार किए हैं उन फोटो का आपने अकाउंट के वाटरमार्क लगकर और मोबाइल नंबर लिखकर इंस्टाग्राम में अपलोड करना होता हैं।

इससे देखकर लोगों को लगेगा की आप बहुत अच्छे फोटोग्राफर हैं ओर आपके पास फोटों की बहुत ज्यादा कलेक्शन हैं। लोग अपने कंपनी और अपने ब्रांड के अनुसार फोटो की मांग करेंगे उसके लिए आपको मांगा के अनुसार पैसे भी देंगे इस तरह से आप फोटो बैच कर भी पैसे कमा सकते हैं।

6# URL Shortener के द्वारा इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

URL Shortener भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए बेहतरीन तरीके हैं। बस इसमें आपको कोई भी URL को शॉर्ट करना होता हैं। और उससे इंस्टाग्राम में शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको क्लिक के हिसाब से पैसे मिलते हैं।

बहुत से ऐसे लोग हैं जिसको URL Shortener के बारे में पता नही होगा की URL Shortener क्या है तो यह एक तरह वेबसाइट हैं जो किसी भी URL को शॉर्ट करने का काम करती हैं। और URL Shortener की खासियत यह है की इसमें URL को शॉर्ट करने के साथ साथ URL में Ads प्लेस कर देती है।

इसलिए जब शॉर्ट्स किए गए URL को कहीं शेयर करने के बाद आपके URL पर कोई क्लिक करता है तब उस व्यक्ति को 10 सेकेंड के लिए Ads दिखाई देता हैं। उसके बाद ही URL ओपन होता है। URL Shortener साइट आपको क्लिक के हिसाब से URL में Ads दिखने के पैसे देते हैं जिससे अच्छे खासे इनकम कर सकते हैं।

7# Instagram Account बेंचकर पैसे कमाए

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोवर हैं और इंस्टाग्राम में डाले हुआ फोटो और वीडियो में अच्छे लाइक और कॉमेंट आते हैं जिसमें हर पोस्ट में Engagement हो तो आप आपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच सकते हैं।

इसके लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट एक ही Niches में होना चाहिए। और आपका अकाउंट थोड़ा बहुत पॉपलर होना चाहिए। क्योंकि जब कोई BUY करने के लिए आता है तो यही देखता हैं उसके हिसाब से ही पैसे मिलता हैं।

Instagram अकाउट को ज्यादातर BUY करने वाली कंपनियां और बड़े बड़े ब्रांड होते हैं जो अपना प्रोडक्ट बेचने के खरीदता है और उसके लिए Instagram Account के अच्छे खासे पैसे देते हैं।

8# Instagram Account Manager बनकर पैसे कमाए

अगर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट अच्छी तरह यूज कर लेते हैं तब आप Instagram Account को Manage करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसमें कंपनिया और बड़े बड़े ब्रांड की अकाउंट को Manage करके भी अकाउंट से पैसे कमा सकते हैं।

आप पॉपलर क्रिएटर के लिए भी Manager बन सकते है उसके लिए आपको बड़े बड़े कंपनिया से Sponser लेना होता है। और उसमें कुछ मार्जिन रखा के उस Sponser को पॉपलर क्रिएटर दे सकते हैं। ऐसे एक नही बल्कि बहुत सारे क्रिएटर की अकाउंट को Manage कर सकते हैं।इसके लिए क्रिएटर से महीने के लिए भी कुछ चार्ज कर सकते हैं इस तरह से भी Instagram Account Manager बनकर महीने के लाखों कमा सकते हैं।

9# Refer And Earn करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

Refer And Earn करके भी इंस्टाग्राम अकाउंट से बहुत अच्छे खासे पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको Refer And Earn प्रोग्राम से जुड़ना होता हैं।

इसमें आप किसी ऐप या साइट को रेफर करके बहुत अच्छे खासे पैसा कमा सकते हैं। जिसमें आपको एक रेफर के 1000 रुपया तक मिला सकता हैं इससे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

आप जिस ऐप को रेफर करना चाहते हैं तो बस आप इंस्टाग्राम में वीडियो के माध्यम से स्टोरी लगा के बता सकते हैं इससे जितने लोग आपके रेफर लिंक से ज्वाइन होते हैं उसके हिसाब से पैसे कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए बहुत ही अच्छा तरीका हैं।

10# Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए?

अगर आप इंस्टाग्राम में पॉपलर हो जाते हैं या फिर बहुत अच्छे खासे फॉलोवर हो जाते हैं तब आप किसी भी कंपनियां के Brand Ambassador बनके पैसा कमा सकते हैं।

इसमें बड़े बड़े कंपनियां और ब्रांड आपसे खुद कॉन्टैक्ट करेंगे और आपके साथ 6 महीना या साल या 2 साल के लिए डील करेंगे। उतने समय तक उसे कंपनिया के प्रचार प्रसार करना होता हैं।

जब किसी कंपनियां द्वारा Brand Ambassador बनाया जाता है तब आपको बहुत ज्यादा पैसा दिया जाता है ताकि आपके साथ जितने समय तक उसके अनुसार ही पैसे दिए जाते हैं।

11# अपना कोर्स बेचकर Instagram से पैसे कमाए?

अगर आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोवर हैं तो आप कोर्स बनकर महीने के करोड़ों रुपया कमा सकते हैं। कोर्स बेचकर सबसे ज्यादा पैसा कमाया जा सकता हैं।

आप Instagram में कोर्स बेचने के लिए किसी भी तरह के कोर्स बना सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ एक बार कोर्स बनने में मेहनत कर सकते हैं और उस कोर्स को आप वर्षो तक बेच सकते हैं।

इसमें आप कोर्स बनने के लिए दूसरे फ्रीलांसर मदद से भी कोर्स बनवा सकते हैं। ये आपका एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट होगा। लेकिन कोर्स से कई सालो तक कमाई कर सकते हैं।
आप Instagram से कोर्स बेच के इतना पैसे कमा सकते हैं की आप भी जितना सोचे भी नहीं होंगे।

12# अपनी प्रोडक्ट को बेचकर Instagram से पैसे कैसे कमाए?

अगर आपके पास कोई दुकान है या फिर आपके पास कोई प्रोडक्ट बनते हैं तो आप इंस्टाग्राम से बेच कर भी बहुत सारे पैसा कमाया जा सकत हैं।

आपने इंस्टाग्राम से मध्यम से वीडियो बना कर ओर पोस्ट डाला के अपने किसी प्रोडक्ट के बारे बताना होता हैं और उस प्रोडक्ट के लिंक बायो या स्टोरी में लगा कर प्रोडक्ट बेचवा सकते हैं। इस तरह से आपको बहुत सारे कस्टमर मिल जायेंगे। और इस तरीकें से बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

13# दूसरे Instagram User के साथ वीडियो बनाकर पैसे कमाए

अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे फॉलोअर है तब आप दूसरे Instagram user के साथ वीडियो बनके पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम में पॉपलर हो जाते हैं तब आपके पास दूसरे यूजर आपके पास वीडियो बनने के लिए आएंगे। इसके लिए आप कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं।

ध्यान रहे ऐसे लोगो से ऐसे चार्ज कर सकते हैं जो इंस्टाग्राम पे ग्रो होना चाहते हैं जो आपको कहे की आपके वीडियो बनना चाहते हैं तब आप उससे चार्ज कर सकते हैं। इससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

ऐसा नही करना है की आपके कोई फैन मिले और आपके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहता हो ओर आप उससे डायरेक्ट पैसे चार्ज कर दे। नही तो आपका फैन फॉलोइंग खराब हो सकता हैं।

इन्हें भी पढ़ें :

Instagram Se Paise Kaise Kamaye Video

अगर आप इंस्टाग्राम में रेगुलर काम कर रहे हैं और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने तरीके उपर बताया गया बिस्तर पूर्वक पढ़ा चुके हैं। और इंस्टाग्राम में पैसे कमाने के बारे में ओर तरीकें के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो देखकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की ओर तरीकें को सीखा सकते हैं।

FAQs –

इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं?

अगर आपके इंस्टाग्राम अच्छे खासे फॉलोवर हैं तो आप रेगुलर इंस्टाग्राम पर कंटेंट अपलोड करते हैं तब आपको Reels Bouns मिल सकता हैं। Reel बोनस में आपको अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं

Instagram Reels क्या है?

Instagram Reels एक इंस्टाग्राम Shorts Video बोल सकते हैं जो किसी व्यक्ति 15 सेकेंड से लेकर 60 सेकेंड तक के वीडियो को बहुत आसानी से बना सकते हैं और बैकग्राउंड म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं इससे आप मोबाइल में स्कोरोल करके देख सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम में लाइक के कोई भी पैसा नही मिलता हैं लेकिन इंस्टाग्राम से कई तरह से पैसे कमा सकते हैं

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

Instagram पर फॉलोअर बढ़ाने का कोई तरीका नहीं है। यदि किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से फॉलोअर बढ़ते हैं तो ओ किसी काम नही हैं ओर डेड फॉलोअर होते हैं।

अगर आप इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको रेगुलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट करना , वीडियो डालना और स्टोरी लगा करके डेली एक्टिव्ड रह के भी आपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर सबसे फेमस कौन है?

इंस्टाग्राम पर भारत में सबसे फेमस विराट कोहली है जो की इंस्टाग्राम पर 229 मिलियन फॉलोअर्स हैं। विराट कोहली इंस्टाग्राम पर बहुत ही एक्टिव रहते हैं इसलिए इंस्टाग्राम में विराट कोहली बहुत फेमस हैं।

Conclusion ( निष्कर्ष )

इस लेख में आपको बहुत ही आसान भाषा में बताया गया है कि आप अपने Instagram Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। इसमें इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए 13 तरीकें बताया गया। हम आशा करते हैं की इस लेख को पढ़ा कर अच्छा लगा होगा। इस लेख को पढ़ा कर थोड़ा भी मदद मिला हो तो आपने दोस्तों के पास इस आर्टिकल को शेयर कर दें।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इसके बारे में आपके मन में कोई सवाल है तो कॉमेंट करके जरूर बताए जिसे आपको जरूर मदद करने की कोशिश करेंगे। अगर अपनी तरफ से कोई सुझाव देना चाहते हैं कॉमेंट कर के जरूर बताया।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Nitesh Ram (Author) मैं एक Full-Time Blogger और TECH KI GYAN के संथापक हूँ। TECH KI GYAN ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो घर बैठे इस इंटरनेट युग में Technology से रिलेटेड जानकारी पाना चाहते हैं। जैसे : Technology, Make Money, Banking, Social Media, Tips & Tricks etc. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में Paid Quality जैसी जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment